ACB EOW Joint Action Breaking

Candy Crush Par Khela: Now Congress itself released the video of 'Candy Crush'... How did it target BJP...? Watch VIDEO here
Raipur

Candy Crush Par Khela : अब कांग्रेस ने ही जारी किया ‘कैंडी क्रश’ का वीडियो… BJP को कैसे लिया निशाने पर…? यहां देखें VIDEO

रायपुर, 17 अक्टूबर। Candy Crush Par Khela : पिछले कुछ दिनों से छत्तीगसढ़ की सियासत में candy क्रश गेम की खूब चर्चा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की कैंडी क्रश खेलते हुए तस्वीर आई थी, जिसे लेकर भाजपा ने उन पर जनता की अनदेखी कर गंभीर मुद्दों से भागने का आरोप लगाया था। बीजेपी के कई बड़े नेता सीएम को कैंडी क्रश पर घेर चुके हैं। लेकिन अब छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने कैंडी क्रश पर एक एनीमेटेड वीडियो जारी किया है। जिसमें भाजपा के कुछ नेताओं के कार्टून बनाते हुए उन्हें कमीशनखोर बताया है। आपको बताते चले कि, रायपुर कांग्रेस भवन में आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का मोबाइल पर गेम खेलते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था। दरअसल, बच्चे, बूढ़े और जवान सभी का पसंदीदा गेम CANDY CRUSH था, जिसे लेकर बीजेपी ने सीएम बघेल पर तंज कसा है। भाजपा प्रवक्ता अमित मालवीय ने लिखा, भूपेश जी भी निश्चिंत हैं, उन्हें पता है कितनी भी माथापच्ची कर लें सरकार तो आनी नहीं है। शायद इसीलिए कांग्रेस के प्रत्याशी चयन से संबंधित बैठक में ध्यान देने के बजाय उन्होंने CANDY CRUSH खेलना उचित समझा। इसके जबाव भी सीएम बघेल ने बखूबी दिया था, उन्होंने कहा (Candy Crush Par Khela) कि, मैं गेड़ी भी चढूंगा, गिल्ली-डंडा भी खेलूंगा…!

BJP rebel leader: 2 officials expelled for contesting elections against BJP candidate...see how many were expelled
Uncategorised

BSP Candidate List : बसपा ने जारी की प्रत्याशियों की पांचवी सूची…कांग्रेस से BSP में आए इनको भी मिला टिकट…पूरी सूची देखें 

भोपाल, 17 अक्टूबर। BSP Candidate List : मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों ने अपनी कमर कस ली है। और पार्टी लगातार अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर रही है। इस बीच बसपा (बहुजन समाज पार्टी) ने अपने उम्मीदवारों की पांचवी सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में 5 प्रत्याशियों का ऐलान किया गया है।  जारी सूची में रसाल सिंह को लहार से टिकट मिला है। वहीं कांग्रेस से बसपा में आए यादवेंद्र सिंह को नागोद से प्रत्याशी के रूप में उतारा है। रत्नाकर चतुर्वेदी को सतना से धनपाल सिंह को अशोकनगर और  कमल सिंह राउत को बालाघाट से टिकट दिया गया है।  बता दें कि पूर्व विधायक यादवेंद्र सिंह ने कमलनाथ पर आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि कमलनाथ सौंदर्यीकरण के पीछे है। पूर्व मंत्री सज्जन सिंह को भी उन्होंने लफंगा बताया था। कांग्रेस का एक टिकट 2 करोड़ में टिकट बिका है। कांग्रेस में सर्वे के आधार पर नहीं पैसे के आधार पर टिकट बिक (BSP Candidate List) रहे। 

Ticket Announcement: Big news... Now the state secretary of Mahila Congress has resigned... She said this big thing for the party...!
Uncategorised

Ticket Announcement : बड़ी खबर…अब महिला कांग्रेस की प्रदेश सचिव ने दिया इस्तीफा…पार्टी के लिए कही ये बड़ी बात…!

