ACB EOW Joint Action Breaking

CONGRESS NETA BAYAN: The irony of Congress's 'fate'… created such a 'loofander'…? Watch the ruckus VIDEO
Uncategorised

CONGRESS NETA BAYAN : X पर लिखा- कांग्रेस के ‘भाग्य’ की विडंबना…एक ऐसे ‘लफंडर’ को बनाया…? मचा घमासान देखें VIDEO

नई दिल्ली, 13 नवंबर। CONGRESS NETA BAYAN : कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने अपनी पार्टी के महासचिव रणदीप सुरजेवाला पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। इतना ही नहीं आचार्य ने पांच राज्यों में चुनाव के मौके पर अपनी ही पार्टी पर भी निशाना साधा है। उन्होंने पार्टी पर राम विरोधी और हिंदू विरोधी होने का आरोप लगाया है। प्रमोद कृष्णम ने इस बयान से मचा बवाल कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम के बयान पर जबरदस्त घमासान मचा हुआ है.कांग्रेस के टिकट पर दो बार लोकसभा चुनाव लड़ चुके प्रमोद कृष्णम ने कहा था कि, कांग्रेस पार्टी में कुछ बड़े नेता ऐसे हैं जिन्हें हिंदू शब्द से ही नफरत है। कुछ कांग्रेसी ऐसे नेता हैं, जिन्हें राम मंदिर से ही नहीं बल्कि भगवान राम से भी नफरत है। आचार्य के इस बयान पर रणदीप सुरजेवाला ने पत्रकारों से कहा कि ऐसे महत्वहीन लोगों की बातों पर ध्यान नहीं देना चाहिए उन्हें छोड़ देना चाहिए। सुरजेवाला ने मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार के दौरान पत्रकारों से यह बात कही थी। इसके बाद आचार्य बुरी तरह भड़क गए उन्होंने X पर लिखा, कांग्रेस के “भाग्य” की विडंबना यही है कि एक ऐसे “लफ़ंडर” को पार्टी का महासचिव बना रखा है जिसने राज्य सभा के चुनाव में “विधायक” रहते हुए भाजपा के उम्मीदवार और Zee न्यूज़ के मालिक सुभाष चंद्रा को जितवाने का “पाप” सिर्फ़ एक “अश्लील” CD के “प्रसारण” को रुकवाने के लिये किया। प्रियंका गांधी के नजदीकी आचार्य कृष्णम बताते चलें कि, प्रियंका गांधी वाड्रा के नजदीकी आचार्य कृष्णम कोई पहली बार नहीं अपनी पार्टी को निशाने पर ले रहे हैं। इसके पहले भी उन्होंने कई बार पार्टी की नीतियों की खुलकर आलोचना की है। यही कारण है उन पर सालों से बीजेपी में जाने के आरोप लगते रहे हैं। पर आचार्य बीजेपी को भी मौके बेमौके निशाने पर लेते रहते हैं। अब जो उन्होंने बयानबाजी की है वह उन्हें मुश्किल में डाल सकती है। अगर अब भी आचार्य को पार्टी से न निकाला जाता है न कारण बताओ नोटिस ही जारी होता है तो सवाल उठना तय है। सवाल यह भी उठता है कि प्रमोद कृष्णम में ऐसा क्या है कि वह कुछ भी बोलती रही है पार्टी उन पर एक्शन (CONGRESS NETA BAYAN) नहीं लेती?

Swami Prasad Maurya: This leader worshiped his wife on Diwali festival...see troll victim
Uncategorised

Swami Prasad Maurya : दीपावली पर्व पर इस नेता ने की अपनी पत्नी का पूजा…देखें ट्रोल का शिकार

