ACB EOW Joint Action Breaking

Election Victory: Congress lost but could not break the CM's fort...! BJP could not win even a single seat in this district
Uncategorised

Election Victory : कांग्रेस हारी लेकिन CM का किला नहीं भेद पाई…! इस जिले में एक भी सीट नहीं जीत पाई BJP

भोपाल, 7 दिसंबर। Election Victory : मध्य प्रदेश का छिंदवाड़ा जिला, ऐसा जिला है जहां 2023 विधानसभा चुनाव में BJP एक बार फिर एक भी सीट पर फतह हासिल नहीं कर पाई। इस बीच CM शिवराज सिंह चौहान ने इसी जिले से मिशन 29 का आरंभ कर दिया है।बुधवार को शिवराज सिंह ने छिंदवाड़ा में लोकसभा की सभी सीटों को जितने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि भले ही विधानसभा चुनाव में BJP यहां न जीत पाई लेकिन लोकसभा चुनाव में BJP 29 सीट जीतेगी। कमलनाथ के गढ़ में बीजेपी की करारी हार बता दें कि आज यानी रविवार (3 दिसंबर) को पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के बाद आज मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना के विधानसभा चुनाव की मतगणना की गई। वहीं सुबह से शुरू हुई मतगणना के दौरान मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान में बेहतर प्रदर्शन कर रही बीजेपी अब तीन राज्यों में भारी मतों से जीत हासिल कर चुकी है। इन सभी तीन राज्यों में बीजेपी के सिर जीत का सेहरा सज चुका है, तो वहीं छिंदवाड़ा विधानसभा सीट, अमरवाड़ा, परासिया, जुन्नारदेव, सौसर, पांढुर्णा और चौरई सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों ने जीत का झंडा फहराया है। मिशन 29 का आरंभ CM शिवराज सिंह चौहान ने सभा को संबोधित करते हुए कहा- हम यहां जीत नहीं पाए लेकिन यहां के कार्यकर्ताओं ने कमलनाथ को यहां बांध दिया था। यहां हम सातों विधानसभा सीटें हारे इसलिए मैं आज यहां इस संकल्प के साथ आया हूं कि लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश की 29 सीटें भाजपा जीतेगी। छिंदवाड़ा से हमने मिशन 29 की शुरुआत की है। मैं चेन की सांस नहीं लूंगा, मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है। बहनों को लखपति बनाना है जनता, कार्यकर्ताओं से आह्वान कर रहा हूं, अब अभियान होगा लखपति बहनों का। मिशन है मेरा, लखपति बहना मतलब, सालाना 1 लाख रुपए से ज्यादा। स्व सहायता समूह से जोड़कर बहनाओं को लखपाति बनाएंगे, फीस का इंतजाम हम करेंगे, बच्चे पढ़ते रहे, 27 रुपए क्विंटल अनाज, आई लव यू भांजे। एक परिवार एक रोजगार CM शिवराज ने आगे कहा- मोदी है तो मुमकिन है. कश्मीर से 370 हट गए। अब पथराव नहीं होता। 2014 से पहले देश का नाम, सम्मान नहीं होता था, लेकिन मोदी के बाद सभी तरफ जय-जयकार हो रही है। डबल इंजन की गरीब कल्याण की योजनाएं, लाड़ली बहनों की जीत है। सातों उम्मीदवारों के साथ भाजपा खड़ी है। मैं भी खड़ा हूं। छिंदवाड़ा की जनता को विकास की गारंटी देता हूं। आज ये भाई आपको वचन देने आया है। छिंदवाड़ा के कार्यकर्ताओं के कारण कमलनाथ जी को छिंदवाड़ा में घेरकर रखा। मैं फॉर्म भरने के बाद बुधनी नहीं गया, फिर भी जनता ने मुझे 1 लाख वोट से जिताया, आपने उन्हें बांध दिया। ये जीत छिंदवाड़ा (Election Victory) के कार्यकर्ताओं को समर्पित करने आया हूं। हम सब मिलकर छिंदवाड़ा की जनता की सेवा करेंगे। छिंदवाड़ा के माध्यम से वादा करता हूं जब तक सांस चलेगी आपकी सेवा में लगा रहूंगा। मप्र मेरा मंदिर, जनता मेरी भगवान है। भांजे-भांजियों से किया गया प्रत्येक वचन पूरा किया जाएगा। प्रत्येक परिवार- एक रोजगार, हम एक-एक वादा निभाएंगे। हर संकल्प पूरे किए जाएंगे। भाजपा की सरकार हर वचन को पूरा करेगी।

CG Election Result: Who is the next leader of opposition of Chhattisgarh...? Congress has a challenge...14 out of 35 MLAs won for the first time...Discussion on these names including Bhupesh Baghel...see list
Raipur

