odisha

Crime

Found Deadbody Of Old Man : 18 मई से लापता था बुजुर्ग…पंचायत ऑफिस के पीछे मिले खून के धब्बे…ओडिशा की ये वारदात सुन रूह कांप जाएगी…

कालाहांडी, 4 जून। Found Deadbody Of Old Man : ओडिशा के कालाहांडी जिले में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां जादू-टोना करने के शक में एक 65 साल के बुजुर्ग का सिर धड़ से अलग कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि बिना सिर की लाश देयपुर गांव के एक तलाब से बरामद की गई है। पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान कलामपुर पुलिस थाना क्षेत्र के देयपुर गांव निवासी रूपसिंह माझी के रूप में हुई है। 18 मई की रात हुई थी हत्या रूपसिंह की कथित हत्या 18 मई की रात को की गई थी। रूप सिंह का धड़ गांव के एक बड़े तालाब बैजहाली सागर से बरामद किया गया, जबकि सिर की तलाश अब भी जारी (Found Deadbody Of Old Man)है। रूपसिंह के भाई दुर्जन माझी ने 20 मई को कलामपुर पुलिस थाने में उनके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी। दुर्जन ने बताया था कि उनका भाई दो दिन से घर नहीं लौटा है। पंचायत कार्यालय के पीछे खून के धब्बे मिले पुलिस को जांच के दौरान 23 मई को देयपुर पंचायत कार्यालय के पीछे खून के धब्बे मिले, जिससे अनहोनी की आशंका पैदा हुई। आगे की जांच में खुलासा हुआ कि रूपसिंह के लापता होने के कुछ समय बाद से ही एक स्थानीय युवक गांव छोड़कर चला गया है। पुलिस ने कहा कि संदिग्ध 21 वर्षीय युवक को गोवा से पकड़ा गया। पुलिस के मुताबिक पूछताछ के दौरान युवक ने स्वीकार (Found Deadbody Of Old Man)किया कि उसने पंचायत कार्यालय परिसर में कुल्हाड़ी से रूपसिंह की हत्या कर दी और शव बैजहाली सागर तलाब में फेंक दिया। भारी बारिश के बावजूद सिर को ढूंढने के लिए तलाश अभियान जारी पुलिस पूछताछ में युवक ने दावा कि रूपसिंह जादू-टोना करता था। कलामपुर पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक नीलांबर जानी ने बताया, ‘‘जब हम आरोपी को घटनास्थल पर लाए तो उसने शव को कहां फेंका है, इसके चिह्नित किया। ओडीआरएएफ (ओडिशा आपदा त्वरित कार्रवाई बल) और अग्निशमन सेवाओं की मदद से हमने कल सिर विहीन शव बरामद (Found Deadbody Of Old Man)किया।’’ उन्होंने बताया कि रूपसिंह के सिर को ढूंढने के लिए तलाश अभियान गुरुवार को भारी बारिश के बावजूद जारी रहा। अधिकारी ने बताया कि आरोपी पुलिस की हिरासत में है और प्रकरण की जांच की जा रही है।

Weapon Attack: Strongly the big news of this time… Nagar Panchayat Vice President who came out on the morning walk was attacked with a sharp weapon
Raipur

Weapon Attack : सक्ती से इस वक्त की बड़ी खबर…मॉर्निग वॉक पर निकले नगर पंचायत उपाध्यक्ष पर धारदार हथियार से हमला

सक्ति, 19 जुलाई। Weapon Attack : सक्ती से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। यहां नगर पंचायत बाराद्वार के उपाध्यक्ष पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला हुआ है। बताया जा रहा है कि जिस वक्त उपाध्यक्ष विजय सूर्यवंशी पर जानलेवा हमला हुआ उस वक्त वे मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। उसी समय मुक्ताराजा के रहने वाले प्रकाश मोंगरे ने उन्हें चाय की दुकान पर बुलाया और उन पर धारदार हथियार टांगी से हमला कर दिया। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। हमले में उपाध्यक्ष को गंभीर चोट आई है जिसे बाराद्वार के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। फिलहाल उपाध्यक्ष की स्थिति अभी खतरे से बाहर बताया जा रहा है। बहरहाल, बाराद्वार पुलिस उपाध्यक्ष की शिकायत पर मामले की जांच में जुट गई है।