मुजफ्फरपुर, 19 दिसम्बर| Talibani Saja : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। औराई थाना क्षेत्र के राजखण्ड उत्तरी पंचायत के योगिया गांव में एक युवक को तालिबानी सजा दी गई है। ट्रैक्टर चोरी के आरोप में युवक की ऑटो में बांधकर भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी।
ट्रैक्टर चोरी करने का आरोप
भीड़ से युवक रहम की भीख मांगता रहा लेकिन किसी ने एक नहीं सुनी। कड़ाके की ठंड में रातभर लोग उसकी पिटाई करते रहे। इस कारण उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान शम्भू सहनी के रूप में हुई है। ग्रामीणों के अनुसार, शम्भू अपने चार दोस्तों के साथ ट्रैक्टर चोरी करने आया था। चोरी की भनक मिलते ही ट्रैक्टर के मालिक की आंखें खुल गईं। जोर-जोर से हल्ला करने पर सभी चोर भागने लगे। भगाने के क्रम में शंभू सहनी लीगो के हत्थे चढ़ गया, जबकि तीन अन्य लोग फरार होने में सफल हो गए।
लोगों ने शम्भू सहनी को पकड़कर ऑटो में हाथ बांधकर रात भर रुक-रुक कर पिटाई की। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
ट्रैक्टर मालिक ने की पीट-पीट कर हत्या
प्रशिक्षु डीएसपी सह थाना अध्यक्ष अभिजीत अल्केश ने बताया कि युवक के ऊपर ट्रैक्टर चोरी करने के आरोप लगा है। असामाजिक तत्वों के साथ मिलकर ट्रैक्टर मालिक ने पीट-पीट कर हत्या कर (Talibani Saja)दी। पुलिस शंभू साहनी को इलाज के लिए अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने दो किया गिरफ्तार
पुलिस अधिकारी अल्केश ने कहा कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया है। ट्रैक्टर के मालिक गंगा सहनी व उसके भतीजे पुकार सहनी को गिरफ्तार किया गया है। उन लोगों को हत्या के मामले में नामजद आरोपी बनाया गया है। चोरी की सूचना पुलिस को न देकर असामाजिक तत्वों के साथ मिलकर हत्या कर दिया जाना अपराध है।