ACB EOW Joint Action Breaking

Ajay Chandrakar: MLA's controversial statement...said this big thing to PCC Chief Deepak Baij...listen VIDEO
Raipur

Ajay Chandrakar : MLA का विवादित बयान…PCC Chief दीपक बैज को कही ये बड़ी बात…सुने VIDEO

रायपुर, 18 सितंबर। Ajay Chandrakar : भाजपा प्रदेश प्रवक्त एवं कुरूद विधायक अजय चंद्राकर का एक बयान सामने आया है। उन्होंने प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष दीपक बैज के पीएम को लेकर दिए एक बयान को लेकर निशाना साधते हुए कहा है कि, उनका कद इतना बड़ा नही कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में बयान दे। उन्होंने कहा कि पैर पजामे के अंदर ही ठीक रहता हैं बाहर निकले तो ठीक नहीं लगता। पहले खुद को कांग्रेस पार्टी में स्थापित कर ले और मुख्यमंत्री के पीछे-पीछे घूमना बंद करें उसके बाद उनकी राजनीतिक पहचान बनेगी तब उनकी बात लोग सुनेंगे। आगे चंद्राकर कहा कि, अभी तो खुद कांग्रेस पार्टी के लोग ही उनकी बातों (Ajay Chandrakar) को गंभीरता से नहीं लेते हैं।

Leader Expelled: Big news from Bemetra…! This Congress leader was expelled from the party…know the reason
Uncategorised

Leader Expelled : बेमेतरा से बड़ी खबर…! कांग्रेस के इस नेता को पार्टी से किया निष्कासित…जानें कारण

बेमेतरा, 17 सितंबर। Leader Expelled : बेमेतरा से एक बड़ी खबर आ रही है। नेता सौरभ निर्वानी को पार्टी से एक साल के लिए निष्कासित कर दिया। आपको बताते चले कि, कांग्रेस नेता सौरभ निर्वाणी को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री मलकीत गेंदु द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिवस की भीतर जवाब मांगा था। जारी किए गए कारण नोटिस में इस बात का उल्लेख किया गया था कि प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के समक्ष बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा के ऊपर अनर्गल आरोप लगाकर नारेबाजी क्यों लगाया। इस नोटिस का उन्होंने संतोषजनक जबाव नहीं दिया, जिसके कारण आज उन्हें एक साल के लिए पार्टी से निकाला गया।

CONGRESS MLA VIDEO: Congress MLA of Chandrapur is now in the shelter of police...hear what he said VIDEO
Raipur

CONGRESS MLA VIDEO : कांग्रेस विधायक कैद हुए नोटों के बंडल के साथ…पूर्व मंत्री ने किया ट्वीट…देखें विस्तार पर ढेरों नगद

रायपुर, 17 सितंबर। CONGRESS MLA VIDEO : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव में अभी दो महीने शेष बचे हैं और वहीं विपक्ष को अब बैठे बिठाए मुद्दा मिल गया है। चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस विधायक का एक के बाद एक स्टिंग वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो हुआ, जिसे लेकर अब विपक्ष के नेताओं की प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है। चंद्रपुर से कांग्रेस विधायक रामकुमार यादव का वीडियो वायरल होने पर भाजपा नेता और पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने ट्वीट कर तंज कसा। पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कांग्रेस पार्टी से सवाल करते हुए तंज कसा कि मुख्यमंत्री से पूछा कि इस वीडियो की सच्चाई क्या है? आपको खुद सामने आकर बताना चाहिए। वहीं विधायक के इस वायरल वीडियो पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी ने भी ट्वीट किया। कहा कांग्रेस विधायक जी के सामने रख नोटों की गाड़ी वाले इस वीडियो को स्वीकार करेगी या वीडियो पर कोई संदेह है तो जांच के लिए सीबीआई को सौंपने का साहस दिखाएगी? या फिर कोयले वाले वीडियो की तरह मेरे ऊपर FIR दर्ज कराएगी? दरअसल, वायरल वीडियो में तानाखार विधायक मोहितराम केरकेट्टा से एक शख्स काम नहीं मिलने पर एडवांस में दिए पैसे वापस मांग रहा है। वायरल विडियो में विधायक जी दलील देते नजर आ रहे हैं कि डीएमएफ मद से 10-10 लाख रुपए के 10 बिल्डिंग की मांग की है, लेकिन कर ही नहीं रहा है, ज्यादा लड़ाई करेंगे तो मुख्यमंत्री (CONGRESS MLA VIDEO) के पास शिकायत करेगा।

