ACB EOW Joint Action Breaking

Deputy CM Vijay Sharma said - allegations of irregularities will be investigated
Raipur

Deputy CM विजय शर्मा बोले- अनियमितताओं के लगे आरोपों की होगी जांच

रायपुर, 4 जनवरी। Deputy CM : छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने पीएससी घोटाले की जांच सीबीआई को सौंपे जाने के आदेश के संबंध में कहा है कि जहां पर भी इस तरह की अनियमितताओं के आरोप लगे हैं, उन सबकी जांच होगी। यह तय है कि जहां-जहां इस तरह के आरोप लगे हैं, युवाओं में असंतोष है, नौजवानों के साथ अन्याय हुआ है, उन सभी बिंदुओं को जांच के दायरे में लिया जाएगा। Deputy CM विजय शर्मा ने कहा कि प्रदेश में कानून का राज कायम किया जाएगा। अपराधों पर नियंत्रण के लिए भाजपा सरकार पूरी ताकत से काम करेगी। इसके लिए पुलिसिंग को भी दुरुस्त किया जाएगा। अंतरराज्यीय अपराधियों व तस्कर गिरोह पर अंकुश लगाने, नशा और उसके काले कारोबार के लिए प्रदेश सरकार एक अलग सेल बनाकर काम करेगी, जो इस काम को पूरी दक्षता से देखेगा। सीमावर्ती इलाकों से भी इस तरह की तस्करी होती है। प्रदेश सरकार की कोशिश होगी कि इस कारोबार में लगी पूरी चेन को ही नेस्त-ओ-नाबूद करें। सख्ती से कार्रवाई की जाए, जड़-मूल से ही इसे खत्म कर दिया जाए। Deputy CM विजय शर्मा ने कहा कि अपराध और नक्सली हिंसा पर लगाम लगाने के लिए अधिकारियों से कहा गया है कि विभिन्न अस्पतालों में लैंडमैन विस्फोट से पीड़ित जवानों से मिलकर जो दर्द देखा है, वह दर्द शारीरिक के साथ-साथ परिवार के लिए भी बड़ा दर्द है। इस दर्द का हिसाब तो लेना होगा। यूं ही इसे नहीं छोड़ा जा सकता। दर्द का हिसाब लिया जाएगा। नशा है, जिसके कारण अपराध होते हैं। पुलिस और ज्यादा ताकत से काम करेगी। उपमुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार पुलिस के आधुनिकीकरण और सुरक्षा के लिए प्रयासों को गति देगी। अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुरक्षा और आधुनिकीकरण के लिहाज से काम करेंगे।

Big Political News: Sensational allegations...! MLA cornered his own party...said- Leaders are thirsty for blood...know for whom he said...?
Uncategorised

Big Political News : सनसनीखेज आरोप…! MLA ने अपने ही पार्टी को घेरा…बोले- नेता खून के प्यासे हैं…जानिए किसके लिए कहा…?

कोलकाता, 04 जनवरी। Big Political News : पश्चिम बंगाल में टीएमसी विधायक और प्रसिद्ध लेखक मनोजरंजन ब्यापारी ने हुगली के बालागढ़ में अपनी ही पार्टी के स्थानीय नेता पर भ्रष्टाचार और आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाया है। ब्यापारी ने अपनी सुरक्षा को लेकर भी चिंता जताई और सरकार से सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। बालागढ़ से पहली बार विधायक बने ब्यापारी ने हुगली जिले में अपने विधानसभा क्षेत्र में हो रहे भ्रष्टाचार और आपराधिक गतिविधियों की आलोचना की। उन्होंने कहा कि वह अपनी पार्टी के ही सहयोगियों की धमकी की वजह से क्षेत्र का दौरा नहीं कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि स्थानीय नेताओं ने इसका विरोध करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी है। उन्होंने कहा, “मैं यह सोचकर टीएमसी में शामिल हुआ था कि मुझे जनता के लिए काम करने के लिए एक मंच मिलेगा, लेकिन बालागढ़ में कुछ स्थानीय टीएमसी नेता अपराध और भ्रष्टाचार का शो चला रहे हैं। जब मैंने इसका विरोध किया तो उन्होंने धमकी दी कि मुझे मार दिया जाएगा।”टीएमसी विधायक ने कहा कि उन्होंने पार्टी नेतृत्व को इसके बारे में जानकारी दे दी है और अपने क्षेत्र में दौरा करने के लिए उचित सुरक्षा भी मांगी है। हालांकि उन्होंने कहा कि नेतृत्व ने इस पर कोई एक्शन नहीं लिया है। अगर सुरक्षा नहीं मिली तो हो सकती है हत्या : ब्यापारी ब्यापारी ने कहा, “मैं अपने क्षेत्र का दौरा करने में असमर्थ हूं क्योंकि अगर मुझे उचित सुरक्षा नहीं मिली तो मेरी हत्या हो सकती है। मैंने पार्टी नेतृत्व को सूचित किया, लेकिन उन्होंने कोई एक्शन नहीं लिया है। अभी टीएमसी नेता एक-दूसरे के खून के प्यासे हैं।” वहीं मनोरंजन ब्यापारी को टीएमसी नेतृत्व ने इस मामले में मीडिया से चर्चा करने से परहेज करने का भी निर्देश दिया है। ममता सरकार में मंत्री और कोलकाता मेयर फिरहाद हकीम ने जोर देकर कहा, अगर उन्हें कुछ कहना है तो वह पार्टी के भीतर बोल सकते हैं। उन्हें इस मुद्दे पर मीडिया (Big Political News) से बात नहीं करनी चाहिए।