CG Election Result : छत्तीसगढ़ का अगला नेता प्रतिपक्ष कौन…? कांग्रेस के पास चुनौती…35 में 14 MLA पहली बार जीते…भूपेश बघेल समेत इन नामों पर चर्चा…देखें LIST

रायपुर, 7 दिसंबर। CG Election Result : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में नतीजे कांग्रेस की उम्मीदों के विपरीत आए हैं। सत्ता बरकरार रखने के बदलेा अब उन्हें विपक्ष की भूमिका में बैठना पड़ेगा। 2018 में 68 सीटें जीतने वाली कांग्रेस 2023 के चुनाव में 35 सीटों पर सिमट गई है। इस चुनाव में कांग्रेस के बड़े-बड़े दिग्गजें ताश के पत्तों की तरह धराशाही हो गए हैं। बीजेपी राज्य में एक बार फिर से सरकार बनाने जा रही है, जबकि विपक्ष में बैठने वाली कांग्रेस को अब नेता प्रतिपक्ष का चयन करना होगा। जिसके लिए कांग्रेस में भी मंथन का दौर शुरू हो गया है। 35 में 14 विधायक पहली बार जीते छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के 35 विधायक जीते हैं, जिनमें से 14 विधायक पहली बार विधायक बने हैं, बाकी 21 में आधे से ज्‍यादा दूसरी बार विधायक बने हैं। जिनमें कुछ ही विधायक सीनियर हैं। ऐसे में पार्टी को एक ऐसे चेहरे की जरुरत होगी जो शुरुआत से ही एग्रेसिव हो क्योंकि आने वाले कुछ समय में 2024 के लोकसभा चुनाव होने हैं, जिसमें कांग्रेस को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। नेता प्रतिपक्ष की रेस में इन नेताओं के नाम आगे भूपेश बघेल नेता प्रतिपक्ष की रेस में सबसे पहला नाम पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का है। दरअसल, बघेल के पास ही सीनियरटी का अनुभव है। वह पाटन विधानसभा सीट से विधायक का चुनाव जीते हैं। बघेल की गिनती प्रियंका गांधी के करीबियों में होती है, जबकि उनकी आक्रमक छवि उन्हें प्रथम श्रेणी पर लड़ाई करने में भी मदद कर सकती है, ऐसे में कांग्रेस उन्हें ही नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी सौंप सकती है। चरणदास महंत बघेल सरकार में विधानसभा अध्यक्ष रहे चरणदास महंत को भी नेता प्रतिपक्ष की कमान मिल सकती है। महंत सक्ती विधानसभा सीट से विधायक का चुनाव जीते हैं। वह प्रदेश में पहले ही भी कई बड़ी जिम्मेदारियां निभा चुके हैं। चरणदास महंत कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। ऐसे में पार्टी उन्हें नेता प्रतिपक्ष की कमान सौंप सकती है। कवासी लखमा अगर बीजेपी किसी आदिवासी वर्ग से आने वाले नेता को मुख्यमंत्री बनाती है तो फिर उसे काउंटर करने के लिए कांग्रेस भी नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी आदिवासी वर्ग के विधायक को सौंप सकती है, जिसमें सबसे सीनियर विधायक कवासी लखमा की दावेदारी मानी जा रही है। उमेश पटेल और लखेश्वर बघेल इसके अलावा दो और बड़े नेता उमेश पटेल और लखेश्वर बघेल भी नेता प्रतिपक्ष के दावेदार माने जा रहे हैं, क्योंकि यह नेता जातिगत समीकरणों में भी फिट बैठते हैं। जबकि दोनों नेताओं को सदन का भी अच्छा अनुभव ऐसे में कांग्रेस इनमें से भी किसी नेता को नेता प्रतिपक्ष बना सकती है। प्रदेश अध्यक्ष पद पर भी हो सकता है बदलाव माना जा रहा है कि चुनाव में हार के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष (CG Election Result) के पद पर भी बदलाव कर सकती है। कांग्रेस ने दीपक बैज को प्रदेश अध्यक्ष बनाया था, लेकिन उनके नेतृत्व में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा वह खुद भी चुनाव हार गए हैं। ऐसे में कांग्रेस इस पद पर भी इन्हीं में से किसी नेता को कमान सौंप सकती है।

Big Decision: The state government has taken a big decision...! Appointments of corporation boards cancelled...see order
Uncategorised

Announcement of CM Name : सीएम और 2 डिप्टी सीएम के नाम का ऐलान…! BJP के लेटरहेड पर ये चिट्ठी देखिए…

