ACB EOW Joint Action Breaking

Assembly Election 2023: This Congress candidate has been accused of violating the code of conduct...FIR registered
Uncategorised

Assembly Election 2023 : इस कांग्रेस प्रत्याशी पर आचार संहिता उल्लंघन का आरोप…FIR हुई दर्ज

भोपाल, 10 नवंबर। Assembly Election 2023 : मध्य प्रदेश के सागर से आचार संहिता उल्लंघन का मामला सामने आया है। सागर से कांग्रेस प्रत्याशी निधि जैन के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है, दरअसल, निर्वाचन आयोग को सूचना मिली थी निलय धर्मशाला में कांग्रेस प्रत्याशी निधि जैन से जुड़ी चुनाव प्रचार सामग्री भारी मात्रा में रखी हुई है। साथ ही धर्मशाला का उपयोग किया जा रहा है. मौके पर पहुंची टीम ने जांच की तो आचार संहिता उल्लंघन का मामला सामने आया है। इसके बाद निर्वाचन आयोग की टीम ने उनके खिलाफ मोती नगर थाने में आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज कराया है। धर्मशाला में मिली चुनाव से जुड़ी हुई प्रचार सामग्री  निर्वाचन आयोग की टीम को सूचना मिली थी कि कांग्रेस प्रत्याशी निधि जैन से जुड़ी चुनाव प्रचार सामग्री रखी हुई है। मामला ज़िले के मोती नगर के निलय धर्मशाला का है। जहां कांग्रेस प्रत्याशी निधि जैन ने अपने चुनाव प्रचार की सामग्री धर्मशाला में रखी हुई थी। सामग्री में चुनाव चिन्ह से अंकित झंडा, गमछे, पंपलेट, बैनर, पैकेट, कांग्रेस की किताबें एवं पर्चे वहां पर बरामद हुए। धर्मशाला के कई कमरों में यह सामग्री रखी हुई थी। निर्वाचन आयोग की टीम को मौके पर से रजिस्टर भी बरामद हुए। जिसमें जनसंपर्क में खर्च किए गए पैसों का हिसाब-किताब लिखा हुआ था। इस पूरी सामग्री को निर्वाचन की टीम ने जब्त कर लिया है। आरोप है कि कांग्रेस प्रत्याशी निधि जैन के धार्मिक स्थल का राजनीतिक पार्टी के पक्ष में इस्तेमाल किया जा रहा था। जिसको लेकर भारतीय दंड संहिता एवं भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता (Assembly Election 2023) के सभी प्रावधानों के विपरीत है। मामले का खुलासा होते ही कांग्रेस प्रत्याशी निधि जैन के खिलाफ़ मोती नगर थाने में IPC की धारा 128 के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

ADR Report Card: Criminal cases are registered against 53% of Congress and 28% of BJP candidates...now see here the list of crorepati candidates respectively.
Uncategorised

ADR Report Card : कांग्रेस के 53 और BJP के 28% उम्मीदवारों के ऊपर दर्ज हैं आपराधिक मामले…अब यहां देखें क्रमशः करोड़पति उम्मीदवारों की LIST