लखनऊ, 13 नवंबर। Swami Prasad Maurya : भगवान श्रीराम के बाद माता लक्ष्मी पर विवादित बयान को लेकर एक बार फिर सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य चर्चा में आ गए हैं। दीपावली पर्व के अवसर पर स्वामी प्रसाद ने माता लक्ष्मी का अपमान करते हुए अपनी पत्नी का पूजा व सम्मान करते हुए तस्वीरें एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट की हैं। इसे लेकर इंटरनेट मीडिया पर काफी ट्रोल हो रहे हैं। सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने x पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि ‘दीपोत्सव के अवसर पर अपनी पत्नी का पूजा व सम्मान करते हुए कहा कि पूरे विश्व के प्रत्येक धर्म, जाति, नस्ल, रंग व देश में पैदा होने वाले बच्चे के दो हाथ, दो पैर, दो कान, दो आंख, दो छिद्रों वाली नाक के साथ एक सिर, पेट व पीठ ही होती है, चार हाथ, आठ हाथ, दस हाथ, बीस हाथ व हजार हाथ वाला बच्चा आज तक पैदा ही नहीं हुआ तो चार हाथ वाली लक्ष्मी कैसे पैदा हो सकती है? यदि आप लक्ष्मी देवी की पूजा करना ही चाहते हैं तो अपने घरवाली की पूजा व सम्मान करें जो सही मायने में देवी है क्योंकि आपके घर परिवार का पालन-पोषण, सुख-समृद्धि, खान-पान व देखभाल (Swami Prasad Maurya) की जिम्मेदारी बहुत ही निष्ठा के साथ निभाती है।’

BJP MLA PC: BJP MLA Brijmohan gave an open challenge to CM Baghel…said – Bhupesh should decide the seat…I will defeat him.
Raipur

BJP MLA PC : BJP MLA बृजमोहन ने दी CM बघेल को खुली चुनौती…बोले- सीट भूपेश तय कर लें…हरा कर दिखाऊंगा

रायपुर, 11 नवंबर। BJP MLA PC : वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व मंत्री एवं विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने आज पत्रकार वार्ता में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर जोरदार हमला बोलते हुए उनको आरोपों के कठघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ को लूटने वाले आर्थिक अपराधियों के वे हिस्सेदार हैं। ईडी की टिप्पणी भी यही इशारा करती है। बृजमोहन ने कहा कि मुख्यमंत्री कहते हैं कि बृजमोहन ने हार से बचने के लिए यह नाटक किया है तो मैं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को चुनौती देता हूं कि स्थान वे तय कर ले, जहां से वे चुनाव लड़ना चाहते हैं, मैं उनसे मुकाबला करने के लिए तैयार हूं । उन्होंने कहा बृजमोहन सत्ता के अहंकार में नहीं, लोगों के दिलों में जीता है। बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि मुझ पर जनसंपर्क के दौरान महापौर के निर्वाचन क्षेत्र अब्दुल रऊफ वार्ड में पठान ड्रेस पहने लोगों ने हमला किया। मेरे सुरक्षा कर्मियों ने मुझे पीछे खींच लिया तो बड़ी दुर्घटना नहीं हो पाई। बृजमोहन ने कहा मैं सात बार का विधायक हूं। एक जनप्रतिनिधि हूं। परंतु इस हमले के बाद मुख्यमंत्री की जो प्रतिक्रिया आई वह बेहद हैरान करने वाली गैर जिम्मेदाराना थी। अपराधियों के लिए दो शब्द बोलने की बजाय उन्होंने मुझ पर ही अपशब्दों का प्रयोग कर दिया और अपराधियों को संरक्षण देने खड़े हो गए। भूपेश बघेल का काम ही यही है। वे हर अपराधी की पैरोकारी करने खड़े हो जाते हैं। यह मेरा ही अपमान नहीं, रायपुर की उस जनता का अपमान है जिसने पिछले 35 सालों से मुझे अपना प्रतिनिधि चुना है। मुख्यमंत्री को अपने शब्दों के लिए रायपुर की जनता से माफी मांगनी चाहिए। वरना मैं मुख्यमंत्री के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करूंगा।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ को केरल और पश्चिम बंगाल की तरह बनाना चाहते है। बृजमोहन ने कहा कि मुख्यमंत्री पैसाखोर हो गए हैं। जो उन्हें अपनी काली कमाई का हिस्सा देता है, उसके साथ में हमेशा खड़े नजर आते हैं, उनका बचाव करते नजर आते हैं। इतने आरोप लगने के बाद भी अपने उन टट्टुओं जिन पर जग्गी हत्याकांड के आरोप लगे हैं, उन्हें भरपूर संरक्षण मुख्यमंत्री दे रहे हैं। लगता है अपनी पूरी सत्ता ही उन्हें सौंप दी है। बृजमोहन ने कहा कि आपने कई प्रकार के ठेके का जिक्र सुना होगा परंतु अब कांग्रेस पार्टी चुनाव भी ठेके पर दे रही है। ऐसा ही ठेका रायपुर दक्षिण विधानसभा में दिया गया है। जहां पर जोर जबरदस्ती का खेल खेला जा रहा है। लोगों को 17 तारीख चुनाव के बाद देख लेने की धमकी दी जा रही है। पुलिस में शिकायत करने के बावजूद उचित कार्रवाई नहीं की जा रही है। ऐसे में अब यह समझ लेना चाहिए कि अब अगर हमारे किसी कार्यकर्ता को धमकाया गया तो पुलिस अगर कार्रवाई नहीं करेगी तो हम अपनी कार्रवाई करने बाध्य हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जिस प्रकार की भाषा का मेरे विरुद्ध उपयोग कर रहे हैं उससे मैं बहुत आहत हूं और इसकी शिकायत चुनाव आयोग से करूंगा। मानहानि का मुकदमा भी दर्ज कराऊंगा। साथ ही चुनाव आयोग से यह अपील भी करूंगा कि अगले 5 दिनों तक मुख्यमंत्री के ऐसे भाषण पर रोक लगाये। बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि दीपावली त्योहार को देखते हुए हमने संयम रखा और मुझे तो ये लगता है कि प्लानिंग करके ही दीपावली त्योहार पर ऐसी घटना को अंजाम दिया गया था ताकि छत्तीसगढ़ के शांत वातावरण को अशांत करके चुनाव को प्रभावित किया जा सके। एक तरह से ये कांग्रेस की हार की खीज को दर्शाता है। छत्तीसगढ़ की जनता घोटालेबाज कांग्रेस को पहचान चुकी है। शराब घोटाला , रेत में घोटाला , डी एम एफ में घोटाला , गोठान, गोबर और कोयला में घोटाला , पीएससी में घोटाला जनता के सामने इनका असली चेहरा आ चुका हैं। छत्तीसगढ़ से इनकी विदाई तय हो गई हैं। प्रेस वार्ता में रायपुर लोकसभा सांसद सुनील सोनी, प्रदेश मीडिया सह प्रभारी अनुराग अग्रवाल, प्रदेश प्रवक्ता व विधि विभाग सह संयोजक बृजेश पांडेय भी उपस्थित थे

