ACB EOW Joint Action Breaking

Batting App Case: Minister Smriti Irani's verbal attack on CM Baghel... TS Baba's strong counterattack... Listen VIDEO
Raipur

Deputy CM : वह सांसद उतारें हम मुख्यमंत्री उतार रहे हैं…! ‘बाबा’ ने किस अंदाज में घेरा सुने बैक टू बैक VIDEO

रायपुर, 29 सितंबर। Deputy CM : नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के गदर वाले बयान पर डिप्टी सीएम टीएस बाबा ने निशाना साधा है। टीएस बाबा ने कहा, गदर का भी आनंद लेंगे, फिल्म का तो सभी ने मजा लिया। बीजेपी के सांसदों को टिकट देने को लेकर TS सिंहदेव ने कहा, वह सांसद उतारें हम मुख्यमंत्री उतार रहे हैं। दोनों टीमें मैदान में उतर रही हैं, जो बेहतर प्रदर्शन करेगा, जो अच्छा खेलेगा, वह जीतेगा। कांग्रेस के संभावित नामों पर बाबा ने कहा, 90 सीटों का परीक्षण हो गया। कुछ जगह पर सिंगल नाम जाएंगे। पैनल की बात नहीं है। कुछ में दो नाम जा सकते हैं, कुछ में तीन। तीन से अधिक की मुझे उम्मीद नहीं है। 1 अक्टूबर को स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी, उसके बाद रिपोर्ट तैयार कर इलेक्शन कमेटी को सौंपेंगे। वहीं अंतर्कलह की स्थिति पर बाबा ने कहा, मुझे नहीं लगता ऐसी स्थिति होगी। एक प्रक्रिया है, जिसमें संतुलित और परिपक्वता से लोग भाग ले रहे हैं। महिलाओं को टिकट देने के सवाल पर टीएस बाबा ने कहा, लक्ष्य में लेकर चलना है कि महिलाओं को टिकट देंगे। लोकसभा में दो टिकट दिया जा सकता है। उससे ज्यादा भी हो सकता है और उससे कम भी. ऐसा नहीं है कि, दो ही टिकट मिलेगा।कैंडिडेट्स अच्छे हैं तो दो से ज्यादा भी खड़ा किया (Deputy CM) जा सकता है।

BJP ki Meeting: Ticket to the winning face...! On the lines of MP, many MPs will get tickets in CG too...back to back VIDEO
Raipur

BJP ki Meeting : जीतने वाले चेहरे को टिकट…! MP की तर्ज पर CG में भी कई सांसदों को मिलेगी टिकट…बैक टू बैक VIDEO

रायपुर, 29 सितंबर। BJP ki Meeting : गुरुवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अगुवाई में हुई बैठक में बची हुई सीटों के लिए प्रत्याशी चयन की कवायद की गई। चर्चा है कि मध्य प्रदेश की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में भी कई सांसदों को टिकट दिया जा सकता है। एक अक्टूबर को दिल्ली में होने वाली केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लगाई जाएगी। 3 अक्टूबर को जगदलपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा होनी है। ऐसे में माना जा रहा है कि पीएम मोदी की सभा के बाद प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की जाएगी। कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में चली मैराथन बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के अलावा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी नितिन नबीन, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल, प्रदेश संगठन मंत्री पवन साय, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल मौजूद रहे। इस बैठक में तीनों प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप, ओपी चौधरी और विजय शर्मा भी शामिल रहे। बताते हैं कि बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पिछली बैठक में दिए गए टास्क की समीक्षा की। साथ ही परिवर्तन यात्रा का फीडबैक लिया। बिलासपुर में होने वाले परिवर्तन यात्रा के समापन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे की तैयारियों पर भी चर्चा हुई है। समापन कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए बीजेपी पूरी ताकत झोंकने की तैयारी कर रही है। आला नेताओं को इसके निर्देश दिये हैं। जीतने वाले चेहरे को टिकट : अरुण साव मैराथन बैठक खत्म होने के बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि राष्ट्रीय नेताओं ने राज्य में चल रहे चुनावी अभियान की समीक्षा की है। पीएम मोदी की होने वाली सभाओं को लेकर बातचीत की गई है। बीजेपी दमदारी से चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि जनता राज्य की सरकार से निजात चाहती है। अत्याचारी भ्रष्टाचारी सरकार से छुटकारा चाहती है। अटल बिहारी वाजपेयी के सपनों को साकार करने की नीति के साथ बीजेपी चुनाव में जाना चाहती है। प्रत्याशियों की दूसरी सूची को लेकर अरुण साव ने कहा कि बीजेपी जीतने योग्य प्रत्याशी को टिकट देगी। जैसे-जैसे सूची जारी होगी पता चलता जाएगा कि कौन-कौन चुनाव लड़ने जा रहा है। ये तय है कि टिकट उन्हीं प्रत्याशियों को मिलेगा जो चुनाव जीतने योग्य होंगे। हर वर्ग के लोग सूची में शामिल होंगे। साव ने नारी शक्ति वंदन अधिनियम को लेकर कहा कि यूपीए की सरकार थी तब इस बिल को लोकसभा में प्रस्तुत ही नहीं किया। बीजेपी ने संविधान में 33 फ़ीसदी आरक्षण पहले से दिया हुआ है। महिलाओं के जीवन में परिवर्तन लाने का काम पीएम मोदी ने किया है। बीजेपी सबका साथ सबका विकास सबका प्रयास (BJP ki Meeting) के मूलमंत्र के साथ चलेगी।