Shivraj Singh Chauhan: 'Mama's house' will always be open for you...! Former CM's open invitation on 'X'
Uncategorised

Shivraj Singh Chauhan : ‘मामा का घर’ सदैव आपके लिए खुले रहेंगे…! पूर्व CM का ‘X’ पर खुला निमंत्रण

भोपाल, 03 जनवरी। Shivraj Singh Chauhan : पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया पर लिखा कि ”मेरे प्यारे बहनों-भाइयों और भांजे-भांजियों, आप सबसे मेरा रिश्ता प्रेम, विश्वास और अपनत्व का है। पता बदल गया है, लेकिन ‘मामा का घर’ तो मामा का घर है। आपसे भैया और मामा की तरह ही जुड़ा रहूंगा। मेरे घर के दरवाजे सदैव आपके लिए खुले रहेंगे। आपको जब भी मेरी याद आये या मेरी जरूरत हो, नि:संकोच घर पधारिये आखिर यह आपके मामा और भैया का घर जो है।” मालूम हो कि पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को प्रदेशवासी प्यार से मामा कहते हैं। इसी वजह से उन्होंने अपने घर का नाम मामा का घर रखा है। अब पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने नए घर का नाम ‘मामा का घर’ रख दिया है। भोपाल में उनके घर का तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। उनके घर के ऊपर एक बोर्ड लगा हुआ है, जिस पर लिखा है मामा का घर। गौरतलब है कि, मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार (27 दिसंबर) को सीएम हाउस खाली कर दिया था। पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान अपने नए बंगले में शिफ्ट हो चुके हैं। शिवराज सिंह चौहान लिंक रोड पर 74 बंगला स्थित बी 8-बंगले में शिफ्ट हो गए हैं। पत्नी साधना सिंह चौहान ने पति शिवराज सिंह चौहान को मंगल तिलक कर गुलदस्ता भेंट कर के गृह प्रवेश कराया था। शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश में ‘मामा’ के नाम से फेमस हैं। बता दें कि शिवराज सिंह चौहान भले ही राज्य के पूर्व सीएम हैं लेकिन लोगों से मिलना-जुलना, उनकी समस्याओं को समाधान के लिए सामने लाने का सिलसिला जारी है। Shivraj Singh Chauhan सरकार की लाडली बहना योजना मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में गेंच चेंजर साबित हुई थी।

Lee Jae-Myung: The head of the opposition party was talking to the journalists...suddenly 'attacked' him on the neck with a knife...watch what happened next
Uncategorised

Lee Jae-Myung : विपक्षी पार्टी के प्रमुख पत्रकारों से कर रहे थे बात…अचानक चाकू से गर्दन पर किया ‘प्रहार’…देखिये आगे क्या हुआ