BJP SANKALP PATRA: BJP's resolution letter released...! See what are the 10 big announcements
Uncategorised

BJP SANKALP PATRA : बीजेपी का संकल्प पत्र जारी…! देखिए क्या हैं 10 बड़ी घोषणाएं

भोपाल, 11 नवंबर। BJP SANKALP PATRA : मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी आज अपना संकल्प पत्र जारी कर रही है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा राजधानी भोपाल के मिंटो हॉल में संकल्प पत्र का विमोचन रहे हैं। प्रमुख दस संकल्प

MP Assembly Elections LIVE: BJP's 'Sankalp Patra' released, JP Nadda is discussing, watch live…
Uncategorised

MP Assembly Elections LIVE : बीजेपी का ‘संकल्प पत्र’ जारी, जेपी नड्डा कर रहे विचोचन, देखें लाइव…

मध्यप्रदेश, 11 नवंबर। MP Assembly Elections LIVE : मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Elections 2023) को लेकर सियासी पारा हाई है. चुनाव होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में बीजेपी आज अपना संकल्प पत्र जारी कर रही है. पार्टी के राष्ट्रीय जेपी नड्डा संकल्प पत्र का विमोचन कर रहे हैं. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष जयंत मलैया और चुनाव प्रबंध समिति के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर मौजूद हैं. यहां देखिए लाइव….

Electoral Action: Pile of sarees found in the house of BJP candidate supporter...Police and SST seized them, see VIDEO
Uncategorised

Electoral Action : बीजेपी प्रत्याशी समर्थक के घर मिली साड़ियों का अंबार…पुलिस और SST ने किया जब्त देखें VIDEO