Big Breaking: Union Home Minister Amit Shah reached Raipur, JP Nadda and BL Santosh are present along with him…
All, Raipur

Big Breaking : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे रायपुर, जेपी नड्डा और बीएल संतोष साथ में हैं मौजूद…

रायपुर, 28 सितम्बर। Big Breaking : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रायपुर पहुंचे गए हैं. उनके साथ भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और संगठन महामंत्री बीएल संतोष भी मौजूद हैं. गृह मंत्री एयरपोर्ट से सीधे भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर के लिए रवाना हुए, जहां प्रदेश भाजपा नेताओं के साथ चुनावी रणनीति पर मंथन करेंगे.

Young man hanged himself in BJP MLA's flat...before dying he called an acquaintance...said- I am going to die
Uncategorised

BJP MLA के फ्लैट में युवक ने लगाई फांसी…मरने से पूर्व परिचित को किया फोन…बोला- मैं मरने जा रहा हूं

नई दिल्ली, 25 सितंबर। BJP MLA : उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में भारतीय जनता पार्टी के विधायक योगेश शुक्ला के फ्लैट में युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। बता दें कि योगेश शुक्ला लखनऊ की बीकेटी सीट से विधायक है। यह घटना उनके हजरतगंज स्थित सरकारी आवास पर हुई है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस दरवाजा तोड़कर कमरे के भीतर घुसी और शव को फंदे से उतारा। जबतक घटनास्थल पर पुलिस पहुंची तबतक युवक की मौत हो चुकी थी। बता दें कि मृत युवक की पहचान श्रेष्ठ त्रिपाठी के रूप में की गई है।  विधायक के फ्लैट में युवक ने लगाई फांसी पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिसकर्मियों ने युवक के शव को फंदे से उतारा और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। फांसी लगाने से पहले युवक ने अपने एक परिचित को फोन किया था और बताया था कि वह मरने जा रहा है। बता दें कि जिस व्यक्ति को श्रेष्ठ त्रिपाठी ने फोन किया था, उसी परिचित शख्स ने पुलिस को फोन कर सूचना दी थी। पुलिस के मुताबिक जिस वक्त युवक ने आत्महत्या की, उस दौरान विधायक के फ्लैट नंबर 804 में कोई नहीं था। यह घटना रात करीब 11.30 बजे की है, जब युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की।  मामले की जांच में जुटी पुलिस हालांकि युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या क्यों कि इसकी असल वजहों का खुलासा नहीं हो सका है। बता दें कि युवक का परिवार बाराबंकी के हैदरगढ़ का रहने वाला है। वह विधायक के मीडिया सेल का काम देख रहा था। बता दें कि जब घटनास्थल पर पुलिस पहुंची तो फ्लैट का दरवाजा अंदर से बंद था। पुलिसकर्मियों ने पहले तो दरवाजा खटखटाया। लेकिन जब अंदर से कोई जवाब नहीं मिला तो पुलिस को दरवाजा तोड़ना पड़ा। अंदर जब पुलिस पहुंची तो फंदे से लटके शव को देखा, जिसके बाद युवक के शव को नीचे उतारकर पुलिस ने पोस्टमॉर्टम (BJP MLA) के लिए भेज दिया। पुलिस इस मामले में फिलहाल जांच कर रही है। 