भोपाल, 10 नवंबर। ADR Report Card : मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में 2 हजार, 534 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनकी संपत्ति, शैक्षणिक योग्यता, आयु और आपराधिक प्रकरणों की स्थिति का अध्ययन एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफा‌र्म्स (एडीआर) ने करके रिपोर्ट जारी की है। इसके अनुसार, कांग्रेस के 53 और भाजपा के 28 प्रतिशत उम्मीदवारों के ऊपर आपराधिक मुकदमे चल रहे हैं। संपत्ति में कंग्रेस अव्वल वहीं, महिलाओं को टिकट देने में कांग्रेस कुछ आगे रही। उसने 13 प्रतिशत यानी 30 और भाजपा ने 12 यानी 27 महिला उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं। 49 प्रतिशत उम्मीदवारों की आयु 41 से 60 वर्ष आयु के बीच के हैं। एडीआर मध्य प्रदेश की संयोजक रोली शिवहरे ने रिपोर्ट जारी करते हुए बताया कि उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 2.89 करोड़ रुपये है, जबकि पिछले चुनाव में यह 1.73 करोड़ रुपये था। दलवार देखा जाए तो कांग्रेस के 230 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 13.69 करोड़ रुपये हैं तो भाजपा के उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 10.46 करोड़ रुपये है। BJP 200 और CONGRESS के 196 उम्मीदवार है करोड़पति आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों को औसत संपत्ति 2.76 और बसपा के 181 उम्मीदवारों की संपत्ति 1.96 करोड़ रुपये है। दो हजार, 534 उम्मीदवारों में से 727 यानी 29 प्रतिशत करोड़पति हैं। इस आधार पर भाजपा के करोड़पति उम्मीदवारों की संख्या 200 और कांग्रेस के 196 है। क्रमशः करोड़पति उम्मीदवार प्रदेश में सबसे अमीर 10 उम्मीदवारों में पहले स्थान पर भाजपा के चेतन्य काश्यप हैं। उन्होंने 296 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है। दूसरे नंबर पर भी भाजपा के ही संजय पाठक हैं, जिनकी संपत्ति 242 करोड़ है। इसके बाद सात उम्मीदवार कांग्रेस के हैं। इनमें संजय शुक्ला ने 217 करोड़ रुपये, संजय शर्मा 212, निलय डागा 177, विशाल पटेल 141, केपी सिंह 140, कमल नाथ 134 और प्रभा बालमुकुंद गौतम ने 102 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है। निर्दलीय उम्मीदवार प्रेमचंद गुड्डू ने 149 करोड़ रुपये की संपत्ति बताई है। 28 उम्मीदवारों (ADR Report Card) ने खुद को निरक्षर और छह ने शैक्षणिक योग्यता की कोई जानकारी नहीं दी है।

JAVNANDAN YATRA: Sardar Vallabhbhai Patel reached MLA Vikas...offered omen after performing aarti
Raipur

JANVANDAN YATRA : MLA विकास पहुंचे सरदार वल्लभ भाई पटेल…आरती उतार कर शगुन की भेंट

रायपुर, 9 नवंबर। JANVANDAN YATRA : जनवंदन यात्रा में गुरुवार को विकास उपाध्याय सरदार वल्लभ भाई पटेल पहुँचे, जहाँ माताओं और बहनों ने आरती उतारकर उन्हें शगुन भेंट किया। आगे बढ़ते ही एक परिवार ने उन्हें रोका और छोटी बच्ची के हाथ से शगुन का पैसा दिलवाया। सरकार में थे तो वसूली-भ्रष्टाचार किया : विकास यात्रा में डूमर तालाब पहुँचे तो लोगों ने उन्हें घेर लिया और रैली की शक्ल में पूरे क्षेत्र का उनके साथ दौरा किया। श्री उपाध्याय ने वहाँ जैतखंभ में पूजा-अर्चना भी की। श्री उपाध्याय टाटीबंध में व्यापारियों से मिलने पहुँचे और उनसे विस्तृत चर्चा करके सहयोग मांगा। उन्होंने सेक्टर-01 उदया सोसायटी में लोगों की बैठक लेकर अपनी बात रखी। श्री उपाध्याय ने कहा कि भाजपा सरकार में पन्द्रह साल तक तिमाही रोड टैक्स में कई बार 10 फिसदी की बढ़ोतरी की गई, साथ ही जब एक निजी न्यूज़ चैनल ने बैरियर में अवैध वसूली का मामला उठाया तो मंत्री जी ने वसूली बंद न करके बैरियर पर ही ताला लगवा दिया, लेकिन उगाही जारी रही। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में एक ट्रक को एन्ट्री करने से निकलने तक आरटीओ के अलग-अलग पॉईंट में करीब 10 हजार रूपये खर्च करने पड़ते थे, जब शासन में थे भ्रष्टाचार और वसूली करने वाले अब नयी-नयी स्कीम बताकर फिर छलने का प्रयास ( JANVANDAN YATRA) कर रहे हैं।