आगर मालवा, 17 अक्टूबर। Ticket Announcement : मध्य प्रदेश में कांग्रेस की टिकट घोषणा के बाद पार्टी के अंदर नेता बगावत पर उतर गए है। लगातार इस्तीफे का दौर जारी है। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। MP में महिला कांग्रेस की प्रदेश सचिव और जिला पंचायत सदस्य विजयलक्ष्मी तंवर ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।  विजयलक्ष्मी तंवर ने विधानसभा की टिकट नहीं मिलने के चलते पार्टी छोड़ी है। उनका दर्द छलक पड़ा। उनका आरोप है कि उनके सहित अन्य दावेदारी कर रहे नेताओं को टिकट ना देते हुए, राजस्थान के व्यक्ति को पार्टी ने टिकट दे दिया। जबकि सर्वे कुछ और ही कह रहे थे। तंवर ने कहा मैंने विगत 20 वर्षों तक पार्टी (Ticket Announcement) में रहकर समाज की सेवा की, लेकिन बदले में उन्हें क्या मिला?

CM got Membership: Big news of this time from political circles...! 3 time Congress MLA from MP joins BJP
Uncategorised

CM got Membership : राजनीतिक गलियारों से इस वक्त की बड़ी खबर…! एमपी से 3 बार के कांग्रेस विधायक BJP में शामिल

भोपाल, 16 अक्टूबर। CM got Membership : मध्य प्रदेश में राजनीतिक गलियारों से इस वक्त की बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। बालाघाट जिले की वारासिवनी विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक प्रदीप जायसवाल भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए है। सीएम शिवराज और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की मौजूदगी में उन्होंने भाजपा की सदस्यता ली। तीन बार कांग्रेस से रह चुके है विधायक निर्दलीय विधायक प्रदीप जायसवाल 1998 से 2013 तक लगातार तीन बार कांग्रेस से विधायक रह चुके हैं। साल 2013 में उनको भाजपा प्रत्याशी डॉ. योगेंद्र निर्मल ने हरा दिया था। इसके बाद 2018 में कांग्रेस पार्टी से टिकट नहीं मिलने पर उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा और भाजपा प्रत्याशी डॉ. योगेंद्र निर्मल को चार हजार वोटों से हराया था। इसके बाद से उन्होंने कोई राजनीतिक पार्टी ज्वाइन नहीं की थी। प्रदीप जायसवाल ने 2018 में कांग्रेस की सरकार बनने पर कमलनाथ सरकार को अपना समर्थन दिया था। इसके बदले कांग्रेस ने उन्हें कैबिनेट मंत्री भी बनाया था, लेकिन ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके समर्थक विधायकों के भाजपा में जाने के बाद कमलनाथ सरकार गिर गई। इसके बाद सरकार बदलने पर जायसवाल ने अपना समर्थन भाजपा को दे दिया। शिवराज सरकार ने बनाया खनिज विकास निगम का अध्यक्ष जायसवाल ने जब शिवराज सिंह को समर्थन दिया तो उन्होंने जायसवाल (CM got Membership) को कैबिनेट मंत्री का दर्जा देकर खनिज विकास निगम का अध्यक्ष बनाया था। अब पार्टी में शामिल होने के बाद वे भाजपा की तरफ से चुनाव मैदान में उतर सकें। वहीं उनके आने से बीजेपी को और मजबूती मिली है।

BJP Breaking: BJP released the list of 40 campaigners for the elections, these leaders including PM Modi, JP Nadda got the responsibility
Raipur

CONGRESS VS BJP : बड़ी टक्कर…! पहले चरण में किस बीजेपी उम्मीदवार से होगा कांग्रेस का मुकाबला…? यहां देखें लिस्ट