Congress Election Committee Meeting Ends: Long discussion on candidate selection for 3 hours, 22 to 23 women will get tickets, know when the first list will come.
Raipur

Congress Election Committee Meeting Ends : 3 घंटे तक प्रत्याशी चयन पर हुई लंबी चर्चा, 22 से 23 महिलाओं को मिलेगा टिकट, जानिए कब आएगी पहली लिस्ट

रायपुर। Congress Election Committee Meeting Ends : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तैयारी जोरों पर है। भाजपा, आम आदमी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। वहीं कांग्रेस अपने प्रत्याशियों को लेकर मंथन कर रही है। प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक समाप्त हो गई है। करीब तीन घंटे तक चली बैठक में प्रत्याशी चयन पर लंबी चर्चा हुई। बैठक के बाद प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा ने कहा कि बैठक में विस्तार से सभी सीटों पर चर्चा हुई. प्रत्याशी चयन पर अभी समिति की और बैठक होगी. पीईसी के बाद स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी। दोनों बैठक के बाद सीईसी की बैठक होगी. सीईसी की बैठक के बाद पहली लिस्ट जारी होगी। महिलाओं की भागीदारी 2018 के चुनाव से अधिक होगी। 90 में करीब 22 से 23 महिलाओं को टिकट देने पर विचार किया जा रहा है। आगामी बैठक राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे के दौरे के बाद होगी। पहली लिस्ट के लिए अभी और इंतजार करना होगा. अक्टूबर के दूसरे सप्ताह तक पहली लिस्ट आ सकती है।

Ex Minister's words: SP, 50 people like you roam around...don't take the load...I am a staunch tribal, I will deal with it. Listen VIDEO.
Uncategorised

Ex Mantri ke Bol : SP तेरे जैसे 50 घूमते हैं…लोड मत लेना…पक्का आदिवासी हूं निपटा दूंगा सुने VIDEO

अलीराजपुर, 23 सितंबर। Ex Mantri ke Bol : हाई कोर्ट से राहत मिलने की बात कांग्रेस पार्टी के नेता, पूर्व मंत्री एवं गंधवानी विधानसभा के विधायक उमंग सिंघार ने अलीराजपुर में जन आक्रोश सभा को संबोधित करते हुए, पब्लिक को बताया कि उन्होंने धार जिले के पुलिस अधीक्षक को खुली धमकी दी है। बोले, एसपी, तेरे जैसे 50 घूमते हैं। लोड मत लेना। पक्का आदिवासी हूं, निपटा दूंगा। उल्लेखनीय है की धार जिले में भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी मनोज कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक के पद पर पदस्थ हैं।  विधायक उमंग सिंघार ने श्री मनोज कुमार सिंह आईपीएस पर भारतीय जनता पार्टी के लिए काम करने का आरोप लगाते हुए कहा कि, ‘मैं जानता हूं, धार में बैठा एसपी भाजपा का दलाल है। मुझे एक बार फोन लगाकर बोला- आप पर 120 बी कर दूंगा। तो मैंने कहा एसपी, तेरे जैसे 50 घूमते हैं। लोड मत लेना। पक्का आदिवासी हूं, निपटा दूंगा।  फिर उन्होंने अलीराजपुर के अधिकारियों को धमकाते हुए कहा कि, ‘आप सब निष्पक्ष होकर चुनाव कराएं तो हम आपका ध्यान रखेंगे। अगर आपने निष्पक्ष होकर चुनाव नहीं कराया तो अभी से अपने बोरियां बिस्तर बांध लेना, अलीराजपुर से ये कहना चाहता हूं।’

Kamalnath ke Jalve: Kamalnath had a fierce clash with the journalist...showed him the way out by pushing...what did he say in anger? listen watch video
Uncategorised

Kamalnath ke Jalve : कमलनाथ की पत्रकार से जबरदस्त झड़प…धक्का देकर दिखाया बहार का रास्ता…गुस्से में क्या बोल गए? सुने VIDEO