दक्षिण कोरिया, 02 जनवरी। Lee Jae-Myung : दक्षिण कोरिया के मुख्य विपक्षी नेता ली जे-म्युंग पर बुसान दौरे के वक्त एक अज्ञात हमलावर ने उन पर चाकू से वार कर दिया है। हमले में घायल हुए ली जे-म्युंग को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। गर्दन पर किया वार समाचार एजेंसी Yonhap ने बताया कि दक्षिण कोरिया के मुख्य विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रमुख ली जे-म्युंग पत्रकारों से बातचीत करते हुए कुछ सवालों के जवाब दे रहे थे, तभी एक हमलावर ने ली पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में उनकी गर्दन के बाईं ओर चोट लगी है। आरोपी गिरफ्तार एजेंसी के अनुसार, विपक्षी नेता ली जे-म्युंग पर हमला करने वाले आरोपी को घटनास्थल से गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, अभी ली जे-म्युंग को लगी चोट के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर में देखा जा सकता है कि वह अपनी आंखें बंद कर फर्श पर लेट हुए हैं, जबकि उनके इर्द-गिर्द अधिकारियों की भीड़ खड़ी है और उनकी गर्दन पर एक कपड़ा भी रखा हुआ है। बता दें कि ली ने इससे पहले बुसान के गाडेओक द्वीप पर एक निर्माणाधीन नए हवाई अड्डे की साइट का दौरा किया था। ली जे-म्युंग दक्षिण कोरिया के मुख्य विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रमुख (Lee Jae-Myung) हैं।

CM Vishnu Dev Says: Daughters and sisters will be safe...! CM's first statement after division of departments...listen to VIDEO
Raipur

CM Vishnudev Say : बेटियां-बहनें सुरक्षित रहेंगी…! विभाग बंटवारे के बाद CM का पहला बयान…सुने VIDEO

रायपुर, 29 दिसंबर। CM Vishnudev Say : बहुप्रतीक्षित सीएम विष्णुदेव साय की कैबिनेट में मंत्रियों के विभागों का बंटवारा शुक्रवार देर शाम हो गया है। जिसमें दोनों डिप्टी सीएम समेत सभी मंत्रियों के विभाग शामिल है। इस बंटवारे के बाद सीएम साय ने मीडिया के सामने अपना पहला बयान दिया। सीएम विष्णुदेव साय ने सबसे पहले दोनों डिप्टी सीएम समेत सभी 9 मंत्रियों को बधाई और शुभकामनाएं दीं। इसके बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि जिन लोगों को विभाग की जिम्मेदारी दी गई है, वे समर्पण भाव से काम करेंगे। सुशासन, कानून व्यवस्था ठीक रहेगी, बेटियां-बहनें सुरक्षित रहेंगी। ज्ञात हो कि केबिनेट मंत्रियों के विभागों की फाइल दिल्ली से मंत्रियों का विभाग फायनल होकर मुख्यमंत्री के पास लिस्ट आ गई थी। मगर राज्यपाल के छत्तीसगढ़ से बाहर होने की वजह से उसे राजभवन नहीं भेजा जा सका। आज जैसे ही राज्यपाल को लिफाफा मिला, उन्होंने दस्तखत कर नोटिफिकेशन के लिए जीएडी को भेज दिया। छत्तीसगढ़ मंत्री-परिषद के बीच विभागों का बंटवारा मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय- सामान्य प्रशासन, खनिज साधन, ऊर्जा, जनसंपर्क, वाणिज्यिक कर (आबकारी), परिवहन एवं अन्य विभाग (जो किसी मंत्री को आबंटित नहीं हुआ हो)। उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव- लोक निर्माण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, विधि और विधायी कार्य एवं नगरीय प्रशासन विभाग। उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा- गृह एवं जेल, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार, विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग। मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल- स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, संसदीय कार्य, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व, पर्यटन एवं सांस्कृति विभाग। मंत्री श्री राम विचार नेताम- आदिम जाति विकास, अनुसूचित जाति विकास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास, कृषि विकास एवं किसान कल्याण विभाग। मंत्री श्री दयाल दास बघेल- खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग। मंत्री श्री केदार कश्यप- वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, कौशल विकास एवं सहकारिता विभाग। मंत्री श्री लखनलाल देवांगन- वाणिज्य और उद्योग एवं श्रम विभाग। मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल- लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, बीस सूत्रीय कार्यान्वयन विभाग। मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी- वित्त, वाणिज्यिक कर, आवास एवं पर्यावरण, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग। मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े- महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण विभाग। मंत्री श्री टंक राम वर्मा- खेलकूद एवं युवा कल्याण, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन (CM Vishnudev Say) विभाग।