रायपुर, 15 अक्टूबर। CONGRESS VS BJP : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से ही लोगों की नजरें राज्य की हाईप्रोफाइल सीटों पर हैं। इन सीटों पर मुकाबला बेहद रोमांचक और दिलचस्प होने की उम्मीद है। बीजेपी ने राज्य के मंत्रियों की सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं, वहीं आज नवरात्रि के पहले दिन कांग्रेस ने भी अपने पत्ते खोल दिए हैं। पहले चरण का मतदान 7 नवंबर को होगा, जिसमें चित्रकूट, दंतेवाड़ा, बीजापुर, कोंटा, कोंडागांव, नारायणपुर, बस्तर, जगदलपुर, पंडरिया, कवर्धा, खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनंदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी, मोहला मानपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापपु, कांकेर, केशकाल विधानसभा क्षेत्र शामिल है। हम आपको बताएंगे कि पहले चरण के चुनाव में इन 20 सीटों पर बीजेपी के किन उम्मीदवारों को कांग्रेस उम्मीदवारों से कड़ी टक्कर मिलेगी…यहां देखें- पहले चरण में भाजपा VS कांग्रेस पर होगी भिड़ंत चित्रकूट कांग्रेस प्रत्याशी दीपक बैज के सामने बीजेपी प्रत्याशी विनायक गोयल। दंतेवाड़ा कांग्रेस प्रत्याशी छविंद्र कर्मा के सामने भाजपा प्रत्याशी चेतराम अटामी। बीजापुर कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम मंडावी के सामने भाजपा प्रत्याशी महेश गागड़ा। कोंटा कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा के सामने बीजेपी प्रत्यशी सोयम मुका। कोंडागांव कांग्रेस प्रत्याशी मोहन मरकाम के सामने भाजपा प्रत्याशी लता उसेंडी। नारायणपुर कांग्रेस प्रत्याशी चंदन कश्यप के सामने केदार कश्यप बीजेपी प्रत्याशी। बस्तर लखेश्वर बघेल कांग्रेस प्रत्याशी के सामने मनीराम कश्यप बीजेपी प्रत्याशी। जगदलपुर कांग्रेस से घोषित नहीं…भाजपा से किरण सिंह देव। पंडरिया नीलकंठ चंद्रवंशी कांग्रेस प्रत्याशी के सामने भाजपा प्रत्याशी घोषित नहीं। कवर्धा मोहम्मद अकबर कांग्रेस प्रत्याशी के सामने विजय शर्मा भाजपा प्रत्याशी। खैरागढ़ कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा के सामने भाजपा प्रत्याशी विक्रांत सिंह। डोंगरगढ़ कांग्रेस प्रत्याशी हर्षिता स्वामी बघेल के सामने भाजपा प्रत्याशी विनोद खांडेकर। राजनंदगांव कांग्रेस से प्रत्याशी गिरीश देवांगन के सामने भाजपा प्रत्याशी पूर्व CM डॉ रमन सिंह। डोंगरगांव कांग्रेस प्रत्याशी डलेश्वर साहू के सामने भाजपा प्रत्याशी भरतलाल वर्मा। खुज्जी कांग्रेस प्रत्याशी भोलाराम साहू के सामने भाजपा प्रत्याशी गीता साहू। मोहला मानपुर कांग्रेस प्रत्याशी इंदरशाह मांडवी के सामने भाजपा प्रत्याशी संजीव शाहा। अंतागढ़ कांग्रेस प्रत्याशी रूप सिंह पोटाई के सामने भाजपा प्रत्याशी विक्रम उसेंडी। भानुप्रतापपुर कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मांडवी के सामने भाजपा प्रत्याशी गौतम उइके। कांकेर कांग्रेस प्रत्याशी शंकर धुर्वा के सामने भाजपा प्रत्याशी आशाराम नेताम। केशकाल कांग्रेस प्रत्याशी संतराम नेताम के सामने भाजपा प्रत्याशी (CONGRESS VS BJP) नीलकंठ टीकम।

PCC Chief: Who will become the Chief Minister? TS Singhdev's statement regarding the post of CM, PCC Chief Baij said - He is a great leader, his…
Raipur