CWC Meeting: 14 resolutions passed in the Congress Working Committee meeting...see back to back
Uncategorised

CWC Meeting : कांग्रेस कार्यसमिति की मीटिंग में 14 प्रस्ताव हुए पास…बैक टू बैक देखें

हैदराबाद, 17 सितंबर। CWC Meeting : हैदराबाद में आयोजित कांग्रेस कार्यसमिति की शनिवार को पहली बैठक हुई। राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई। इस दौरान कुल 14 प्रस्ताव पास हुए। जो इस प्रकार हैं – सबसे पहले, कांग्रेस कार्य समिति जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए हमारे बहादुर सैन्य अधिकारियों और सैन्य कर्मियों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करती है। जब इस त्रासदी की ख़बरें सामने आ रही थी और देश शोक मना रहा था तब भाजपा और प्रधानमंत्री द्वारा ख़ुद को G20 की बधाई देने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में जश्न मनाना न सिर्फ़ बेशर्मी की पराकाष्ठा है, बल्कि जवानों की शहादत का अपमान है। CWC पिछले एक वर्ष में कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में महत्वपूर्ण योगदानों के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे की सराहना करती है। वह एक प्रेरणादायक नेता के साथ-साथ सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण की मुखर आवाज़ रहे हैं. वह निडरता के साथ मोदी सरकार के हमलों से संविधान को बचाने के लिए आवाज़ बुलंद कर रहे हैं। वह लगातार प्रधानमंत्री को उनकी जनविरोधी नीतियों और कार्यक्रमों के लिए ज़िम्मेदार ठहराते रहे हैं। कांग्रेस कार्य समिति राहुल गांधी के नेतृत्व में कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा की पहली वर्षगांठ पर प्रसन्नता व्यक्त करती है। यात्रा देश की राजनीति में एक परिवर्तनकारी घटना थी। जिसका उद्देश्य भारत को तोड़ने वाली शक्तियों के खिलाफ़ लोगों को एकजुट करना, बढ़ती असमानता, घटती आय, बढ़ती बेरोज़गारी और आवश्यक वस्तुओं की आसमान छूती कीमतों के विरुद्ध लोगों की आवाज़ उठाना और बढ़ती तानाशाही, लोकतांत्रिक संस्थानों पर कब्ज़े और हमारे संघीय ढांचे पर हो रहे हमलों का विरोध करना था। CWC का संकल्प है कि हमारा पार्टी संगठन हर स्तर पर भारत जोड़ो यात्रा की भावना, उसके विचार और उद्देश्यों को आगे बढ़ाता रहेगा। साथ ही इसे हमारे देश के हर हिस्से में जीवित रखेगा। CWC का यह भी बिल्कुल स्पष्ट रूप से मानना है कि राहुल गांधी को संसद सदस्य के रूप में अयोग्य घोषित किया जाना प्रधानमंत्री की राजनीतिक प्रतिशोध का नतीजा था। उनकी संसद सदस्यता फिर से बहाल होने पर CWC गहरा संतोष व्यक्त करती है। क्योंकि इससे सत्य और न्याय की जीत हुई है। CWC मणिपुर में संवैधानिक तंत्र के पूरी तरह से ध्वस्त होने और वहां जारी हिंसा पर गहरा दुख व्यक्त करती है। चार महीने से ज्यादा समय से राज्य में हिंसा और अशांति का दौर जारी है। इतने दिनों में भाजपा की ध्रुवीकरण की नीतियों की वजह से राज्य बुरी तरह से विभाजित हो जुका है। प्रधानमंत्री की चुप्पी और उपेक्षा, गृह मंत्री की विफलता और मुख्यमंत्री के अड़ियल रवैये ने बेहद ही ख़तरनाक स्थिति पैदा कर दी है। जहां सुरक्षा बलों और नागरिकों के बीच और सेना/असम राइफल्स और राज्य पुलिस के बीच बार-बार टकराव की ख़बरें सामने आ रही है। मणिपुर से जो चिंगारी निकली है, अब उसके बड़े पैमाने पर उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में फैलने की आशंका है। CWC मुख्यमंत्री को तत्काल हटाने और राष्ट्रपति शासन लगाने की कांग्रेस पार्टी की मांग को दोहराती है। CWC इस बात पर भी ज़ोर देती है कि सरकार लूटे गए हथियारों और गोला-बारूद को बरामद करने, पब्लिक ऑर्डर बहाल करने, हज़ारों प्रभावितों और राज्य के शरणार्थियों के लिए इस बेहद गंभीर मानवीय संकट को ख़त्म करने का प्रयास करे। साथ ही विभिन्न समूहों के बीच बातचीत के लिए एक रूपरेखा तैयार हो। कांग्रेस कार्यसमिति याद दिलाना चाहती है कि लाल किले की प्राचीर से स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने पहले भाषण में प्रधानमंत्री ने जातिवाद, सांप्रदायिकता और क्षेत्रवाद पर 10 साल के लिए रोक लगाने का आह्वान किया था। विडंबना यह है कि भाजपा और इस सरकार द्वारा अपनाई गई विभाजनकारी और भेद-भाव से भरी नीतियों और प्रधानमंत्री द्वारा लोगों को एकजुट करने के बजाय चुनिंदा मामलों पर अपनी चुप्पी की वजह से पिछले नौ वर्षों में ये तीनों ही समस्याएं कई गुना बढ़ गई हैं। उनकी सरकार ने ग़रीबों और कमज़ोर लोगों, विशेषकर महिलाओं, अल्पसंख्यकों, दलितों और आदिवासियों पर अत्याचार करने वालों के ख़िलाफ़ कार्रवाई नहीं की है। संसद के अंदर और बाहर भाजपा के नेताओं का राजनीतिक भाषण समाज में ज़हर घोलने वाला होता है। उनके बयान नफ़रत फ़ैलाने वाले और हिंसा को बढ़ावा देने वाले होते हैं। वे विभाजनकारी ताकतों को प्रोत्साहित करते हैं और समाज का ध्रुवीकरण करते हैं। भाजपा के नेताओं और प्रवक्ताओं ने पिछले प्रधानमंत्रियों, विशेष रूप से जवाहरलाल नेहरू के योगदानों को कम करके दिखाने और आंकने की कोशिश की है। साथ ही उनकी छवि को भी विकृत किया गया है। राजनीतिक नेताओं को निशाना बनाने और उनके ख़िलाफ़ राजनीतिक प्रतिशोध के लिए जांच एजेंसियों का दुरुपयोग किया गया है। भाजपा सरकार ने सहयोगात्मक संघवाद के सिद्धांतों और प्रथाओं को नष्ट कर दिया है। कांग्रेस कार्यसमिति मोदी सरकार को MSP और अन्य मांगों के मुद्दों पर किसानों और किसान संगठनों से किए गए वादों की याद दिलाती है। किसान बढ़ते कर्ज़ के बोझ तले दबे हुए हैं। कृषि और ग्रामीण अर्थव्यवस्था गहरे संकट में है। नोटबंदी की मार और सरकार से किसी भी तरह का सपोर्ट न मिलने के कारण MSME सबसे ख़राब दौर में हैं। एक्सपोर्ट मार्केट सिकुड़ गया है और निर्यात में गिरावट आई है। निवेश और उपभोग का इंजन मंद पड़ा हुआ है। सरकार अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने में विफल रही है। आर्थिक परिदृश्य निराशाजनक बना हुआ है। ऐसा लगता है कि इस सरकार की एकमात्र चिंता सिर्फ़ हेडलाइन मैनेजमेंट है। CWC बढ़ती बेरोज़गारी और विशेष रूप से आवश्यक वस्तुओं की क़ीमतों में लगातार वृद्धि पर गंभीर चिंता व्यक्त करती है। वादे के अनूरूप हर साल दो करोड़ नौकरी देने में विफल रहने के बाद प्रधानमंत्री का तथाकथित रोज़गार मेला तमाशा के अलावा कुछ नहीं है। यह पूरी प्रक्रिया सिर्फ़ और सिर्फ़ धोखा है. 2021 में होने वाली दशकीय जनगणना करवाने में विफल होना शर्म की बात है। इसके कारण अनुमानित रूप से 14 करोड़ भारतीयों को अपने भोजन के अधिकार से वंचित होना पड़ रहा है। क्योंकि 2011 की जनगणना के हिसाब से जारी राशनकार्ड पर ही अभी लोग राशन ले पा रहे हैं। CWC जाति जनगणना कराने से मोदी सरकार के इंकार को भी रेखांकित करती है।