Kawardha Flag Case: Mohd Akbar surrounded with evidence...! Muslims were kind in giving grants...Hindus were involved in the action...see who got kheer and who got sticks respectively
Raipur

Kawardha Flag Case : मो अकबर को सबूत के साथ घेरा…! अनुदान देने में मुसलमानों पर मेहरबान…कार्रवाई में हिंदुओं की शामत…देखिये क्रमश: किसे मिली खीर और किसे डंडे

रायपुर, 29 दिसंबर। Kawardha Flag Case : कवर्धा में दो साल पहले हुए झंडा कांड की गूंज एक बार फिर सुनाई दी। राष्ट्रवादी जन विचार मंच के कैलाश चंद्रवंशी ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर पूर्ववर्ती सरकार में मंत्री रहे मो. अकबर को सबूतों के साथ घेरा। मोहम्मद अकबर पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने पूर्व मंत्री अकबर के बयान को लेकर कहा है कि शमशान की जमीन पर शो रूम बनना, गौठान की जमीन पर मुसलमानो का कब्जा और उनके द्वारा मुसलमानों को ही ज्यादा से ज्यादा अनुदान देना क्या दर्शाता है। माहौल बिगाड़ने का आरोप कवर्धा झंडा कांड में जेल गए कवर्धा राष्ट्रवादी जनविचार संघ से जुड़े कैलाश चन्द्रवंशी शनिवार को मीडिया से रूबरू हुए।उन्होंने कवर्धा में बाहर से आए घुसपैठिए पर माहौल बिगाड़ने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कवर्धा में मुस्लिम समुदाय के बाहर से आए व्यक्तियों का नाम वोटर लिस्ट में जोड़ा गया है। कवर्धा बुगरी रोड के अटल आवास में दर्जनों की संख्या में बाहर से आए लोगों ने कब्ज़ा किया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। चंद्रवंशी ने आरोप लगाया कि बाहर से आए दर्जनों लोगों का 2-3 साल में ही राशन कार्ड दे दिया गया है। जनपद पंचायत, श्मशान घाट की जमीन, कई शासकीय जमीनों पर पिछले 3 सालों में कब्ज़ा हुआ। आदिवासी महिला के साथ मारपीट लिया, लेकिन थाने में कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके साथ बेरला के चिल्फी में गोठान के जमीन पर मस्जिद बनाने का आरोप लगाया। अधिकांश मुस्लिम समुदाय को दिया स्वेच्छानुदान कैलाश चंद्रवंशी ने कहा कि पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर ने मार्च 2022 में 286 लोगों को स्वेच्छा अनुदान दिया, जिसमें रायपुर स्थित मोदहापारा के मुस्लिम समुदाय के लोग भी शामिल थे। उन्होंने अपने कृत्य के लिए पूर्व मंत्री मोहम्मद अक़बर को जनता से माफी मांगने को कहा। चंद्रवंशी ने कहा कि, ग्राम पंचायत बचेडी, वि.ख. स. लोहारा के मतदाता सूची में अज्ञात बाहरी लोगो का नाम मोहम्मद जहीर, रसीद चौहान, हाजीबुल्ला खान, तय्यब खान, अब्दुल सलाम के नामो को ग्राम पंचायत एवं बीएलओ के प्रस्ताव के बगैर मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन में जोड़ा गया है। उपरोक्त सभी ग्राम पंचायत के निवासी नहीं है, न ही इन्हें गांव में देखा गया। ग्राम पंचायत मे प्रस्ताव पास कर उपरोक्त नामो की जांच की ( Kawardha Flag Case) मांग की है। देखिये कॉपी

Vijayakanth Demise: Big news…! DMDK founder Vijaykant dies of Corona
Uncategorised