PCC Chief Breaking : प्रत्याशी ऐतिहासिक मतों के साथ जीतकर आएंगे…सुने VIDEO

रायपुर, 15 अक्टूबर। PCC Chief Breaking : कांग्रेस की दूसरी सूची 18 या 20 अक्टूबर को जारी होगी. इसके लिए 17 अक्टूबर को बैठक होगी, जिसके बाद सूची जारी करना हाईकमान के हाथ में है. यह बात प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कही. कांग्रेस की पहली सूची जारी होने के बाद पीसीसी चीफ दीपक बैज ने पत्रकारों से चर्चा में पहली सूची में पहले चरण के साथ दूसरे चरण के लिए घोषित पार्टी प्रत्याशियों को शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि पार्टी के प्रत्याशी ऐतिहासिक मतों के साथ जीतकर आएंगे. पहले चरण की ज्यादातर सीटों पर प्रत्याशी जीत हासिल करेंगे. सात विधायकों की टिकट काटे जाने पर बैज ने कहा कि सीईसी-हाई कमान ने निर्णय लिया है. और जो निर्णय लिया गया है, वह हम सबको स्वीकार है. नवागढ़ सीट पर वर्तमान कांग्रेस विधायक का टिकट काटे जाने पर बैज ने कहा कि एक-एक सीट पर चर्चा कर फैसला लिया है. हाई कमान का निर्णय सबके लिए स्वीकार्य है, और कहीं नुकसान नहीं होगा. वहीं जगदलपुर सीट से प्रत्याशी घोषित नहीं किए जाने के सवाल पर कहा कि इसके लिए मंथन जारी है. प्रचार करने के लिए नहीं जाऊंगा चित्रकोट चित्रकोट से पार्टी प्रत्याशी बनाए जाने के सवाल पर दीपक बैज ने कहा कि हाईकमान का निर्णय सर्वोपरी है. मैने पहले ही चित्रकोट की जनता से पहले ही कहा चुका हूं कि चाहे मुझे टिकट मिले या नहीं मिले. यहां से जिस कांग्रेस प्रत्याशी को टिकट मिले, उसे ऐतिहासिक मतों से जिताना है. उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते मेरे पर बस्तर के पूरे 12 सीटों के अलावा बाकी क्षेत्र की भी जिम्मेदारी है. इसलिए नामांकन भरने के बाद मैं चित्रकोट विधानसभा में प्रचार करने के लिए नहीं जाऊंगा. हमारे कार्यकर्ता और जनता चुनाव लड़कर, जीताकर देगी. अच्छी-खासी होगी महिलाओं की भागीदारी कांग्रेस की पहली सूची में महज चार महिला प्रत्याशियों को जगह दी गई है. ऐसे में महिलाओं की संख्या कम होने के सवाल पर दीपक बैज ने कहा कि महिलाओं की संख्या कम नहीं होगी, दूसरी लिस्ट आने दीजिए. हमारी प्रभारी कुमारी सैलजा ने भी कहा है कि महिलाओं की अच्छी भागीदारी होगी.

Protest in party: The party did not give importance ... So gave resignation ... Ghamasan in Congress ... See a long list of complaints
Raipur

CG Vidhan Sabha 2023 : सूची जारी होने के बाद CM भूपेश ने प्रत्याशियों को दी बधाई…बोले- फिर से परचम लहराने के लिए हम हैं तैयार

रायपुर, 15 अक्टूबर। CG Vidhan Sabha 2023 : कांग्रेस ने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है. जिसमें 30 नामों की घोषणा की गई है. इसमें से पहले चरण की 20 सीटों में से 19 सीटों पर नाम घोषित कर दिए गए हैं. वहीं जगदलपुर विधानसभा के लिए अभी प्रत्याशी की घोषणा नहीं हुई है. सूची जारी होने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी प्रत्याशियों को बधाई दी है. साथ ही पाटन से उन्हें मौका देने के लिए पार्टी का आभार जताया है. इसके अलावा पीसीसी चीफ दीपक बैज ने भी ट्वीट कर सभी प्रत्याशियों बधाई देते हुए प्रदेश में फिर से सरकार बनाने की बात कही है. सीएम भूपेश का ट्वीट- छत्तीसगढ़ महतारी का मिला आशीर्वाद अब क्षेत्र की जनता भी देगी आशीर्वाद विधानसभा चुनाव 2023 के लिए आज नवरात्रि के प्रथम दिन, शुभ अवसर पर प्रत्याशियों की सूची जारी हुई है. सभी प्रत्याशियों को ढेर सारी शुभकामनाएं. पाटन विधानसभा से पुनः मौक़ा देने के लिए नेतृत्व का आभार. पीसीसी चीफ दीपक बैज का ट्वीट कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति द्वारा आसन्न विधानसभा चुनावों के लिए 30 नामों की प्रथम सूची जारी कर दी गई है। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से सभी प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं, एक बार पुनः छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का परचम लहराने के लिए हम तैयार हैं.