JHATKA to CONGRESS: A breach in Congress...! Former district president and two-time councilor joins hands with BJP
Uncategorised

CONGRESS ko JHATKA : कांग्रेस में सेंध…! पूर्व जिला अध्यक्ष व 2 बार की पार्षद ने थामा BJP का हाथ

दतिया, 9 नवंबर। CONGRESS ko JHATKA : मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को एक और झटका लगा है। दतिया में पूर्व जिला अध्यक्ष व दो बार की पार्षद ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है। प्रदेश के गृहमंत्री व दतिया से बीजेपी प्रत्याशी डॉ नरोत्तम मिश्रा के समर्थन में उन्होंने कांग्रेस छोड़ बीजेपी की सदस्यता ली है। एमपी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस में टिकट बंटवारे के बाद से बागवत देखने को मिल रही है। नेताओं का दलबदल जारी है। इसी कड़ी में दतिया कांग्रेस की पूर्व जिला अध्यक्ष व दो बार की पार्षद उषा नाहर ने कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बीजेपी की पट्टिका पहनाकर उषा नाहर का स्वागत किया। इस दौरान उषा नाहर ने कहा कि नरोत्तम मिश्रा के नीति-रीति और दतिया के विकास से प्रभावित होकर भारतीय जनता पार्टी (CONGRESS ko JHATKA) में शामिल हुई हूं।

Assembly Session: The House was in tears after hearing CM's speech on 'Sex'...! Listen to the video, what was said
Uncategorised

Assembly Session : ‘सेक्स’ पर ‘CM’ का भाषण सुनकर पानी-पानी हुआ ‘सदन’…! सुने VIDEO क्या बोले गए

नई दिल्ली/पटना, 8 नवंबर। Assembly Session : बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन बड़ा ही अटपटा माहौल तब बन गया जब CM नीतीश कुमार ने सदन में सेक्स पर भाषण दिया। जिसके बाद वह विरोधियों के निशाने पर आ गए हैं। सीएम के भाषण का वीडियो क्लिप भी सोशल मीडिया पर जंगल की आग की तरह फैल रहा है। लोग कह रहे हैं कि किसी राज्य के मुख्यमंत्री को भरी सभा में ‘सेक्स एजुकेशन’ पर इस तरह से बोलते हुए पहली बार सुना जा रहा है। नीतीश कुमार ने तो हद कर दी। शीतकालीन सत्र में कई मुद्दों पर हुई चर्चा बता दें कि सोमवार को ही बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू हुआ है। पहले दिन जातिय जनगणना में गड़बड़ी के आरोप को लेकर भाजपा विधायकों के हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही स्थगित हो गई थी, वहीं सत्ताधारी पार्टी जनता दल यूनाइटेड ने भाजपा को राष्ट्र स्तर पर घेरने की तैयारी कर ली। मंगलवार को दूसरे दिन की कार्यवाही में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सर्वे रिपोर्ट आ जाने के बाद सभी जातियों संख्या की वास्तविक स्थिति सामने आ गई है। इसे देखते हुए आरक्षण बढ़ाना की आवश्यकता महसूस की जा रही है। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति के आरक्षण की सीमा को 20 फ़ीसदी कर दिया जाए। पहले इस वर्ग को 16 प्रतिशत आरक्षण का लाभ मिलता था। इसके साथ ही अनुसूचित जनजाति के आरक्षण को बढ़ाकर 2 प्रतिशत कर दिया जाए जो पहले एक प्रतिशत था। अत्यंत पिछड़ा वर्ग, ईबीसी और ओबीसी को मिलाकर 43 प्रतिशत आरक्षण देने की बात मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कही। जनसंख्या नियंत्रण पर बोलते वक्त मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इतना बह गए कि उनकी बातें हर किसी को आपत्तिजनक लगने लग गई। सीएम साहब ने जातीय जनगणना के मुद्दे को जनसंख्या नियंत्रण पर लाते हुए भरी सभा में सेक्स को लेकर ज्ञान दे शुरू कर दिया। उन्होंने सेक्स को इस कदर परभाषित किया कि अंदर बैठे लोग भी झेंप गए, खासकर महिलाएं शर्म महसूस करने लग गईं, लेकिन नीतीश अपने बयान को पूरा करने में ही लगे रहे। नीतीश कुमार ने क्या कहा? बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने विधानसभा सदन के अंदर बोलते हुए कहा, ‘जब लड़की पढ़ लेगी और फिर जब लड़की और लड़का में शादी होगी तो जो पुरुष है वो तो रोज रात में उसके साथ……. है, उसी में और पैदा हो जाता है, लेकिन अगर लड़की पढ़ लेती है तो उसको मालूम है कि वह ……. ठीक है लेकिन लड़की कह देगी कि अंतिम में …. बाहर कर दो, पुरुष… तो है, तो उसी में आप समझ लीजिए। सीएम नीतीश कुमार ने आगे कहा कि अब जनसंख्या घट रही है, मेरा मतलब सभी लोग ठीक से समझिए…’। बयान किसी गली के लफंगों जैसा है : केंद्रीय मंत्री इस घटना को लेकर केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने बिहार के मुख्यमंत्री द्वारा बिहार विधानसभा में महिलाओं पर की गई टिप्पणी को बेहद अभद्र बताया है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने लोकतंत्र की गरिमा और मर्यादा को तार-तार किया है। इनका बयान किसी गली के लफंगों जैसा है एवं महिला विरोधी है, विधानसभा में ऐसा वक्तव्य देना बहुत शर्मनाक है। ऐसा लगता है वह मानसिक रूप से बीमार हैं। उन्हें इस्तीफा देकर तत्काल चिकित्सक से परामर्श लेना चाहिए।