राजस्थान, 7 दिसंबर। Announcement of CM Name : राजस्थान में अभी सीएम के नाम का ऐलान नहीं हुआ है। इस बीच सोशल मीडिया पर फर्जी लिस्ट वायरल हो रही हैं। बीजेपी ने अब इसका खंडन किया है। राजस्थान में विधानसभा चुनाव हो चुके हैं। नतीजे भी आ गए हैं, जिसमें बीजेपी को बंपर जीत मिली है। अब सबकी नजर इसपर है कि राज्य का मुख्यमंत्री कौन बनेगा। इसपर बीजेपी में अभी मंथन जारी है लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ फर्जी चीजें भी चल रही हैं। अब बीजेपी की तरफ से खुद इसका खंडन किया गया है। सोशल मीडिया पर एक लेटर वायरल हो रहा है। इसमें दावा किया गया है कि इसको बीजेपी की तरफ से जारी किया गया है। इसमें लिखा है कि राजस्थान में सीएम के साथ दो डिप्टी सीएम होंगे।यहां सीएम के रूप में विधायक बालकनाथ, वहीं डिप्टी सीएम के रूप में किराड़ी लाल मीणा और दिया कुमारी का नाम शामिल है।. लेकिन अब राजस्थान बीजेपी की तरफ से इसे फर्जी बताया (Announcement of CM Name) गया है। इसके लिए उनके ट्विटर हैंडल से ट्वीट भी किया गया है।

High Political Drama: Even after winning, Congress leader blackened his face…watch the shocking reason VIDEO
Uncategorised

High Political Drama : जीतने के बाद भी कांग्रेस नेता ने किया मुंह काला…चौंकाने वाले कारण देखें VIDEO

भोपाल, 7 दिसंबर। High Political Drama : मध्यप्रदेश में चुनावी नतीजे घोषित होने के बाद से अनोखे राजनीतिक घटनाक्रम देखने को मिल रहे हैं। भांडेर विधानसभा सीट से चुनाव जीते कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया ने दावा किया था कि प्रदेश में बीजेपी को अगर 50 सीटें मिल गईं तो वह अपना मुंह काला कर लेंगे। अब सूबे में बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद कांग्रेस विधायक बरैया अपने कहे अनुसार राजधानी भोपाल में 7 दिसंबर को अपना मुंह काला करेंगे। लेकिन इससे पहले ग्वालियर में बरैया के समर्थक ने अपना मुंह काला कर बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। फूलसिंह बरैया के समर्थन में किसान कांग्रेस नेता योगेश दंडोतिया ने मुंह काला किया। इस मौके पर कांग्रेस के एक अन्य नेता राजेंद्र सिंह ने कहा कि हमारे नेता फूलसिंह बरैया को मुंह काला करने की जरूरत नहीं। बीजेपी दलितों का मुंह काला करना चाहती है। कांग्रेस पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि बरैया को मुंह काला करने के लिए उकसाकर भाजपा दलितों का अपमान कर रही है। इसके उलट भाजपा को अपने वचन पूरे करना चाहिए। बता दें कि कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें वह मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी की 50 सीट आने पर खुद का मुंह काला करने की बात कर रहे हैं। अब 3 दिसंबर को घोषित हुए नतीजों में बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ी है कि क्या फूल सिंह बरैया अब अपना मुंह काला करेंगे? फूल सिंह बरैया ने कहा है कि वो अपनी बात पर कायम हैं और आगामी 7 दिसंबर को भोपाल राजभवन के सामने दोपहर 2 बजे अपने हाथों से मुंह काला करेंगे। पता हो कि दलित नेता फूल सिंह बरैया ने भांडेर सीट को 29 हजार 438 वोटों से जीता है। कांग्रेस के इस नेता ने बीजेपी उम्मीदवार घनश्याम पिरौनिया को हराया है। इस सीट पर 2018 के चुनाव में रक्षा संतराम सिरोनिया ने कांग्रेस के टिकट पर जीत दर्ज की थी। इसके बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड़कर रक्षा सिरोनिया ने बीजेपी का दामन थाम लिया था। 2020 चुनाव में रक्षा की फिर बीजेपी के टिकट पर जीत हुई। हालांकि, इस बार रक्षा का टिकट काटकर बीजेपी ने पूर्व विधायक घनश्याम पिरौनिया पर दांव लगाया, लेकिन वह पार्टी को जीत नहीं दिला सके। हालांकि, बीजेपी ने प्रदेश में 163 सीटें हासिकल करके दो तिहाई बहुमत जुटाया है जबकि कांग्रेस महज 66 सीटों पर ही सिमट गई। अब चुनाव के पहले फूल सिंह बरैया के दिए गए बयान पर बीजेपी ने भी चुटकी ली है। कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि भाजपा ने 15 लाख रुपए हर व्यक्ति को देने का वादा किया था। किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया। भाजपा ने अपने वादे पूरे नहीं किए, इसलिए बरैया को भी मुंह काला करने की जरूरत नहीं। अब कांग्रेसी कार्यकर्ता अपने विधायक फूलसिंह बरैया (High Political Drama) को भोपाल जाकर मुंह काला करने से रोकेंगे। समर्थकों का कहना है कि कांग्रेस विधायक का मुंह काला नहीं, बल्कि सम्मान होना चाहिए। बरैया सही राम के वंशज हैं, क्योंकि ‘प्राण जाएं पर वचन न जाए…’ वाली बात को चरितार्थ कर रहे हैं।