Mahadev App Case: Mahadev Betting App caught fire...! CM did a long post on 'X'... see what he wrote...?
Raipur

CM Bhupesh Baghel : बहुत अच्छी लिस्ट आएगी कल…सुने और क्या बोले सीएम और पीसीसी चीफ VIDEO

रायपुर, 14 अक्टूबर। CM Bhupesh Baghel : दिल्ली में कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक समाप्त हो गई है। इस बैठक में छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा सीटों पर मंथन हुआ। बैठक में शामिल होने पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पीसीसी चीफ दीपक बैज देर शाम दिल्ली दौरे से वापस रायपुर लौटे। इस दौरान दोनों ने बैठक में बनी सहमति को लेकर बड़ी जानकारी दी है। कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली लिस्ट 15 अक्टूबर को आएगी। वहीं महिला उम्मीदवारों की संख्या पहले से ज्यादा होगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में पहले चरण की सीटें तय हो चुकी है। पहली लिस्ट 15 अक्टूबर को आएगी। लगभग सीटों पर नाम तय हो चुके हैं। कुछ सीटों पर नाम तय करने अभी और चर्चा होगी। महिला उम्मीदवारों की संख्या पहले से ज्यादा होगी। प्रत्याशी चयन को लेकर सिर्फ एक ही फार्मूला है, जो जीताऊ है उसे टिकट दी जा रही है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि अमित शाह का कई बार दौरा कैंसिल हुआ है। जगदलपुर और रायपुर कार्यक्रम में कार्यक्रम कैंसिल हुए। आ जाए तब लगेगा आ गए हैं। रविशंकर प्रसाद के बयान पर बोले सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि वह रट लिए हैं मैंने पहले ही कहा है। 271 करोड़ का गोबर खरीदे हैं, 1300 करोड़ रुपये का आरोप लगाते हैं। संभव हो सकता है क्या? सीधा बटन दबाते हैं खाते में पैसा जाता है। अरुण साव के बयान पर सीएम बघेल का पलटवार अरुण साव के बयान पर सीएम बघेल ने पलटवार करते हुए कहा, अरुण साव से केवल दो बातें कहना है। वह प्रदेश अध्यक्ष है बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद हैं। ट्रेन तो चालू करा दें जो रद्द हो रहा है उसी को चालू करा दें। जो चलती है वह सही समय में पहुंचे, आम आदमी को बहुत तकलीफ हो रही है। जनता बहुत परेशान है उसकी यात्रा बहुत खर्चीली हो गई है। उसके बारे में ध्यान देना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि एयरपोर्ट एक तो शुरू नहीं कर पाए वह लोग। हमारे कार्यकाल में शुरू हुआ। सेना को जो जमीन दी गई थी, वह जमीन उपयोग कर नहीं रहे हैं। वापस करने की मांग की. वापस करने के लिए बोले हमारा पैसा वापस कर तो हमने पैसा वापस कर दिया। बजट में उसको शामिल कर दिया। अब वह बोलते हैं पुराने दर पर नहीं वर्तमान दर पर दो। हम उसके लिए भी तैयार हैं। बिलासपुर का भला चाहते हैं अरुण साव तो कम से कम एयरपोर्ट, हवाई यात्री हो चाहे रेल यात्री उनकी सुध ले लें। प्रत्याशियों को लेकर बीजेपी के बयान पर मुख्यमंत्री ने पलटवार करते हुए कहा कि पिछले समय में तो 90 उतरे थे, जिसमें से 15 जीत पाए थे। 65 प्लस की बात किए थे। अभी जो बोल रहे हैं वह हमारे लिए बोल रहे हैं। कांग्रेस पार्टी जीतेगी, कांग्रेस के प्रत्याशी जीतेंगे। गंगाजल में जीएसटी को लेकर सीएम भूपेश ने कहा कि झूठ बोलने में माहिर है लेकिन मामला उलटा पड़ा है तो क्या करें, झूठ फैलाएं। पहले चरण के प्रत्याशियों की सूची तैयार : दीपक बैज पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि नेताओं की भी ज्यादातर सीटों पर सहमति बन गई है। पहले चरण के प्रत्याशियों की सूची तैयार है। दो दिन बाद सूची जारी हो जाएगी। दूसरे चरण के भी कुछ प्रत्याशियों (CM Bhupesh Baghel) के नाम पहली सूची में शामिल हैं।