मुरैना,11 नवंबर। Electoral Action : मध्य प्रदेश के मुरैना में एक बार फिर मतदाताओं को लुभाने के लिए साड़ी बांटने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बीजेपी प्रत्याशी के समर्थक साड़ियां बांट रहे थे। शिकायत मिलने के बाद पुलिस और एसएसटी टीम ने दो बंडल साड़ियां जब्त की है। यह पूरा मामला सिविल लाइन थाना इलाके का है। एमपी में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार प्रसार का दौर चरम पर है। उम्मीदवार मतदाताओं के बीच पहुंचकर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे है, तो वहीं कुछ प्रत्याशी और उनके समर्थक वोटर्स को लुभाने के लिए पैसा और साड़ी जैसी चीजे बांट रहे है। ताजा मामला मुरैना के सुमावली विधानसभा क्षेत्र से सामने आया है। सुमावली विधानसभा क्षेत्र के जताबर गांव में सुबह सहायता समूह अध्यक्ष सपना जाटव के घर से दो बोरी साड़ी मिली हैं। 95 साड़ी मौके पर मिली बाकी साड़ियां बांटने के भी अनुमान है। सूचना मिलने पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने शुक्रवार की रात साढ़े दस बजे मौके पर पहुंचकर साड़ियों को जब्त कर लिया है। पुलिस को शिकायत मिली थी कि चुनाव में मतदाताओं को बांटने के लिए भगवान सिंह जाटव के घर में साड़ियां रखीं हैं। जिसके बाद यह कार्रवाई ( Electoral Action) की गई है।

CG Election 2023: Problems increased for Jashpur BJP candidate Raimuni Bhagat, Election Commission issued notice on violation of code of conduct.
Raipur

CG Election 2023 : जशपुर के भाजपा प्रत्याशी रायमुनी भगत की बढ़ी मुश्किलें, आचार संहिता के उल्लंघन पर निर्वाचन आयोग ने जारी किया नोटिस

जशपुर नगर, 10 नवंबर। CG Election 2023 : छत्तीसगढ़ में पहले चरण का चुनाव संपन्न हो गया हैम वहीं 17 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान होना है. चुनाव के मद्देनजर प्रदेश में राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने प्रचार में जुटी हुई है। इसी बीच रिटर्निंग आफिसर ने जशपुर से बीजेपी प्रत्याशी रायमुनी भगत को आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के संबंध में जवाब तत्काल प्रस्तुत करने नोटिस जारी किया गया है। जानकारी के अनुसार विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए बीजेपी प्रत्याशी रायमुनी भगत ने चुनाव प्रचार-प्रसार के लिए वाहन और ध्वनि विस्तारक यंत्र की अनुमति के लिए आवेदन प्रस्तुत किय था। जिसके बाद उन्हें प्रशासन ने इसकी अनुमति दी थी। लेकिन रायमुनी ने इसके अलावा नुक्कड़ नाटक (सांस्कृतिक कार्यक्रम) आयोजित किया। जिसके लिए उन्होंने अनुमति नहीं ली थी। इसके बाद आयोग ने आदर्श आचार संहिता के दौरान लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के प्रावधानों स्पष्ट उल्लंघन मानते हुए रायमुनी को तत्काल जवाब प्रस्तुत करने नोटिस जारी किया है। निर्वाचन आयोग ने समाधानकारक जवाब प्रस्तुत नहीं किये जाने की दशा में बीजेपी प्रत्याशी रायमुनी के खिलाफ एकपक्षीय कार्यवाही करने की बात कही है, जिसके लिए वे खुद जिम्मेदार होगी.

JHIRAM CASE DECISION: Big statement of CM Baghel.... Said- This is like opening the door of justice...!
Raipur

Chhattisgarh Assembly Election-2023: बृजमोहन अग्रवाल से डर कर नरेंद्र मोदी टेबल के नीचे छिपे थे, सीएम भूपेश ने ऐसा क्यों कहा…

रायपुर, 10 नवंबर। Chhattisgarh Assembly Election-2023: रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी और पार्टी के कद्दावर नेता बृजमोहन अग्रवाल पर कल शाम हमले की खबर से सनसनी फैल गई थी। इसके बाद बृजमोहन के समर्थकों ने कोतवाली का घेराव कर दिया। इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ0 रमन सिंह समेत कई बड़े नेता थाने पहुंच गए थे। बृजमोह ने रायपुर महापौर एजाज ढेबर और उनके भाई अनवर ढेबर पर बड़ा आरोप लगाते हुए हत्या की आशंका जताई थी। मीडिया ने इस पर सीएम भूपेश बघेल से सवाल दागा। भूपेश ने कहा…यह प्रायोजित मामला है, बृजमोहन पर भला कौन हमला कर सकता है। उन्होंने कहा आपलोगों के याद होगा, नेता प्रतिपक्ष के चुनाव के समय नरेंद्र मोदी पर्यवेक्षक बनकर रायपुर आए थे। बृजमोहन समर्थकों के उपद्रव से डर कर नरेंद्र मोदी को टेबल के नीचे छिपना पड़ा था।