Vijayakanth Demise : बड़ी खबर…! DMDK संस्थापक विजयकांत का कोरोना से निधन

चेन्नई, 28 दिसंबर। Vijayakanth Demise : देशभर में कोरोना के मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है। इस बीच तमिलनाडु की राजनीति में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है। DMDK (देसिया मुरपोक्कू द्रविड़ कड़गम) संस्थापक विजयकांत का कोरोना से निधन हो गया है। तमिलनाडु विधानसभा में विपक्ष के पूर्व नेता विजयकांत को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था और वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था। PM मोदी ने जताया दुख विजयकांत के निधन पर पीएम मोदी ने भी दुख जताया। पीएम ने कहा, विजयकांत जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ। तमिल फिल्म जगत के दिग्गज कलाकार के करिश्माई प्रदर्शन ने लाखों लोगों का दिल जीता था। एक राजनीतिक नेता के रूप में, वो लोगों की सेवा के लिए गहराई से प्रतिबद्ध थे, जिसने तमिलनाडु के राजनीतिक परिदृश्य पर एक स्थायी प्रभाव छोड़ा। उनका निधन एक खालीपन छोड़ गया है जिसे भरना मुश्किल होगा। वह एक घनिष्ठ मित्र थे और मैं वर्षों से उनके साथ अपनी बातचीत को याद करता हूं। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार, प्रशंसकों और असंख्य अनुयायियों के साथ हैं। विजयकांत जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ। तमिल फिल्म जगत के दिग्गज कलाकार के करिश्माई प्रदर्शन ने लाखों लोगों का दिल जीता था। एक राजनीतिक नेता के रूप में, वो लोगों की सेवा के लिए गहराई से प्रतिबद्ध थे, जिसने तमिलनाडु के राजनीतिक परिदृश्य पर एक स्थायी प्रभाव छोड़ा। उनका निधन एक खालीपन छोड़ गया है जिसे भरना मुश्किल होगा। वह एक घनिष्ठ मित्र थे और मैं वर्षों से उनके साथ अपनी बातचीत को याद करता हूं। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार, प्रशंसकों और असंख्य अनुयायियों के साथ हैं। वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था DMDK ने एक्स पर अपने आधिकारिक हैंडल पर एक पोस्ट के माध्यम से इसकी जानकारी दी थी।इससे पहले, नवंबर में तबीयत बिगड़ने पर विजयकांत को चेन्नई के एमआईओटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। खांसी और गले में दर्द के कारण वह 14 दिनों तक डॉक्टरों की निगरानी में रहे। देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले देशभर में कोरोना ( Vijayakanth Demise) के मामले बढ़ रहे हैं। देश में कोरोना के एक्टिव केस भी अब बढ़कर 4 हजार से ज्यादा हो गए हैं। बीते दिन कोरोना के 529 मामले सामने आए, जिससे सक्रिय मामले अब 4093 हो गए हैं। गोवा में कोरोना के नए वेरिएंट JN.1 के केस सबसे ज्यादा पाए गए हैं, वहीं दिल्ली में भी इस वेरिएंट ने दस्तक दे दी है।

Big Decision: The state government has taken a big decision...! Appointments of corporation boards cancelled...see order
Uncategorised

BJP MLA Angry : MLA ने अपनी सरकार पर लगाए गंभीर आरोप… सख्त लहजे में दी चेतावनी- मुझे पार्टी से निकाला गया तो…?

नई दिल्ली, 28 दिसंबर। BJP MLA Angry : कर्नाटक में भाजपा विधायक बसनगौड़ा पाटिल यत्नाल बगावती रुख अख्तियार कर लिया है। राज्य की विजयपुर सीट से विधायक यत्नाल ने अपनी ही पार्टी के चेतावनी दी है और कहा कि, अगर उन्हें पार्टी से निकाला गया तो वह उन लोगों के नाम सामने लाएंगे जिन्होंने पैसा लूटा और कई प्रॉपर्टियां बना लीं। बीएस येदियुरप्पा सरकार के दौरान 40 हजार करोड़ रुपए का गबन किया गया है। उन लोगों ने प्रत्येक कोरोना मरीज के लिए 8 से 10 लाख रुपए का बिल बनाया।” अपनी सरकार पर लगाए ये आरोप पाटिल ने आगे बताया कि उस वक्त हमारी सरकार थी, लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि सत्ता में किसकी सरकार थी।चोर तो चोर हैं। पाटिल ने ये भी आरोप लगाए कि येदियुरप्पा सरकार ने कोरोना महामारी के वक्त 45 रुपए के मास्क के दाम 485 रुपए रखे थे। पाटिल ने कहा, “बेंगलुरु में 10 हजार बेड्स की व्यवस्था की गई थी। इसके लिए किराए पर 10 हजार बेड मंगाए गए थे। मुझे जब कोरोना हुआ था तो मणिपाल अस्पताल ने पांच लाख 80 हजार रुपए मांगे थे। गरीब आदमी इतने पैसे कहां से लाएगा।” सीएम सिद्धारमैया ने भी दी प्रतिक्रिया बीजेपी विधायक के इन आरोपों के बाद कर्नाटक सीएम सिद्धारमैया की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। उन्होंने कहा, ”बीजेपी विधायक के इन आरोपों ने हमारे पहले के सबूतों को और पुख्ता कर दिया है।” उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ‘40% कमीशन सरकार’ थी।” ‘अगर हम यतनाल के आरोप पर विचार करें तो ऐसा लगता है कि भ्रष्टाचार हमारे अनुमान से 10 गुना बड़ा है। भाजपा के मंत्रियों का समूह जो हमारे आरोप पर चिल्लाते (BJP MLA Angry) हुए सदन से बाहर आए थे वे अब कहां छिपे हुए हैं?” 