इंदौर, 23 सितंबर। Kamalnath ke Jalve : मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के ठीक पहले आज इंदौर में कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सीएम कैंडिडेट कमलनाथ के कार्यक्रम में बड़ा घटनाक्रम हो गया। कमलनाथ की एक पत्रकार से झड़प हो गई। इसके बाद कमलनाथ के आदेश पर उनके सुरक्षाकर्मियों ने उसे पत्रकार को धक्का देकर भगा दिया। इस पूरे घटनाक्रम के दौरान कमलनाथ मंच पर खड़े लगातार सुरक्षा कर्मियों को निर्देशित करते रहे। एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह काफी भड़के हुए दिखाई दे रहे हैं। यह घटनाक्रम मांग मतंग समाज के महाधिवेशन का बताया जा रहा है। पत्रकारों और कांग्रेस के बीच तनाव की स्थिति  इस घटनाक्रम के बाद पत्रकारों और कांग्रेस के बीच में तनाव की स्थिति बन गई है। मध्य प्रदेश के ज्यादातर पत्रकार, कमलनाथ की चाय के बिना ही, कांग्रेस पार्टी को फायदा पहुंचाने वाली पत्रकारिता कर रहे थे। वह कमलनाथ में मध्य प्रदेश का नया मुख्यमंत्री देख रहे थे, परंतु इस घटनाक्रम के बाद परिस्थितियों बदलने लगी है। प्रश्न यह नहीं है कि पत्रकार ने कौन सा गलत सवाल पूछ लिया, बल्कि प्रश्न यह है कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद का दावेदार क्या इतना संयम भी नहीं रख सकता। आज कार्यक्रम में धक्के देकर भगाया है। कल जेल भेज सकते हैं। इस घटनाक्रम के बाद एक बात स्पष्ट हो गई कि, सवाल ना तो इस तरफ वालों को पसंद है और ना ही उसे तरफ वालों को। तीखे सवाल सबको बुरे लगते हैं और पार्टियों द्वारा वित्त पोषित पत्रकार, अपने सम्मान और हितों की रक्षा के लिए भी संगठित नहीं हो पाते। कमलनाथ- ना मुंह में शक्कर ना पैर में चक्कर कहा जाता है कि कमलनाथ के पास 40 साल का पॉलिटिकल एक्सपीरियंस है, परंतु उनके अंदर राजनीति का सबसे पहला गुण “मुंह में शक्कर पैर में चक्कर” 10% भी दिखाई नहीं देता। उनको कभी भी गुस्सा दिलाया जा सकता है। स्पष्ट दिखाई देता है कि उनकी सहनशक्ति काफी कम है। वह अप्रत्याशित सवालों से घबराते हैं। खासकर ऐसे पत्रकारों से उन्हें डर लगता है जिनसे उनकी पहले कभी मुलाकात नहीं हुई। हादसे और प्राकृतिक आपदाओं के मामले में भी कमलनाथ दौड़कर जनता के बीच नहीं जाते। मध्य प्रदेश में नेता प्रतिपक्ष के तौर पर उन्होंने एक लंबा कार्यकाल बिताया है परंतु कभी भी तत्काल जनता के बीच नहीं पहुंचे। कई बार तो ऐसा हुआ कि जब तक नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ अपने दौरे की योजना बना रहे थे तब तक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दौरा करके लौट आए।

CG Assembly Elections: Marathon meeting of Congress ends...! What did CM say after the meeting of 6 committees of PCC- Listen back to back VIDEO
Raipur

CG Assembly Elections : कांग्रेस की मैराथन बैठक समाप्त…! PCC की 6 कमेटियों की बैठक के बाद क्या बोले CM- सुने बैक टू बैक VIDEO