CONGRESS ki HAAR : In the Congress, everyone lost while trying to defeat each other...! Sensational allegation by former minister Amarjeet Bhagat against his own party...listen to VIDEO
Raipur

CONGRESS ki HAAR : कांग्रेस में सभी एक-दूसरे को हराने के चक्कर में सब हार गए…! पूर्व मंत्री अमरजीत भगत का अपनी ही पार्टी पर सनसनीखेज आरोप…सुनें VIDEO

रायपुर, 6 दिसंबर। CONGRESS ki HAAR : कांग्रेस में हर कोई एक-दूसरे को हराने की कोशिश कर रहा था और हर कोई हार गया। अपने ही पार्टी पर यह सनसनीखेज आरोप पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने लगाया है। दरअसल, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी की करारी हार के बाद पूर्व मंत्री अमरजीत भगत मीडिया के सामने आकर प्रदेश में कांग्रेस की हार की वजह बताई है। बेलगाम सरकार है बिना ब्रेक के चलेगी पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने कांग्रेस कि इस हार को आपसी गुटबाजी का नतीजा बताया है। भगत ने कहा कि हमने प्रदेश में कांग्रेस के इस परिणाम की उम्मीद नहीं की थी। सभी एक दूसरे को हराने के चक्कर में पड़े थे और सब हार गए। अब प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है अब देखते जाइए यह बेलगाम सरकार है जो बिना ब्रेक के चलेगी।  विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद अमरजीत भगत के मूंछों को लेकर सवाल उठने लगे हैं। दरअसल चुनाव से पहले पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने चुनाव हारने पर मूंछ मुड़वाने की बात कही थी। विधानसभा चुनाव 2023 के रिजल्ट आने के बाद उनका यह बयान और वीडियो वायरल हो रहा है जिस पर भाजपा नेता केदार कश्यप ने तंज करते हुए कहा था कि , अमरजीत भगत मेरे पड़ोसी है वह चाहे तो मैं उनकी मूंछ मुंडवाने में मदद कर दूंगा।  आदिवासी‌ क्षेत्र से बनाएं सीएम केदार कश्यप की इस बयान पर पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि उस समय तो ये सामने आए नहीं, नंदकुमार साय हमारी पार्टी में आ गए। अगर ऐसी बात रहती तो हम कर देते, वह बात खत्म हो गई थी। उस समय इन्होंने कुछ नहीं बोला। इधर-उधर की बात छोड़िए, काम करने का मौका मिला है, बढ़िया काम करके दिखाइए। बहुत उम्मीद और शुभकामना है कि मुख्यमंत्री बनिए। सरगुजा और बस्तर संभाग से व ट्राइबल क्षेत्र से अच्छी जीत हासिल कर आए हैं। आदिवासियों ने अगर समर्थन दिया है तो आदिवासियों को (CONGRESS ki HAAR) आगे बढ़ाइए।

Khallari Assembly: We are not among those who break promises like Congress...BJP workers are the ones who keep the promises they make...While saying this, Derha Ram cut off half his mustache and hair...Listen to the VIDEO.
Raipur

Khallari Assembly : हम कांग्रेस की तरह वादाखिलाफी करने वालों में से नहीं हैं…BJP के कार्यकर्ता हैं जो वादा करते हैं उसे निभाते हैं…ये बोलते हुए डेरहा राम ने काट दी आधी मूंछ और बाल…सुनिए VIDEO