CM Baghel: Will CM's chair bring victory? CM Baghel's attack on Home Minister Amit Shah's statement, said- OP is Aman Singh's favorite and Aman Adani's special, that is why he is emphasizing
Raipur

CM Baghel : जीत दिलाएगी CM की कुर्सी? गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर CM बघेल का हमला, कहा- OP अमन सिंह के प्रिय और अमन अडानी के खास, इसलिए लगा रहे जोर

रायपुर, 10 नवंबर। CM Baghel : चुनावी प्रचार के दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने ओपी चौधरी और विष्णुदेव साय को बड़ा आदमी बनाउंगा कहा था। जिस पर सीएम बघेल का पलटवार सामने आया है. भूपेश बघेल ने कहा, उनको दिलाने की क्या जरूरत है। उनको वैसे भी दिल्ली में बड़ा पद दिलवा सकते हैं. वैसे भी खरसिया के लोग नकार दिए हैं, रायगढ़ के लोग भी नकार देंगे। भूपेश बघेल ने आगे कहा, वो अमन सिंह जी के प्रिय हैं और जो अमन सिंह है वह अडानी के खासम-खास हैं। अडानी जी की बात को ना तो नंबर वन टाल सकते हैं ना नंबर 2. इसलिए जोर लगा रहे हैं, ताकि यह लोग आए तो वह अपने मित्र का लाभ ले पाएं, इस क्रोनोलॉजी को समझिए आप। रायगढ़ अमित शाह ने कही ये बात रायगढ़ में अमित शाह ने चुनावी प्रचार के दौरान कहा, ओपी चौधरी को एक बार विधायक बनाओ, उसे बड़ा आदमी बनाने की ज़िम्मेदारी मेरी है’। कहा जा रहा है कि चुनाव जीतने की स्थिति में ओपी चौधरी मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार हो सकते हैं।

MLA Controversy: LIVE VIDEO of attack on Brijmohan Aggarwal surfaced...CM said - the incident of attack is sponsored...see back to back
Raipur

MLA Controversy : बृजमोहन अग्रवाल पर हमले का LIVE VIDEO आया सामने…CM बोले- हमले की घटना प्रायोजित है…देखें बैक टू बैक

रायपुर, 10 नवंबर। MLA Controversy : रायपुर बीजेपी के कद्दावर नेता और विधायक बृजमोहन अग्रवाल पर हमला हो गया। बताया जा रहा है कि बृजमोहन अग्रवाल बैजनाथ पारा के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में प्रचार के लिए पहुंचे थे, जहां कुछ लोगों ने बृजमोहन अग्रवाल के साथ धक्का-मुक्की करते हुए हमला कर दिया। बृजमोहन अग्रवाल ने महापौर एजाज ढेबर और भाई अनवर ढेबर के लोग पर हत्या की साजिश का आरोप लगाया है। घटना के बाद गुस्सायें भाजपा कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव कर धरने पर बैठ गये है। इस घटना के बाद बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता और समर्थक कोतवाली थाना पहुंचे और घेराव कर दिया। भाजपा के बड़े नेता राजेश मूणत और पुरंदर मिश्रा पहले से ही थाने में पहुंच थे। वही अब बृजमोहन अग्रवाल का साथ देने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह भी कोतवाली थाना पहुंच गए है। नाराज कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया। बताया जा रहा है कि कोतवाली में इस वक्त हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ मौजूद है। विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा है कि जब तक हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं होगी, सभी लोग कोतवाली में बैठकर प्रदर्शन करते रहेंगे। सीएम भूपेश ने कहा कि ‘बृजमोहन पर कौन हमला कर सकता है, बृजमोहन वो आदमी है जिससे डरकर नरेंद्र मोदी टेबल के नीचे छिप गए थे’। नरेंद्र मोदी उस समय पर्यवेक्षक बनकर आए थे। बृजमोहन अग्रवाल ( MLA Controversy) से सब डरते हैं। उनपर हमले कि घटना प्रायोजित है।