CG ELECTION 2023: Nomination process starts from today...see how many candidates have filed nominations
Raipur

CG ELECTION 2023 : आज से नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत…देखें कितने कैंडिडेट ने किया नामांकन

रायपुर 13 अक्टूबर। CG ELECTION 2023 : छत्तीसगढ़ में विधानसभा आम निर्वाचन के पहले चरण के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई। इसके साथ ही नामांकन प्रक्रिया की शुरूआत हो गई। पहले दिन 20 विधानसभा सीटों के लिए किसी प्रत्याशी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया। प्रथम चरण में बस्तर संभाग की 12 समेत राजनांदगांव, मोहला-मानपुर, अंबागढ़ चौकी , खैरागढ़- छुईखदान- गंडई और कबीरधाम जिलों के 8 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया जाना है। बता दें कि, प्रदेश में दो चरणों में हो रहे निर्वाचन के पहले चरण की 20 सीटों के लिए 20 अक्टूबर तक नामांकन पत्र भरे जा सकते हैं। 21 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। वहीं प्रत्याशी 23 अक्टूबर तक अपना नाम वापस ले सकेंगे। पहले चरण के लिए 7 नवंबर को मतदान होगा, जबकि दोनों ही चरणों के मतों की गणना 3 दिसंबर को होगी। पहले चरण में कोंटा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, चित्रकोट, जगदलपुर, बस्तर, नारायणपुर , कोंडागांव ,केशकाल, कांकेर, भानुप्रतापुर, अंतागढ़, मोहला- मानपुर, खुज्जी, डोंगरगांव, राजनांदगांव, डोंगरगढ़, खैरागढ़, कवर्धा और पंडरिया विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान होगा।

CG Assembly Elections: These names are being discussed for the first phase of assembly seats...will issue notification today...see complete details
Raipur

CG Assembly Elections : पहले चरण की विधानसभा सीटों के लिए इन नामों पर है चर्चा…आज से करेंगे नामांकन दाखिल…जमानत राशि होगी इतनी…देखें पूरी डिटेल्स