महासमुंद, 6 दिसंबर। Khallari Assembly : महासमुंद में चुनाव के दौरान कुछ दिलचस्प चीजें भी सामने आती हैं उनमें से एक अजीबो गरीब शर्त लगाना भी शामिल है। इस बार के विधानसभा चुनाव में महासमुंद जिले की खल्लारी विधानसभा में जीत-हार को लेकर हैरान करने वाली शर्त लगी। शर्त लगाने वाले भाजपा कार्यकर्ता ने शर्त हारने के बाद अपने वादे को निभाया और लोगों में आकर्षण का केंद्र बन गया।  खल्लारी विधानसभा के ग्राम बिहाझर के रहने वाले 48 वर्षीय डेरहा राम यादव, जो कि इलेक्ट्रिशियन का काम करते है। उन्होनें खल्लारी विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी अल्का चंद्राकर की जीत का दावा करते हुए अपने दोस्तों से शर्त लगाई थी कि अल्का चंद्राकर के चुनाव हारने पर वह अपने सिर के आधे बाल और आधी मूंछ साफ करा लेंगे। इसके बाद चुनावी नतीजों में अल्का चंद्राकर की हार के बाद डेरहा राम ने अपना वादा पूरा किया और सुर्खिया का केंद्र बन गए। डेरहा राम यादव का ये वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। डेरहा राम का कहना है कि हम कांग्रेस की तरह वादाखिलाफी करने वालों में से नहीं है। डेरहा राम (Khallari Assembly) ने कहा कि हम भाजपा के कार्यकर्ता हैं जो वादा करते हैं उसे निभाते हैं। 

Assembly Elections in Five States: Big news...! BJP's winning 12 MPs submitted their resignations...see list
Uncategorised

Assembly Elections in Five States : बड़ी खबर…! BJP के जीते 12 सांसदों ने सौंप इस्तीफा….देखिए LIST

नई दिल्ली, 6 दिसंबर। Assembly Elections in Five States : पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद बीजेपी ने बुधवार को बड़ा फैसला लिया है। चुनाव में जो सांसद जीतकर आए हैं, उन्होंने संसद की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। बुधवार को ऐसे 12 सांसदों ने इस्तीफा सौंप दिया है। बता दें कि बीजेपी ने तीन राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में सरकार बनाई है, जबकि तेलंगाना में आठ सीटें जीती हैं। बीजेपी ने चार राज्यों में विधानसभा चुनाव में 21 सांसदों को टिकट दिया था। राजस्थान और मध्य प्रदेश में सात-सात सांसदों को चुनाव लड़ाया था। वहीं, छत्तीसगढ़ में चार और तेलंगाना में तीन सांसदों को विधानसभा में टिकट दिया था। अब बीजेपी हाईकमान ने विधानसभा चुनाव जीते हुए सांसदों से मुलाकात की और संसद सदस्यता छोड़ने का फैसला लिया। पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ सभी सदस्य इस्तीफा देने के लिए स्पीकर से मिलने पहुंचे। मोदी कैबिनेट में कम हो जाएंगे तीन मंत्री इस्तीफा देने वालों में प्रहलाद पटेल और नरेंद्र तोमर केंद्रीय मंत्री हैं। वहीं, छत्तीसगढ़ से सांसद और केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह भी इस्तीफा देंगी। इस तरह, केंद्रीय कैबिनेट में तीन मंत्री कम हो जाएंगे। इसके अलावा, राजस्थान के सांसद बाबा बालकनाथ भी इस्तीफा देंगे। इस्तीफा देने वाले सांसदों की संख्या 12 बताई गई है। बीजेपी ने किसे कहां से टिकट दिया था मध्य प्रदेश: नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद सिंह पटेल, फग्गन सिंह कुलस्ते, राकेश सिंह, राव उदय प्रताप सिंह, रीति पाठक, गणेश सिंह को टिकट दिया था। राजस्थान: बाबा बालकनाथ, भागीरथ चौधरी, किरोड़ी लाल मीणा, दीया कुमारी, नरेंद्र खीचड़, राज्यवर्धन राठौड़, देवजी पटेल को टिकट दिया था। छत्तीसगढ़: बीजेपी ने सांसद विजय बघेल, गोमती साय, रेणुका सिंह, अरुण साव को विधानसभा चुनाव में उतारा था। तेलंगाना: बंदी संजय कुमार, धर्मपुरी अरविंद और सोयम बाबू को टिकट दिया गया था। तीनों राज्यों में जल्द भेजे जाएंगे पर्यवेक्षक वहीं, बीजेपी सूत्रों का कहना है कि राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में जल्द ही ऑब्जर्वर भी भेजे जाएंगे। आज यानी बुधवार शाम या कल सुबह तक पर्यवेक्षक दिल्ली से जाएंगे। तीनों राज्यों में शनिवार और रविवार को विधायक दल की बैठक होगी। उसमें मुख्यमंत्रियों के नामों की घोषणा की जाएगी। राजस्थान से देगा इस्तीफा राज्यवर्धन राठौड़दीया कुमारीकिरोड़ी लाल मीना (राज्यसभा सदस्य) मध्य प्रदेश से देगा इस्तीफा नरेंद्र तोमरप्रहलाद पटेलराकेश सिंहरीति पाठकउदय प्रताप सिंह छत्तीसगढ़ से देगा इस्तीफा गोमती साईंअरुण साव मध्य प्रदेश में क्या रहा सांसदों का हाल? सांसद विधानसभा सीट नतीजे नरेंद्र सिंह दिमनी जीते प्रहलाद पटेल नरसिंहपुर जीते फग्गन कुलस्ते  निवास हारे राकेश सिंह जबलपुर पश्चिम जीते राव उदय प्रताप   गाडरवाड़ा जीते रीति पाठक सीधी जीती गणेश सिंह सतना हारे राजस्थान में 4 सांसद जीते, 3 हारे सांसद विधानसभा सीट नतीजे बाबा बालकनाथ तिजारा जीते भागीरथ चौधरी किशनगढ़           हारे किरोड़ी लाल मीणा सवाईमाधोपुर   जीते दीया कुमारी विद्याधर नगर जीती नरेंद्र खीचड़ मंडावा हारे  राज्यवर्धन राठौड़ झोटावाड़ा     जीते देवजी पटेल सांचौर  हारे  छत्तीसगढ़ में तीन सांसद जीते सांसद विधानसभा सीट   नतीजे विजय बघेल पाटन हारे गोमती साय पत्थलगांव जीती रेणुका सिंह भरतपुर-सोनहत जीती अरुण साव लोरमी जीते तेलंगाना में उल्टा पड़ा बीजेपी का दांव सांसद विधानसभा सीट नतीजे संजय कुमार करीमनगर हारे धर्मपुरी अरविंद कोरात्ला हारे सोयम बाबू बोथ हारे