Big Announces Breaking: Jogi announces Congress - will not form alliance with any national party...see what else he said?
Raipur

Big Announces Breaking : जोगी कांग्रेस का ऐलान-किसी भी राष्ट्रीय पार्टी से नहीं करेगी गठबंधन…देखें और क्या बोले?

रायपुर, 16 सितंबर। Big Announces Breaking : छत्तीसगढ़ में चुनावी माहौल जारी हैं सभी पार्टिया जी तोड़ मेहनत में लगी हैं। वही आज अमित जोगी की प्रेस कांफ्रेस किया और अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी किया हैं। इसके साथ ही जोगी कांग्रेस ने आगामी विधानसभा चुनाव में किसी भी राष्ट्रीय पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करने की जानकारी दी है। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने मीडिया से चर्चा में पार्टी की भावी योजनाओं को खुलासा करते हुए बताया कि न तो किसी राष्ट्रीय पार्टी के साथ उनकी पार्टी गठबंधन करने जा रही है, और न ही पार्टी का कांग्रेस में विलय हो रहा है। अमित जोगी ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ के क्षेत्रीय दलों से गठबंधन करने पर चर्चा जारी है। इस संबंध में सर्व आदिवासी समाज के अरविंद नेताम से बातचीत हुई है। अपनी प्रेस कांफ्रेस में उन्होंने कहा कि प्रदेश में दाउ और रमन का राज चल रहा है। दोनो मिल कर प्रदेश को लूट रहे है। मोदी जी भष्ट्र सीएम की बात नही करते और बाबा और दाउ उनको दान वीर कर्ण बोलते है। दोनो एक है दोनो पार्टी एक दूसरे के कमीशन की बात करते है लेकिन छत्तीसगढ़ के विजन की बात नही करते है। मेरी लड़ाई कांग्रेस भाजपा से नही है मेरी लड़ाई प्रदेश की गरीबी से है। हम लड़ाई करने के लिए नही बल्कि उनकी विदाई करने आये है। मेरे पिता जी अत्यंत गरीब परिवार से थे गरीबी को जानते थे और 23 सालों में प्रति व्यक्ति आये 27000 ही बढ़ी है। आप तेलंगाना से तुलना कर लो, नौ साल में तीन गुना प्रति व्यक्ति आय बढ़ी हैं। तेलंगाना में क्षेत्रीय दल की सरकार रही हैं, इसलिए यह हो सका हैं। वही अमित जोगी ने नोटरी का शपथ पत्र दिया और कहा कि हम दस कदम गरीबी खत्म का अभियान चलाएंगे। अब जबरदस्त परिवर्तन कि लहर देखने को मिल रही है। 91 लाख परिवार तक ये शपथ पत्र “जोगी शपथ रथ” के तहत पहुंचेगी। किसी नेता में अगर दम है तो ऐसा शपथपत्र जारी करे। सब को चैलेंज करता हु कोई ये कर के दिखाए। हम हवाई घोषणा नही करते हैं। जैसे हर गॉव ने नागर और ट्रैक्टर होता है वैसे हर चुनाव में जोगी फैक्टर होता है। वही जोगी फैक्टर में ये चुनाव होगा। यदि गरीबी खत्म नही हुई तो जोगी खत्म हो जाएगी।वही अमित जोगी ने जोगी नोनी योजना से गरीब बच्चियो को 1 लाख दिए जाने का वादा भी किया हैं। जनता कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र का नाम “दस कदम गरीबी खत्म” रखा हैं। गरीबी खत्म करने का अमित जोगी ने नारा दिया हैं। उन्होंने दस बिंदुओं का घोषणा पत्र जारी किया और शपथपत्र दिया हैं। अमित जोगी ने कहा कि उज्जैन के महाकाल की तरह गुरु घासीदास बाबा, शहीद वीर नारायण, माता शबरी का विश्व स्तरीय कॉरिडोर बनाया जाएगा। अंत में अमित जोगी ने तंज कसते हुए कहा कि मेरी घोषणा को कांग्रेस वाले देखना कॉपी (Big Announces Breaking) कर लेंगे।