रायपुर, 22 सितंबर। CG Assembly Elections : राजीव भवन में आज कांग्रेस की अलग-अलग 6 कमेटियों की बैठक हुई, जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई। बैठक के बाद प्रभारी कुमारी सैलजा ने कहा, पीसीसी की 6 कमेटियों की बैठक हुई है। इन कमेटियों की बैठकों का दौर और चलेगा। कोर कमेटी के सामने भी बात रखी गई है। सभी सीनियर लीडर इसमें साथ रहे। ये हमारी रणनीति का हिस्सा है। पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा, 2 अक्टूबर को हर विधानसभा में भरोसा यात्रा निकाली जाएगी। बैठक के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, 25 को बिलासपुर में राहुल गांधी आ रहे हैं, जिसमे आवास योजना के तहत राशि का वितरण होगा। बलौदाबाजार में राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे जी आएंगे, जिसमें अलग-अलग न्याय योजना, बेरोजगारी भत्ता की राशि दी जाएगी। प्रियंका जी का दौरा फाइनल होना बाकी है। पंचायती राज के जनप्रतिनिधियों का सम्मेलन होगा, जिसमें वे शामिल होंगी। प्रत्याशी चयन में देरी पर बीजेपी के बयान पर सीएम ने पलटवार करते हुए कहा, भाजपा में मेंबरशिप कब होता है पता ही नहीं चलता है। राष्ट्रीय अध्यक्ष कब चुने जाते हैं, पता नहीं चलता है। हम प्रत्याशी चयन के लिए प्रक्रिया के तहत बैठक करते हैं, अभी और बैठके होगी। मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा, वन नेशन वन इलेक्शन की अब बात नहीं हो रही। महिला बिल केवल लाया गया है। ये कब लागू होगा, इसकी भी जानकारी नहीं है। अभी चुनाव है, नई सरकार आएगी वो जनगणना कराएगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, महंगाई से ध्यान बांटने के लिए ये बिल लागू किया है। इसे 2024 में लागू किया जा सकता था पर सिर्फ बिल लाया गया है।भाजपा में नाटक नौटंकियां बहुत होती है, पर आज ये जान गए हैं कि ज्यादा (CG Assembly Elections) दिन ये चलने वाला नहीं है।

MP Ramesh Bidhuri: This senior BJP minister apologized in the public meeting for the misdeeds of his own party's MP.
Uncategorised

MP Ramesh Bidhuri : BJP इस वरिष्ठ मंत्री ने अपनी ही पार्टी के सांसद की करतूत पर भरी सभा में मांगी माफी

नई दिल्‍ली, 22 सितंबर। MP Ramesh Bidhuri : बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी की मुसीबत बढ़ती दिख रही है। बहुजन समाज पार्टी (BSP) सांसद दानिश अली के खिलाफ असंसदीय भाषा का इस्‍तेमाल करने के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बिधूड़ी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। बीजेपी अध्‍यक्ष जेपी नड्डा के निर्देश पर बिधूड़ी को नोटिस भेजा गया। बसपा सांसद के खिलाफ बोले अपशब्द बिधूड़ी ने गुरुवार को लोकसभा में बहुजन समाज पार्टी (BSP) के सांसद दानिश अली के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था। इसे लेकर सदन के उपनेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने खेद जताया था। बिधूड़ी ने ‘चंद्रयान-3 की सफलता और अंतरिक्ष क्षेत्र में भारत की उपलब्धियों के विषय पर चर्चा में भाग लेते हुए अली के खिलाफ कुछ टिप्पणी की थी। दानिश अली ने कहा था कि भाजपा सदस्य को अपनी टिप्पणियों के लिए माफी मांगनी चाहिए। पीठासीन सभापति कोडिकुनिल सुरेश ने इस पर बिधूड़ी के आपत्तिजनक शब्दों को रिकॉर्ड से हटाने का निर्देश दिया था। बसपा सांसद दानिश अली ने आपत्तिजनक टिप्पणियों को लेकर भाजपा सदस्य रमेश बिधूड़ी के खिलाफ नोटिस दिया था। उन्‍होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मामले को विशेषाधिकार समिति के पास भेजने का आग्रह भी किया था। जेपी नड्डा के निर्देश पर बिधूड़ी को कारण बताओ नोटिस जारी शुक्रवार को बीजेपी ने मामले में बिधूड़ी को कारण बताओ नोटिस जारी किया। पार्टी अध्‍यक्ष जेपी नड्डा के निर्देश पर ऐसा किया गया। इस बीच बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने भी मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्‍होंने एक्‍स पर पोस्‍ट करते हुए लिखा- दिल्ली से भाजपा सांसद की ओर से बीएसपी सांसद दानिश अली (MP Ramesh Bidhuri) के खिलाफ सदन में आपत्तिजनक टिप्पणी को हालांकि स्पीकर ने रिकार्ड से हटाकर उन्हें चेतावनी भी दी है। साथ ही वरिष्ठ मंत्री ने सदन में माफी मांगी। किंतु पार्टी की ओर से उनके विरुद्ध अभी तक समुचित कार्रवाई नहीं करना दुखद/दुर्भाग्यपूर्ण है।