Congress ki Haar: Congress candidates cried in the gratitude meeting...! EX CM serious allegations...watch VIDEO
Uncategorised

Congress ki Haar : आभार सभा में रो पड़े कांग्रेस प्रत्याशी…! EX CM पर लगे गंभीर आरोप…देखिए VIDEO

बुरहानपुर, 6 दिसंबर। Congress ki Haar : बुरहानपुर से मिली हार के बाद कांग्रेस प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह शेरा फूट-फूट कर रोए। उन्होंने अपनी हार की ठीकरा कमलनाथ फोड़ा। ‘शेरा’ ने पर कमलनाथ पर बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस संगठन ने मेरी कोई मदद नहीं की। मेरे खिलाफ काम किया। वहीं, कमलनाथ पर आरोप लगाते हुए शेरा ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मेरे लिए प्रचार करने नहीं आए। बता दें कि बुरहानपुर से बीजेपी उम्मीदवार अर्चना दीदी से जीत दर्ज की है। अर्चना ने कांग्रेस प्रत्याशी शेरा को 31171 वोटों से शिकस्त दी है। हार के बाद वह फफक-फफक कर रो पड़े। उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी की बी टीम यानी AIMIM की वजह से मैं हार गया। शेरा ने कहा कि मेरी हार 31 हजार वोट से हुई जबकि AIMIM प्रत्याशी को 34 हजार वोट मिले। कांग्रेस नेता शेरा ने कहा कि अगर पार्टी को मुझे खंडवा लोकसभा से चुनाव लड़वाना चाहती है तो अभी से प्रत्याशी बना दें तब जाकर ही फौज खड़ी होगी। आभार सभा में भावुक होकर रो पड़े बता दें कि बुरहानपुर में कांग्रेस ने चुनाव हारने के बाद एक आभार सभा का आयोजन किया था। इस आभार सभा सुरेंद्र सिंह ‘शेरा’ भावुक हो गए और वह रो पड़े। कांग्रेस प्रत्याशी के रोने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।आभार भाषण में शेरा ने कहा कि बुरहानपुर विधानसभा मेरा परिवार है और मैं विधायक नहीं भी रहा तो भी परिवार के लिए काम करता रहूंगा। आप लोगों को किसी से डरने की जरूरत नहीं है। कांग्रेस के लिए अंतिम सांस तक लड़ूंगा- शेरा उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस की दुर्गति नहीं (Congress ki Haar) करने दूंगा। जो लोग कांग्रेस के साथ हैं। वह मेरे हाथ से हाथ मिलाकर मेरे साथ चलें। अंतिम सांस तक कांग्रेस के लिए लडूंगा। कांग्रेस मेरे अंदर बस्ती है। मुझे युवाओं को रोजगार देना है। मुझे अपने क्षेत्र का विकास भी करना है इसलिए मैं आपके दर पर बार-बार आऊंगा। बुजुर्गों- माता बहनों का आशीर्वाद लूंगा और युवाओं को गले लगाऊंगा।

Election Commission reached with demand of cancellation of candidature of EX CM and 2 years imprisonment to him... Listen what Vijay Baghel said VIDEO
Raipur

EX CM की उम्मीदवारी रद्द और उन्हें 2 साल की सजा की मांग लेकर पहुंचे चुनाव आयोग…सुनिए विजय बघेल ने क्या कहा VIDEO