PM Birthday: BJP will celebrate Seva Pakhwada from 17th September to 2nd October...President Jitendra Verma appointed in-charge
Raipur

PM Birthday : BJP 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाएगी…अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा ने की प्रभारी की नियुक्त

दुर्ग, 15 सितंबर। PM Birthday : केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस 17 सितंबर से लेकर गांधी-शास्त्री जयंती 2 अक्टूबर तक पूरे 15 दिन की अवधि को भारतीय जनता पार्टी सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाएगी। इस दौरान पूरे 15 दिनों तक सेवा कार्य संबंधी अलग-अलग कार्यक्रम संपन्न होंगे, जिसके लिए जिला भाजपा अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा ने सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम हेतु जिला प्रभारी संतोष सोनी एवं सह प्रभारी बी. के. द्विवेदी व धर्मेन्द्र यादव को नियुक्त किया है। जिला भाजपा अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा ने बताया कि दुर्ग संगठन जिला के सभी 13 मंडलों में अलग-अलग दिन कार्यक्रम संपन्न किए जाएंगे जिसमें भारतीय जनता पार्टी के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ साथ आमजनों को सेवा कार्य करने एवं इस हेतु प्रेरित किया जाएगा।  जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने कहा कि सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम में जिला प्रभारी संतोष सोनी एवं सह प्रभारी बी. के. द्विवेदी व धर्मेन्द्र यादव समस्त 13 मंडलों में प्रवास करके सेवा कार्यों को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए सक्रिय रहेंगे। सेवा पखवाड़ा अंतर्गत होने वाले प्रत्येक कार्यक्रम अनुसार अलग-अलग कार्यक्रम प्रभारी रहेंगे। सेवा पखवाड़ा को लेकर कार्यक्रम सुनिश्चित करने हेतु संवाद और मॉनिटरिंग का काम जिला प्रभारी एवं जिला सह प्रभारी द्वारा किया जाएगा। मंडलों में अधिक से अधिक स्थानों पर कार्यक्रम करके सेवा कार्य हेतु लोगों को जागरूक (PM Birthday) करने का प्रयास पार्टी द्वारा किया जाएगा।

VIDHAN SABHA CHUNAV: Will CM Bhupesh Baghel contest elections from 2 seats...? The picture became clear...listen to this statement VIDEO
Raipur

VIDHAN SABHA CHUNAV : CM भूपेश बघेल क्या 2 सीटों से चुनाव लड़ेंगे…? तस्वीर हुई साफ…सुने ये बयान VIDEO