MP Elections: EX IAS Nisha tells why she left her job...! Said- Even today there is a need for reform within the administration…listen
Uncategorised

MP Elections : EX IAS निशा ने गिनाई क्यों छोड़ी अपनी नौकरी…! कहा- प्रशासन के अंदर आज भी सुधार की जरूरत…सुने

ग्वालियर, 8 नवंबर। MP Elections : प्रशासनिक सेवा से इस्तीफा देकर कांग्रेस में शामिल हो राजनीति में उतरी निशा बांगरे ने ग्वालियर में आयोजित चुनावी सभा में बीजेपी पर जमकर जुबानी हमला बोला। निशा ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के सामने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर भी जमकर निशाना साधा और भाजपा के साथ महाराज के खून पर ही सवाल खड़े कर दिए। दरअसल कांग्रेस में शामिल होने के बाद पहली बार चुनावी सभा को कांग्रेस के समर्थन में संबोधित कर रही निशा बांगरे ने अपने संबोधन में प्रदेश भाजपा सरकार पर एक के बाद एक गंभीर आरोप लगाए। केंद्रीय मंत्री और सिंधिया रियासत के महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ भी मंच से सीधा निशाना साधा। सिंधिया के खिलाफ मंच से साधा निशाना निशा ने मंच से कहा कि जब में नॉकरी कर रही थी तब मेरा कसूर क्या था, मुझे नौकरी से त्यागपत्र क्यों देना पड़ा। सब यही सोच रहे है, सच तो ये है कि इस सरकार के कारण अपने घर मे आयोजित सर्वधर्म प्रार्थना कार्यक्रम में जाने की अनुमति नहीं दी थी, उसी दिन ही मैंने अपना त्यागपत्र दे दिया। ऐसी नौकरी किस काम के जिसमें मैं अपने संवैधानिक अधिकारों को प्राप्त नहीं कर पा रही हूं। जब मैंने ही अपनी ये हालात दिखी तो सोचने पर मजबूर हो गयी कि जब मेंरी ये हालात है, तो उस कुर्सी पर बैठकर में दूसरों को कैसे उनका हक अधिकार दिला पाऊंगी। घर पर दिवाली मनानी हैं…तो कांग्रेस को जिताएं  निशा बांगरे ने PM मोदी को लेकर कहा कि कल परसों मोदी जी कह रहे थे कि कांग्रेस का खून खराब है। सच तो ये है कि कांग्रेस का नहीं महाराज (सिंधिया) और भाजपा का खून खराब है। यदि हम चाहते हैं कि हमारे भी घर में दीपावली हो तो इसके लिए काँग्रेस को जिताना होगा। भारतीय जनता पार्टी भी आज ईस्ट इंडिया कंपनी की तरह काम कर रही है। वह धर्म और जाति को लेकर तोड़ने का काम कर रही है। मध्य प्रदेश में भाजपा शासन के दौरान अधिकारियों पर बहुत दबाव है। प्रशासन के अंदर आज बहुत सुधार की जरूरत है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार अपने हितों को साधने के लिए अधिकारियों को भ्रष्टाचारी बनाने के लिए तैयार है कमीशन पाने के लिए पुलिस को गुंडा बनने (MP Elections) का काम भी यह सरकार कर रही है।