BIG Road Accident: Big news...! Uncontrolled car collides with boundary wall...Death of Deputy Sarpanch and Patwari husband on the spot VIDEO
Uncategorised

BJP Leader Breaking : बड़ी खबर…! BJP के इस कद्दावर नेता को राष्ट्रीय मंत्री पद से हटाया…Letter में बताया कारण देखें

नई दिल्ली, 27 दिसंबर। BJP Leader Breaking : पश्चिम बंगाल में बीजेपी नेता अनुपम हाजरा को राष्ट्रीय मंत्री पद से हटा दिया गया है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देश पर हाजरा के खिलाफ ये एक्शन लिया गया है। ऐसा माना जा रहा है कि हाल ही में अनुपम हाजरा ने जो पार्टी विरोधी बयान दिए थे, उसी की वजह से ये कार्रवाई हुई है। हाजरा पर एक्शन तब लिया गया, जब गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा कोलकाता दौरे पर थे। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने नोटिस जारी करते हुए लिखा, “भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के निर्देशानुसार अनुपम हाजरा को राष्ट्रीय मंत्री पद से पदमुक्त किया जाता है। ये सूचना तत्काल प्रभाव से लागू होगी।” अनुपम हाजरा ने किया था ये पोस्ट भाजपा के राष्ट्रीय सचिव अनुपम हाजरा ने एक बार फिर अपनी ही पार्टी के नेताओं के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने इंटरनेट मीडिया पर एक पोस्ट लिखा है जिसमें दावा किया है कि भाजपा में जिन लोगों को जिले में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, मंडल सभापति जैसे पद मिल जाते हैं वे नेता जमीनी स्तर पर जुड़े सामान्य कार्यकर्ताओं को महत्व नहीं देते। यहां तक कि सहज तरीके से ना मिलते हैं और ना ही सीधे मुंह बात करते हैं। जबकि यही नेता जब पद से हटा दिए जाते हैं तो मीठी मीठी बातें करने वाले नेता के तौर पर खुद को साबित करने की कोशिश करते हैं। हालांकि उन्होंने साथ ही यह भी स्पष्ट किया था कि यह उनका निजी अनुभव है। बाकी लोग भी ऐसा महसूस कर सकते हैं या नहीं भी कर सकते हैं। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पर भी की थी टिप्पणी राजनीतिक नेताओं को निर्देश रहते हैं कि अगर पार्टी के खिलाफ कुछ बोलना है तो पार्टी फोरम में ही बात रखी जाए। इंटरनेट, मीडिया अथवा सार्वजनिक तौर पर कुछ कहने पर समस्या के समाधान के बजाय विपक्ष को बेवजह सवाल खड़ा करने का मौका मिलता है। बावजूद इसके अनुपम हाजरा इसके पहले भी लगातार सार्वजनिक मंच पर इस तरह की बयानबाजी करते रहे हैं। इसके पहले उन्होंने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के खिलाफ भी इसी तरह से मोर्चा खोला था। 2014 में टीएमसी से बने थे सांसद अनुपम हाजरा (BJP Leader Breaking) 2014 के लोकसभा चुनाव में TMC की टिकट पर लड़े थे और बोलपुर सीट से सांसद चुने गए थे। हालांकि 2019 चुनाव से पहले उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया था। बीजेपी ने अनुपम हाजरा को पश्चिम बंगाल के अनुसूचित जाति के युवा चेहरे के रूप में प्रोजेक्ट किया था, इसके बाद उन्हें पहली बार साल 2020 में पार्टी का राष्ट्रीय मंत्री भी बनाया गया। इस दौरान उन्हें बिहार में सह-प्रभारी भी जिम्मेदारी भी मिली। साल 2023 में भी उन्हें यही जिम्मेदारी दी गई, लेकिन पार्टी विरोधी बयानों की वजह वो बीजेपी आलाकमान के निशाने पर आ गए और अब उन पर एक्शन लिया गया है।