रायपुर, 5 दिसंबर। EX CM : पाटन विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार विजय बघेल ने आचार संहिता उल्लंघन के मामले में पूर्व सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ दोबारा शिकायत की है। उन्होंने चुनाव आयोग मांग की है कि आचार संहिता उल्लंघन के मामले में दुबारा जांच की जाए और दोषी पाए जानें पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ तत्काल कार्रवाई कर उनकी उम्मीदवारी को रद्द कर दिया जाए। मुख्यमंत्री के पद में रहते हुए किया आचार संहिता का उल्लंघन चुनाव आयोग से शिकायत के बाद विजय बघेल ने मीडिया में बयान दिया था कि मुख्यमंत्री के पद में रहते हुए भूपेश बघेल ने आचार संहिता का उल्लंघन किया है। हमारी मांग है कि उनकी उम्मीदवारी रद्द कर उन्हें दो साल की सजा होनी चाहिए। हमारी मांग है कि चुनाव आयोग इस मामले में तत्काल कार्रवाई करे, अगर इस मामले में चुनाव आयोग कोई कार्रवाई नहीं करता है तो हम कोर्ट जाएंगे। बता दें कि विजय बघेल ने निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर पूर्व में सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ पाटन विधासभा में आचार संहिता के उल्लंघन करने का आरोप लगाया था। जिसके बाद निर्वाचन आयोग ने मामले की जांच के बाद कहा था कि भूपेश बघेल द्वारा किसी भी तरह से आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन नहीं किया है। जांच से संतुष्ट नहीं होने पर विजय बघेल दिल्ली हाईकोर्ट में इसकी शिकायत की, जिसके बाद दिल्ली हाईकोर्ट ने उन्हें सबूत के साथ एक बार फिर शिकायत दर्ज करने के निर्देश दिए थे। इसी सिलसिले में विजय बघेल आज दोबारा लिखित में शिकायत दर्ज कराने रायपुर स्थित मुख्य निर्वाचन कार्यालय पहुंचे थे। विशेष अधिकारी की टीम से कराए वीडियो की जांच मंगलवार को निर्वाचन अधिकारी को सौंपे गए शिकायत पत्र में विजय बघेल ने बताया कि ‘आवेदन के साथ वीडियो और दो फोटो संलग्न है जिसमें 16 नवंबर को कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व सीएम भूपेश बघेल के रोड शो की रिकॉर्डिंग है। जिसमें देखा जा सकता है कि लाउडस्पीकर सह वाद्ययंत्र के साथ कांग्रेस कार्यकर्ता कांग्रेस पार्टी का चिन्ह लगा टी-शर्ट पहने दिखाई दे रहे है।इस संबंध में दुर्ग के अधिकारी द्वारा जांच नहीं की गई है। उक्त वीडियो के संबंध में विशेष अधिकारी की टीम से जांच करवाना चाहिये। दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश का अवलोकन कर दुर्ग जिला प्रशासन के अधिकारियों की बजाय आपके कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारी से वीडियो जांच कर वीडियो में दिख रहे व्यक्तियों के संबंध में आदेश देने और अपराध दर्ज करवाने का कष्ट करें।’ गौरतलब है कि इससे पहले विजय बघेल ने चुनाव आयोग को सौंपे गए शिकायत पत्र में कहा था कि 15 नवंबर 2023 को चुनाव प्रचार सभा, रैली इत्यादि के आयोजन पर रोक लग गई थी, लेकिन इस प्रावधान का उल्लंघन करते हुए 16 नवंबर को एक रैली और रोड शो का आयोजन किया गया था। इस रैली की फोटो और वीडियो उपलब्ध हैं। इस फोटो और वीडियो में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि भूपेश बघेल (EX CM) के द्वारा रैली का आयोजन किया जा रहा है। इसमें शासकीय कर्मचारी और पुलिस अधकारी भी इसमें शामिल हैं। कांग्रेस कार्यकर्ता भूपेश बघेल के पक्ष में नारा लगा रहे हैं।

CG EX CM Bhupesh Baghel and this woman MLA have assets worth Rs 33.38 crore…! Know the condition of others
Raipur

CG EX CM भूपेश बघेल और इस महिला MLA के पास है 33.38 करोड़ की संपत्ति…! जानिए बाकियों का हाल