Kharge ki Sabha: Surjewala got angry after seeing the 'Executive District President' sitting on his chair on the stage...see how he celebrated VIDEO
Uncategorised

Kharge ki Sabha : मंच पर ‘कार्यकारी जिलाध्यक्ष’ को अपनी कुर्सी पर बैठा देख भड़के सुरजेवाला…देखें फिर कैसे मनाया VIDEO

ग्वालियर, 7 नवंबर। Kharge ki Sabha : ग्वालियर में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की सभा के दौरान मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रभारी रणदीप सुरजेवाला का पारा उस वक्त आसमान पर पहुंच गया जब उन्होंने मंच पर अपनी कुर्सी पर कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष को बैठे देखा। फिर क्या था सुरजेवाला भड़क गए और मंच से उतरकर जाने लगा। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सामने आया है जो तेजी से वायरल भी हो रहा है। ग्वालियर में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की सभा के दौरान मंच पर लगी रणदीप सुरजेवाला की कुर्सी पर कार्यकारी जिला अध्यक्ष बैठे हुए थे। सुरजेवाला मंच पर पहुंचे और अपनी कुर्सी पर दूसरे को बैठा देखा तो वो भड़क गए। सुरजेवाला का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच चुका था और वो मंच से उतरकर वापस जाने लगे। सुरजेवाला को जाते देख कार्यकारी जिला अध्यक्ष उठे और उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन सुरजेवाला ने उन्हें पकड़कर जबरदस्ती पर कुर्सी पर बैठा दिया। इसके बाद महाराज पटेल ने लगातार मन्नत की और किसी तरह सुरजेवाला को रोका। इसी बीच खड़गे ने भी इशारा कर सुरजेवाला को बैठने का इशारा किया। तब कहीं जाकर सुरजेवाला (Kharge ki Sabha) अपनी कुर्सी पर जाकर बैठे। देखें वीडियो-

EX CM Dr. Raman Singh made a big claim of victory on these points...! see and understand
Raipur