Political Breaking: Revolt of Deputy Collector Nisha Bangre...! Threatened by issuing VIDEO... Said- If anyone stops...? listen to
Uncategorised

Political Breaking : डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे की बगावत…! VIDEO जारी कर दी धमकी…बोलीं- किसी ने रोका तो…? सुनें

छतरपुर, 22 सितंबर। Political Breaking : डिप्टी कलेक्टर पद से इस्तीफा देने वाली देने वाली निशा बांगरे एक बार फिर चर्चा में हैं, दरअसल निशा ने एक वीडियो जारी कर कहा है कि वे आगामी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में नामांकन भरेंगी और चुनाव भी लड़ेंगी।अगर सरकार या किसी ने भी उन्हें रोका तो वे आमरण अनशन करके अपने प्राण त्याग देंगी। खबर है कि निशा बांगरे बैतूल की आमला सीट से चुनावी मैदान में दांव खेल सकती हैं। प्राण त्यागने की चेतावनी निशा बांगरे ने कहा है कि कुछ भी हो जाए वे विधानसभा चुनाव में नामांकन भरेंगी और चुनाव भी लड़ेंगी। अगर तब भी उनका नामांकन जानबूझकर खारिज किया जाता है, या उन्हें चुनाव लड़ने से रोका जाता है तो वह आमरण अनशन पर बैठेंगी। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि वे आमरण अनशन कर अपने प्राण त्यागना पसंद करेंगी, लेकिन अपने उद्देश्य से नहीं भटकेंगी। बता दें निशा बांगरे ने ये बाते एक वीडियो जारी कर कही है. बता दें छतरपुर की डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, लेकिन सरकार ने उनका इस्तीफा नामंजूर कर दिया है। जिसके बाद उन्हें बड़ा झटका लगा था। उन्होंने इस आदेश को कोर्ट में चैलेंज करने की बात भी कही थी। बता दें कि धार्मिक आयोजन में शामिल होने के लिए छुट्टी नहीं मिलने का आरोप लगाते हुए डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे ने 22 जून को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। निशा बांगरे ने कहा है कि” जब मैंने न्याय के लिए हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया तब से मुझे अलग-अलग तरीके से प्रताड़ित किया जा रहा है। मुझे या कहा जाए कि एक दलित महिला अधिकारी को जैसे प्रताड़ित किया जा रहा है। इससे पूरा दलित, आदिवासी समुदाय और महिलाओं समुदाय आक्रोश में है।” किस पार्टी से लड़ेगी चुनाव निशा बांगरे ने वीडियो जारी तो किया है, लेकिन उन्होंने इस वीडियो में ये नहीं साफ किया है कि वे किस सीट से विधानसभा चुनाव में ताल ठोकेंगी। इसी के साथ अभी इस बात से भी पर्दा नहीं उठा है कि निशा किसी पार्टी से चुनावी मैदान में उतरेंगी या फिर वे निर्दलीय ही चुनाव लड़ेंगी। उन्होंने आज अपने वीडियो मैसेज से आमला की जनता को यह स्पष्ट संदेश दे दिया कि वह आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने वाली हैं, हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि वह किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगी, माना जा रहा है कि वह निर्दलीय चुनाव लड़ने वाली हैं। गृह प्रवेश को लेकर सुर्खियों में आईं आपको बता दें निशा बांगरे चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर करने के बाद सुर्खियों में आईं थी। इसके बाद 25 जून को बैतूल आवास के गृह प्रवेश करने की छुट्टी मांगी थी, जो उन्होंने नहीं मिली थी। जिसके बाद उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, और बिना परमिशन गृह प्रवेश कार्यक्रम में पहुंच गईं थी। निशा बांगरे के गृह प्रवेश के कार्यक्रम के साथ अंतरराष्ट्रीय सर्व धर्म शांति सम्मेलन का आयोजन भी किया गया था। जिसमें राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर (Political Breaking) पर मेहमान पहुंचे थे।