रायपुर, 5 दिसंबर। CG EX CM : 2023 में विश्लेषण किए गए 90 विजेता उम्मीदवारों में से 17 विजेता उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं। मंगलवार को एक रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई है। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) और छत्तीसगढ़ इलेक्शन वॉच ने छत्तीसगढ़ 2023 विधानसभा चुनावों में सभी 90 विजेता उम्मीदवारों के स्व-शपथ पत्रों का विश्लेषण किया। अपनी रिपोर्ट में कहा, ”2023 में विश्लेषण किए गए 90 विजेता उम्मीदवारों में से 17 (19 प्रतिशत) ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं। 2018 में 24 विधायकों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किये थे। रिपोर्ट में कहा गया है कि केवल 6 विजयी उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं। 2018 में 13 विधायकों ने अपने खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए थे। छत्तीसगढ़ में 72 विजयी उम्मीदवार है करोड़पति रिपोर्ट के अनुसार, भाजपा के 54 विजेता उम्मीदवारों में से 12 और कांग्रेस के 35 विजेता उम्मीदवारों में से 5 ने हलफनामे में अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं। जबकि, भाजपा के 54 विजयी उम्मीदवारों में से 4 और कांग्रेस के 35 विजयी उम्मीदवारों में से 2 ने अपने हलफनामे में अपने खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज होने की घोषणा की है। वहीं छत्तीसगढ़ में 72 विजयी उम्मीदवार करोड़पति हैं। 2018 में 68 विधायक करोड़पति थे। रिपोर्ट के अनुसार, 90 विधायकों में से भाजपा के 54 में से 43 और कांग्रेस के 35 में से 29 ने एक करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति घोषित की है। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में जीतने वाले उम्मीदवारों की संपत्ति का औसत 5.25 करोड़ रुपये है। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018 में प्रति विधायक औसत संपत्ति 11.63 करोड़ रुपये थी। भाजपा के 54 विजयी उम्मीदवारों की प्रति विजेता औसत संपत्ति 5.70 करोड़ रुपये है और कांग्रेस के 35 विजेता उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 4.70 करोड़ रुपये है। वहीं गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के एक विजेता उम्मीदवार की औसत संपत्ति 26.03 लाख रुपये है। भाजपा विधायक भावना बोहरा के पास सबसे ज्यादा संपत्ति पंडरिया विधानसभा सीट से भाजपा विधायक भावना बोहरा के पास सबसे ज्यादा 33.86 करोड़ रुपए की संपत्ति है। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल 33.38 करोड़ रुपये की सबसे अधिक संपत्ति के साथ दूसरे उम्मीदवार हैं। वह पाटन विधानसभा सीट से विधायक भी हैं। वहीं भाजपा के बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल 27 करोड़ रुपये की सर्वाधिक संपत्ति वाले तीसरे विधायक हैं। कांग्रेस के चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव के पास सबसे कम 10.02 लाख रुपये की संपत्ति है, उनके बाद भाजपा के सीतापुर (एसटी) विधायक पूर्व सैनिक रामकुमार टोप्पो हैं, जिनके पास 13.12 लाख रुपये की संपत्ति है। वहीं भाजपा के पत्थलगांव (एसटी) विधायक गोमती साई के पास 15.47 लाख रुपये की संपत्ति है। 33 विजेता उम्मीदवार है 5वीं पास और 12वीं पास रिपोर्ट के अनुसार, 33 विजेता उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता 5वीं पास और 12वीं पास के बीच घोषित की है, जबकि 54 विजेता उम्मीदवारों ने स्नातक और उससे अधिक की शैक्षिक योग्यता होने की घोषणा की है। रिपोर्ट में कहा गया है कि दो विजेता उम्मीदवार डिप्लोमा धारक हैं और एक विजेता उम्मीदवार सिर्फ साक्षर है। इस बीच, रिपोर्ट में कहा गया है कि 44 विजेता उम्मीदवारों ने अपनी उम्र 25 से 50 साल के बीच घोषित की है, जबकि 46 विजेता उम्मीदवारों ने अपनी उम्र 51 से 80 साल के बीच घोषित की है। रिपोर्ट के अनुसार, “विश्लेषण किए गए 90 विजयी उम्मीदवारों में से 19 विजेता उम्मीदवार महिलाएं हैं। 2018 में 90 विधायकों में से 13 विधायक महिलाएं थीं। रिपोर्ट में कहा गया है कि 2023 के छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में 24 विधायक दोबारा चुने गए हैं। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि 2018 में दोबारा निर्वाचित विधायकों की औसत संपत्ति 5.13 करोड़ रुपये थी और 2023 में दोबारा निर्वाचित विधायकों की औसत संपत्ति 7.23 करोड़ रुपये है। दोबारा निर्वाचित विधायकों की औसत संपत्ति में 2.09 करोड़ रुपये यानी 41 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। राज्य विधानसभा चुनाव में भाजपा (CG EX CM) ने 54 सीटें जीतकर जीत हासिल की, जबकि कांग्रेस ने 35 सीटें जीतीं। मतदान दो चरणों में 7 नवंबर और 17 नवंबर को हुआ था। नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए गए थे।