EX CM डॉ. रमन सिंह ने इन बिंदुओं पर किया जीत का बड़ा दावा…! देखें और समझे

रायपुर, 7 नवंबर। EX CM डॉ. रमन सिंह ने भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में पत्रकारों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने जीत का बड़ा दावा भी किया। उन्होंने कहा कि आज हमारे छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान संपन्न हुआ है जिसमें राजनांदगांव समेत 20 सीटों पर मतदान हुआ है और मैने स्वयं राजनांदगाँव के लखोली, कन्हारपुरी और मोहड बूथ पर जाकर देखा, जहां लोगों में चुनाव के प्रति भारी उत्साह दिखाई दिया इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी के हमारे कार्यकर्ता भी लगातार मतदान केंद्रों के पास मतदाताओं की सहायता और सुविधा के लिए उपस्थित रहे। लोगों में भाजपा के प्रति जितना विश्वास दिखाई दिया ठीक विपरीत कांग्रेस के प्रति उतना ही आक्रोश भी था जिससे यह स्पष्ट हो चुका है कि इस बार राजनांदगाँव में भाजपा ऐतिहासिक जीत दर्ज करने जा रही है। नक्सलियों के पुरजोर विरोध के बाद भी बड़ी संख्या में हुआ यह मतदान लोकतंत्र की विजय का प्रतीक है। आज शाम 5 बजे तक पहले चरण के मतदान के आँकड़े चुनाव आयोग द्वारा जारी कर दिये गये हैं जिसमें राजनांदगांव- 74.00% पंडरिया 71.06% कवर्धा- 72.89% खैरागढ़- 76.31% डोंगरगढ़- 77.40% डोंगरगांव- 76.80% खुज्जी – 72.01% मोहला मानपुर- 76.00% अंतागढ़ – 70.72% भानुप्रतापपुर- 79.10% (सबसे ज़्यादा मतदान प्रतिशत) कांकेर- 76.13% केशकाल- 74.49% कोंडागांव- 76.29% नारायणपुर- 63.88% बस्तर- 71.39% जगदलपुर- 75.00% चित्रकोट- 70.36% दंतेवाड़ा- 62.55% बीजापुर- 40.98% (सबसे कम मतदान प्रतिशत) कोंटा- 50.12% भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि भाजपा का इंटरनल फीडबैक सिस्टम का सर्वे बता रहा है पहले चरण के नतीजे भाजपा के लिए बेहद उत्साहजनक होने जा रहे हैं लोगों ने बढ़ चढ़कर भाजपा के पक्ष में ही वोट किया है। पहले चरण की 20 सीटों में भाजपा के पक्ष में 15 से 18 सीटे आ रही है यह बीजेपी का इंटरनल सर्वे और उसका फीडबैक बता रहा है। कांग्रेस ने नक्सलियों के साथ मिलकर भय का वातावरण बनाने का पूरा प्रयास किया लेकिन बस्तर सहित 20 सीटों में जनता ने परिवर्तन के लिए बाहर निकल कर बड़ी संख्या में वोट किया है। सिफालॉजी का थंब रूल होता है परिवर्तन के लिए वोट पहले से अधिक पड़ता है परंतु भय के माहौल की वजह से यहां पर कुछ लोग वंचित जरूर हुए लेकिन जो भी वोट करने निकला है परिवर्तन के लिए ही निकला है और यह भाजपा का फीडबैक सिस्टम भी बता रहा है भाजपा आवत है। मैं आप सभी मीडिया के साथियों को एक विशेष बात बताना चाहता हूं कि पहले हमें यह लग रहा था कि कांग्रेस के इन 5 सालों का भ्रष्टाचार जन-जन तक पहुंचेगा या नहीं लेकिन इन 20 सीटों पर हुए मतदान ने स्पष्ट कर दिया है कि सुदूर अंचल के गांव-गांव तक कोयला घोटाला, शराव घोटाला, पीएससी घोटाला, चावल घोटाला को लेकर बहुत आक्रोश है और पूरे प्रदेश में इसके विरुद्ध भारी मतदान हुआ है। मैं आप सभी को यह नई जानकारी दे रहा हूं कि कांग्रेस के 3 मंत्री