रायपुर, 14 सितंबर। VIDHAN SABHA CHUNAV : विधानसभा चुनाव नजदीक है, ऐसे में पक्ष-विपक्ष समेत दीगर पार्टियां भी अपनी अपनी तैयारियों में जुट गई हैं। अब राजनीतिक गलियारों में यह कयास लगाया जा रहा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस बार दो सीटों से चुनाव लड़ सकते हैं। हालांकि अब इस कयास पर पूर्णविराम लग गया है। सीएम भूपेश बघेल ने 2018 का विधानसभा चुनाव पाटन सीट से जीतकर विधायक बने थे। आगामी चुनाव भी वह इसी सीट से लड़ने की तैयारी में है। पाटन से ही लडूंगा चुनाव  दरअसल, सीएम बघेल दुर्ग जिले में अपने गृह विधानसभा क्षेत्र पाटन के दौरे पर थे। जब उनसे दो सीटों से चुनाव लड़ने को लेकर सवाल किया तो मुख्यमंत्री ने जवाब देते हुए कहा ‘मैं दो सीटों से क्यों लडूंगा, सबसे पहली बात यह है कि मैंने पाटन से ही राजनीति की शुरुआत की थी और पाटन से ही पार्टी टिकट देगी और मैं पाटन से ही विधानसभा चुनाव लडूंगा।’ मुख्यमंत्री ने कहा ‘हालांकि अभी टिकट फाइनल नहीं हुई है, लेकिन मैंने चुनाव लड़ने के लिए पाटन विधानसभा सीट से ही अप्लाई किया है, इसके अलावा और और कहीं से भी अप्लाई नहीं किया है। भारतीय जनता पार्टी सिर्फ अफवाह फैलाने का काम करती है, दो सीटों से चुनाव लड़ने की बात बीजेपी की है।’ मुख्यमंत्री के बयान से फिलहाल यह बात स्पष्ट होती नजर आ रही है कि वह पाटन सीट से ही विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।  वहीं कांग्रेस प्रत्याशियों की लिस्ट को लेकर सीएम बघेल ने कहा कि अभी प्रदेश इलेक्शन कमेटी की बैठक है और उसके बाद स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी। आगे भी बैठकों का दौर चलेगा, मैं समझता हूं कि बहुत ज्यादा परेशानी नहीं होगी टिकट वितरण में क्योंकि लोग जानते हैं कि कौन योग्य है और कौन एलिजिबल है चुनाव लड़ने के लिए इसलिए जल्द से जल्द से जल्द निर्णय हो जाएगा। बीजेपी ने पाटन से विजय वघेल को दिया टिकट  दरअसल, बीजेपी ने पाटन विधानसभा सीट से दुर्ग के मौजूदा लोकसभा सांसद विजय बघेल को प्रत्याशी बनाया है। दरअसल, विजय बघेल रिश्ते में सीएम बघेल के भतीजे लगते हैं। ऐसे में यह सीट प्रदेश की सबसे हॉट सीट मानी जा रही है। विजय बघेल इस सीट से विधायक रह चुके हैं, हालांकि 2018 के विधानसभा चुनाव में उन्हें सीएम भूपेश बघेल से हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में जब सीएम बघेल ने खुद पाटन से चुनाव (VIDHAN SABHA CHUNAV) लड़ने का ऐलान कर दिया है, जिससे यहां एक बार फिर चाचा भतीजे की जंग तय मानी जा रही है।

Vishnudev Sai government took a loan of so many crores for the first time...! Had applied to RBI
Uncategorised

Opinion Poll 2023 : छत्तीसगढ़ में सबसे अधिक सीटें किसे…? इस रिपोर्ट से बढ़ेगी BJP की टेंशन…विस्तार से यहां जानें

नई दिल्ली, 14 सितंबर। Opinion Poll 2023 : आईएएनएस-पोलस्ट्रैट ओपिनियन पोल 2023 के अनुसार इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 62 सीटों के साथ जीत सकती है और भूपेश बघेल सत्ता में आ सकते हैं। यह सर्वेक्षण 1 सितंबर से 13 सितंबर के बीच 3,672 सैंपल साइज के बीच किया गया। वर्तमान में कांग्रेस के पास छत्तीसगढ़ विधानसभा की 90 में से 68 सीटें हैं। सर्वे के अनुसार आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा 27 सीटें प्राप्त कर सकती है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बघेल की रेटिंग बहुत ही मजबूत हैं और उन्हें 60 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने सबसे पॉपुलर मुख्यमंत्री उम्मीदवार के रूप में चुना है। भाजपा के रमन सिंह को 34 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने वोट दिया। सर्वेक्षण में 50 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने मुख्यमंत्री बघेल के प्रदर्शन को अच्छा माना है। आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 44 प्रतिशत मतदान, जबकि भाजपा को 38 प्रतिशत मतदान मिल सकता है। गौरतलब है कि, लोकसभा चुनाव 2024 से पहले इस साल अब से करीब तीन महीने बाद छत्तीसगढ़ में विधानसभा का चुनाव होना है। जिसके लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों (Opinion Poll 2023) की पहली सूची निकाल दी है। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी कांग्रेस वर्किंग कमेटी का पुनर्गठन किया है।