BJP MLA: This MLA had tremendous influence in choosing bungalow in both BJP and Congress governments...! Here's who it is
Raipur

BJP MLA : बंगला चुनने में इस MLA का बीजेपी और कांग्रेस दोनों सरकारों में था जबरदस्त दबदबा…! यहां देखें वो कौन है

रायपुर, 27 दिसंबर। BJP MLA : छत्तीसगढ़ में बीजेपी सरकार बनते ही मंत्रियों और उनके बंगलों की चर्चा शुरू हो गई है। हालांकि अभी तक राज्य में कैबिनेट में नाम तय नहीं हुआ है, लेकिन उससे पहले अंदरखाने इस बात पर जोरों से चर्चा चल रही है कि कौन मंत्री किस बंगले में रहेगा। इन चर्चाओं में एक और बात हो रही है वो ये कि कौन-कौन से बंगले पनौती है। वो बंगले जिनमें रहने पर विधायक या मंत्री दोबार चुनाव नहीं जीत पाते हैं। इन चर्चाओं में एक और बात हो रही है कि विधायकों को कौन सा बंगला ज्यादा पसंद है और कौन सा बंगला पनौती है। 25 वर्षों से एक ही बंगले में रहने वाले पहले MLA अगर मंत्रियों की पसंद की बात करें तो सबसे पहला नाम जेहन में आता है वह है बीजेपी के कद्दावर मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का, क्योंकि वे लगातार 20 साल से एक ही बंगले में रह रहे हैं। पंद्रह साल तक वह मंत्री रहे तब भी शंकर नगर का बंगला वही था फिर साल 2018 में भाजपा की सत्ता जाने के बाद भी कांग्रेस सरकार ने बृजमोहन से उस बंगले को खाली नहीं करवाया। बृजमोहन छत्तीसगढ़ में पहले नेता है जो विधायक रहते हुए किसी एक बंगले में इतने लंबे समय तक रहेंगे। अब 2023 का चुनाव जीतने के बाद यह भी साफ हो गया है कि अग्रवाल 25 साल तक एक ही बंगले में रहने वाले पहले नेता होंगे। वहीं दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ का सागौन बंगला। यह वो बंगला है जहां छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी रहते थे। अजीत जब पूर्व सीएम हुए तब वो सागौन बंगले में आए फिर कभी उनके बेटे विधायक थे तब भी वहीं रहे फिर उनकी तब भी और कई बार वे खुद भी विधायक रहने के बाद एक ही बंगले में रहे। परिवार में हर बार कोई सदस्य विधायक रहता था लेकिन साल 2023 में कोई चुनाव नहीं जीता है ऐसे में सागौन बंगले की भी चर्चा खूब चल रही है। इन बंगलों को लेकर अफवाहों का बाजार है गर्म इन अफवाहों के साथ ही छत्तीसगढ़ में कुछ मंत्री के बंगलों के टोटके की खूब हवा है। माना जाता है की जो इन बंगलों में रहता है वह चुनाव में दोबोरा वापसी नहीं करता है। जिन बंगले की यह चर्चा है उनमें पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर, पूर्व मंत्री रविंद्र चौबे, पूर्व मंत्री गुरू रूद्र का। अफवाह है कि यह मंत्री भी जिन बंगले में रहते थे वहां भाजपा के पहले भी हारे फिर बाद में जीते ऐसे विधायक और मंत्री थे। जिसमें पूर्व मंत्री ननकीराम कंवर जहां बाद में रूद्र गुरू रहे वो चुनाव हार गए। शंकर नगर के बंगले में पूर्व मंत्री राम विचार नेताम रहते थे जहां बाद में मोहम्मद अकबर थे वो भी चुानव हार गए। इसी तरह पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल जहां साल 2018 में रविंद्र चौबे रहते थे वो भी साल 2023 का चुनाव (BJP MLA) हारे।