और उनके प्रदेश अध्यक्ष भी इस चुनाव में अपनी सीट नहीं बचा पा रहे हैं और बुरी तरह चुनाव हार रहे हैं। भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को 70 सीटों पर होना है और मुझे पूरा विश्वास है कि इन 70 सीटों पर भी इसी तरह भारी जन उत्साह के साथ मतदान होंगे और बहुत जल्द प्रदेश में पूर्ण बहुमत के साथ भारतीय जनता की पार्टी की सरकार बनेगी और भाजपा की सरकार बनते ही हम अपने संकल्प पत्र के अनुसार मोदी जी की गारंटी को पूरा करेंगे जिसमें हमने सभी वर्गों के हित में महत्त्वपूर्ण घोषणाएं की है- किसान भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि हमनें अपने संकल्प पत्र मोदी की गारंटी में प्रदेश के किसान साथियों के लिए कृषि उन्नति योजना की शुरुआत करके 3100 रुपए के समर्थन मूल्य पर प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदी करने की घोषणा की है। जिसकी नक़ल करके कांग्रेस ने धान का समर्थन मूल्य 3200 किया है। लेकिन नक़ल के लिये भी अक्ल चाहिये। एक तरफ़ जहां भाजपा 3100 के हिसाब से 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान ख़रीदी करके किसानों को एक एकड़ पर 65,100/- रुपये का लाभ दे रही है वहीं कांग्रेस धान का समर्थन मूल्य 3200 करने के बाद भी एक एकड़ में सिर्फ़ 20 क्विंटल धान ख़रीद कर 64,000/- रुपये दे रही है जिसके हिसाब से भाजपा हर एक एकड़ पर किसान को 1100/- रुपये ज़्यादा दे रही है। इसके साथ ही कांग्रेस जहां किसानों को किश्तों में भुगतान करके परेशान करती है वहीं भाजपा ने एकमुश्त भुगतान करने का संकल्प लिया है। इसके साथ ही किसानों के 2 साल का बकाया बोनस जिसे देने की घोषणा की है, ये घोषणा कांग्रेस ने पिछली बार अपने घोषणा पत्र में की थी और 5 साल हो गए आज तक किसानों को वो बोनस नहीं दिया। यदि आप कांग्रेस की कर्जमाफ़ी की तुलना हमारे बोनस से करें तो स्थिति यह है कि कर्जमाफ़ी का फ़ायदा सिर्फ 3000 रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से उन्हीं किसानों को मिलेगा जिनके ऊपर शासकीय बैंकों का कर्ज है (जैसा इन्होंने पिछली बार भी किया था) जबकि भाजपा 9000 रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से हर किसान को 2 साल का बकाया बोनस देने जा रही है। एक तरफ़ जहां कांग्रेस की कर्जमाफ़ी का कोई ठिकाना नहीं है वहीं दूसरी तरफ़ भाजपा ने यह स्पष्ट कर दिया है कि हम 25 दिसंबर को किसानों को भुगतान करेंगे और उनका पैसा सीधे उन्हें मिल जाएगा। महिला भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि इन 5 सालों में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महिलाओं को सड़क पर धरना देने और सिर मुड़वाने तक के लिए मजबूर कर दिया, स्व सहायता समूहों से रेडी टू ईट का काम छीन लिया, महिलाएं इस कांग्रेस की सरकार में प्रताड़ित हुई है। हमने इस स्थिति को बदलकर महिलाओं को सशक्त करने का निर्णय लिया है जिसमें हम ‘महतारी वन्दन योजना’ की शुरुआत कर प्रदेश की प्रत्येक विवाहित महिला को चाहे वो शहरी क्षेत्र में हो या ग्रामीण क्षेत्र में, चाहे परिवार में 1 विवाहित महिला हो या 1 से अधिक,