रायपुर, 13 अक्टूबर। CG Assembly Elections : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के प्रथम चरण के लिए शुक्रवार को निर्वाचन कार्यालय अधिसूचना जारी करेगा। इसी के साथ नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, जो कि 20 अक्टूबर तक चलेगी। पहले चरण में 20 विधानसभा सीटों पर 07 नवंबर को मतदान होगा। इनमें बस्तर संभाग की 12 और दुर्ग संभाग की आठ सीट शामिल हैं। नामांकन के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवार को ₹10000 और आरक्षित वर्ग के प्रत्याशी को ₹5000 की जमानत राशि जमा करनी होगी। पहले चरण में जिन 20 सीटों पर चुनाव होना है। उनमें से 19 सीटों पर कांग्रेस का कब्जा हैं, वहीं सिर्फ एक सीट राजनांदगांव पर भाजपा का कब्जा है। निर्वाचन कार्यालय ने 9 अक्टूबर को चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की थी। इसके बाद से ही आचार संहिता लागू हो चुकी है। इन नामों पर है चर्चा राजनांदगांव : जीतू मुड़लियरडोंगरगढ़ :- थानेश्वर पटीलाडोंगरगांव : धलेश्वर साहूखुज्जी : छन्नी साहूपंडरिया अर्जुन तिवारीखैरागढ़ :- गिरवर जंघेलकवर्धा मोहम्मद अकबरमानपुर मोहला :- तेजकुवंरकांकेर :- शंकर ध्रुवाअंतागढ़ :- नया लड़का रूप सिँहभानु प्रतापपुर : सावित्री मांडवीकेशकाल : संत कुमार नेनामकोंडागांव :- मोहन मरकामनारायणपुर :- चंदन कश्यपबस्तर – लखेश्वर बघेलजगदलपुर – मलकित सिँहचित्रकूट – दीपक बैज / (परिवार )दंतेवाड़ा – छविन्द्र कर्माबीजापुर – विक्रम मांडवीसुकमा – हरीश लखमा पांच राज्यों में छत्तीसगढ़ व मिजोरम में सबसे पहले छत्तीसगढ़ समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होंगे। पांच राज्यों में से छत्तीसगढ़ और मिजोरम में सबसे पहले नामांकन दाखिल करने की प्रक्रि या शुरू की जा रही है। निर्वाचन कार्यालय के अधिकारियों के मुताबिक नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पहले मतदान कराने का लक्ष्य रखा गया है। यहां 150 पैरामिलिट्री फोर्स मोर्चा संभालेगी। प्रथम चरण के चुनाव पर एक नजर  कुल सीट-20 कुल बूथ -5,303 समाज-आदिवासी बहुल बस्तर संभाग मतदाता- 20 लाख 73 हजार 119 दुर्ग संभाग मतदाता- 18 लाख 50 हजार 151 कुल मतदाता- 39 लाख 23 हजार 270 छत्तीसगढ़ में चुनाव कार्यक्रम पर एक नजर निर्वाचन कार्य-प्रथम चरण- द्वितीय चरण अधिसूचना का प्रकाशन- 13 अक्टूबर-21 अक्टूबर नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि-20 अक्टूबर-30 अक्टूबर नामांकन पत्रों की संविक्षा-21 अक्टूबर-31 अक्टूबर नाम वापसी की तिथि-23 अक्टूबर-2 नवंबर मतदान की तिथि- 7 नवंबर- 17 नवंबर मतगणना की तिथि-3 दिसंबर-3 दिसंबर पहले चरण में मतदान-20 सीटों पर, 5,303 मतदान केंद्रों में दूसरे चरण में मतदान-70 सीटों पर, 18,808 मतदान केंद्रों में पहले चरण में 20 सीटों पर यहां होगा मतदान बस्तर जिला- बस्तर (एसटी),चित्रकोट (एसटी),जगदलपुर बीजापुर जिला-बीजापुर (एसटी) दंतेवाड़ा जिला- दंतेवाड़ा (एसटी) सुकमा-कोंटा (एसटी) नारायणपुर जिला-नारायणपुर (एसटी) कोंडागांव जिला-केशकाल (एसटी), कोंडागांव (एसटी) कांकेर जिला-अंतागढ़ (एसटी),भानुप्रतापपुर (एसटी), कांकेर (एसटी) दुर्ग संभाग में 08 सीट राजनांदगांव जिला- राजनांदगांव,डोंगरगढ़ (एससी), डोंगरगांव, खुज्जी, मोहला-मानपुर (एसटी)। कबीरधाम-कवर्धा,पंडरिया खैरागढ़-खैरागढ़ 20 सीटों पर महिला-पुरुष मतदाताओं की संख्या विधानसभा क्षेत्र-पुरुष-महिला- कुल मतदाता  अंतागढ़-82,757-85,059-1,75,965  भानुप्रतापर-88,512-87,445-2,02,826  कांकेर-98,549-1,04,275-1,82,245 केशकाल-87,161-95,082-2,06,304  कोंडागांव-91,044-97,473-1,88,520 नारायणपुर-92,030-98,639-1,90,672 बस्तर-81,184-86,449-1,67,635 जगदलपुर-98,778-1,07,144-2,05,953 चित्रकोट-83,471-93,959-1,77,432 दंतेवाड़ा-90,084-1,02,237-1,92,323 बीजापुर-81,426-87,557-1,68,991 कोटा-78,283-88,069-1,66,353 मोहला मानपुर-82757-85059-167818 खुज्जी-101976-100655-191270 डोंगरगांव-101976-100655-202631 राजनांदगांव-105600-104044-211407 डोंगरगढ़-110158-109400-209648 खैरागढ़-164687-166717-219558 कवर्धा-157649-158493-331407 पंडरिया-134871-131299-316412