SANKALP SHIVIR: 2 women leaders made serious allegations in the Congress resolution camp...hear what they said VIDEO
Raipur

SANKALP SHIVIR : कांग्रेस संकल्प शिविर में 2 महिला नेत्रियों ने लगाए गंभीर आरोप…सुने क्या बोले VIDEO

रायपुर, 11 सितंबर। SANKALP SHIVIR : संकल्प शिविर के नाम पर पैसे मांगने का मामला सामने आ रहा है। कांग्रेस के संकल्प शिविर में लेन-देन के गंभीर आरोप लग रहे हैं। दावेदारों से 50-50 हजार रुपये की मांग की गयी। जब रकम नहीं दी गई तो उन्हें कार्यक्रम में अपमानित किया गया और वहां से चले जाने को कहा गया। उक्त आरोप कांग्रेस पार्टी से चुनाव के लिए दावेदारी पेश करने वाली दो महिला नेत्रियों ने लगाए है। अनुसूचित विकास प्राधिकरण की सदस्य रत्नावली कौशल और मुंगेली विधानसभा प्रत्याशी सरिता भारद्वाज ने जिला संगठन प्रभारी और शहर ब्लॉक अध्यक्ष पर लगाए है। इन दोनों महिला नेत्रियों ने जिला संगठन प्रभारी सीमा वर्मा और शहर ब्लॉक अध्यक्ष पर अपमान करने का आरोप लगाया। महिला नेत्रियों ने मीडिया के सामने कहा कि जिला संगठन प्रभारी ने जनसभा में उनका अपमान किया। उन्हें बहार जाने को कहा। सरिता भारतद्वाज ने कहा कि 50,000 की मांग पर पावती चाही तो देने से इनकार कर दिया गया। जिसके बाद उन्हें संकल्प शिविर में अपमान करके बहार निकल दिया। वहीं रत्नावली का आरोप है कि राष्ट्रीय स्तर पर काम करने के बावजूद उन्हें नजरअंदाज किया जाता है। उनके बैनर-पोस्टर हटा दिए जाते हैं। हमेशा काम करते आ रही हु यहां तक बूथ लेवल में अच्छे प्रदर्शन के लिए मुझे सम्मानित भी किया गया लेकिन आज मुझे अपमानित किया (SANKALP SHIVIR) जा रहा है।

PARIVARTAN YATRA: BJP will start the yatra from Dantewada...Arun Sao's attack on the government VIDEO
Raipur

PARIVARTAN YATRA : BJP दंतेवाड़ा से करेगी यात्रा का आगाज…अरुण साव का सरकार पर प्रहार VIDEO

रायपुर, 11 सितंबर। PARIVARTAN YATRA : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने आज परिवर्तन यात्रा को लेकर रायपुर मुख्यालय से वीडियो संदेश जारी किया है। गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी विधानसभा चुनाव 2023 के अचार सहिंता लागू होने के पूर्व प्रदेश स्तर पर 2 परिवर्तन यात्रा करने जा रही है। जारी संदेश वीडियो में परिवर्तन को लेकर अरुण साव ने कहा की राज्य में कांग्रेस सरकार के कुशासन और भ्रष्टाचार के खिलाफ छत्तीसगढ़ की तरक्की और खुशहाली के लिये भारतीय जनता पार्टी परिवर्तन यात्रा निकाल रही है। उन्होंने बताया कि पहली परिवर्तन यात्रा दंतेवाड़ा से निकलेगी। देश के गृहमंत्री अमित शाह जी पूजा अर्चना कर यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे। दूसरी यात्रा को जशपुर से रवाना किया जाएगा। साव ने आह्वान करते हुए कहा कि आइए हम सब मिलकर छत्तीसगढ़ (PARIVARTAN YATRA) की खुशहाली के लिये और छत्तीसगढ़ में सुशासन लाने के लिए,प्रदेशवासियों के भविष्य को संवारने के लिए इस अत्याचारी, अन्यायी भ्रष्टाचारी भूपेश सरकार को उखाड़ फेंके।