CG Elections Voting: 59.19% voting took place till 3 pm in Chhattisgarh...highest voting...? See district wise data
Raipur

CG Elections Voting : छत्तीसगढ़ में दहशत के साये में हुआ मतदान…! सबसे अधिक वोटिंग…? देखें जिलेवार आंकड़े

रायपुर, 7 नवंबर। CG Elections Voting : छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान जारी है। बस्तर संभाग की 12 सीटों और दुर्ग संभाग की 8 सीटों पर मतदान किया जा रहा है। निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार दोपहर 3 बजे तक राज्य में 59.19 फीसदी मतदान हुआ है। जानकारी के मुताबिक अब तक सबसे अधिक मतदान मोबला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में हुआ है। यहां 73 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है जबकि सबसे कम मतदान बीजापुर में हुआ है। यहां दोपहर 3 बजे तक केवल 30 फीसदी लोगों ने वोट डाला है।  जिलेवार आंकड़ा वहीं, निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार 11 बजे तक अंतागढ़ विधानसभा क्रमांक (79) में 28.84 फीसदी, बस्तर (85) में 19.97 फीसदी, भानु प्रतापपुर (80) में 36.10 फीसदी, बीजापुर (89) में 9.11 प्रतिशत, चितरकोट (87) में 12.30 प्रतिशत, दंतेवाड़ा (88) में 23.15 फीसदी, डोंगरगांव (76) में 18.06 फीसदी, डोंगरगढ़ (74) में 21.50 प्रतिशत, जगदलपुर (86) में 18.36 फीसदी, कांकेर (81) में 34.65 प्रतिशत,कवर्धा (72) में 23.25 फीसदी मतदान हुआ. इसके अलावा केशकाल (82) में 27.63 फीसदी, खैरागढ़ (73) में 24.73 प्रतिशत, खुज्जी (77) में 26.98 प्रतिशत, कोंडागांव (83) में 32.50 फीसदी, कोंटा (90) में 12.39 , मोहला मानपुर (78) में 33 फीसदी, नारायणपुर (84) में 21.60 ,राजनंदगांव (75) में 14 फीसदी और पंडरिया (71) में 21 प्रतिशत मतदान हुआ है। पहले चरण में 223 उम्मीदवार चुनावी मैदान में पहले चरण के 20 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 223 उम्मीदवार हैं। जिनमें 198 पुरूष और 25 महिला हैं. प्रथम चरण की 20 सीटों में मतदाताओं की कुल संख्या 40 लाख 78 हजार 681 है। इनमें 19 लाख 93 हजार 937 पुरुष मतदाता, 20 लाख 84 हजार 675 महिला मतदाता और 69 तृतीय लिंग के मतदाता शामिल हैं। प्रथम चरण में चुनाव के लिए कुल 5304 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जानिए किन सीटों में कितने बजे तक होगा मतदान छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान होगा. पहले चरण में 20 विधानसभा सीटों पर मतदान किया जा रहा है।इनमे से 10 विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा जिनमे पंडरिया, कवर्धा, खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी, बस्तर, जगदलपुर और चित्रकोट विधानसभा सीट शामिल (CG Elections Voting) हैं। वही बाकी बची 10 सीटों पर सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान कराया जाएगा।

Election Action Breaking: Big update…! Crossed the figure of Rs 500 crore in confiscation action...this state is at the forefront...see step by step
Uncategorised

Election Action Breaking : बड़ा अपडेट…! जब्ती कार्रवाई ने पार किया 500 करोड़ का आंकड़ा…सबसे आगे है ये राज्य…क्रमश देखें

राजस्थान, 6 नवंबर। Election Action Breaking : राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान निर्वाचन विभाग के निर्देश पर एनफोर्समेंट एजेंसियों द्वारा 9 अक्टूबर को आदर्श आचार संहिता लागू होने से अब तक विभिन्न स्थानों से 500 करोड़ रुपये मूल्य की अवैध नकदी और अवैध सामग्री जब्त की गई है। बता दें कि पिछले विधानसभा आम चुनाव में आचार संहिता के दौरान की गई जब्ती के मुकाबले अब तक 702% की बढ़ोतरी हो चुकी है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता के अनुसार जयपुर 83 करोड़ 34 लाख रुपये की जब्ती के साथ प्रदेश में सबसे आगे है। 30.52 करोड़ की जब्ती के साथ अलवर दूसरे स्थान पर है। जोधपुर 20.96 करोड़ के साथ तीसरे, उदयपुर 20.38 करोड़ के साथ चौथे, नागौर 19 करोड़ 88 लाख रुपये के साथ पांचवें, बीकानेर 19.34 करोड़ के साथ छठवें, बूंदी 18.41 करोड़ के साथ सातवें, चित्तौड़गढ़ 17.84 करोड़ के साथ आठवें, श्रीगंगानगर 17.79 करोड़ के साथ नौवें और भीलवाड़ा 17.07 करोड़ (Election Action Breaking) के साथ 10वें स्थान पर है।