Tamil Singer Chinmayi Sripada : New Year पर हुई Condom की जबरदस्त सेल…यूजर ने लिख दी लड़कियों को लेकर बड़ी बात…भड़की सिंगर…कहा-‘बकरियों और कुत्तों के साथ…’,

Spread the love

नई दिल्ली, 04 जनवरी| Tamil Singer Chinmayi Sripada : तमिल सिंगर चिन्मयी श्रीपदा अपने एक पोस्ट से सोशल मीडिया पर छा गई हैं। चिन्मयी ने हाल ही में एक यूजर के पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। जिसमें उन्होंने कंडोम की जबरदस्त सेल पर अपनी बात रखी। चिन्मयी श्रीपदा ने यहां तक कह दिया कि शादी से पहले का सेक्स पुरुषों को तब तक सेक्स नहीं करना चाहिए जब तक वे बकरियों और कुत्तों के पीछे न पड़ जाएं। अब चिन्मयी का ये बेबाक अंदाज सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है।

क्या है पूरी कहानी?

दरअसल हाल ही में नए साल का जश्न धूमधाम से मनाया गया था। नए साल के जश्न के मौके पर हर तरह के सामान की ऑनलाइन सेल भी आसमान छूती रही। लेकिन सबसे ज्यादा दिलचस्प बात ऑनलाइन होम डिलेवरी एपलिकेशन ‘ब्लिंकिट’ के पोस्ट की रही। ब्लिंकिट ने हाल ही में एक्स पर एक पोस्ट शेयर की थी।

जिसमें उन्होंने बताया कि नए साल की रात पर 1.2 लाख से ज्यादा कंडोम की ऑनलाइन डिलेवरी कराई गई थी। इस पोस्ट को लेकर ‘वेनम’ नाम के एक यूजर ने इन आंकड़ों का हवाला दिया। वेनम नाम के यूजर ने लिखा, ‘ब्लिंकिट के सीईओ ने बताया कि 1.2 लाख कंडोम के पैकेट केवल एक रात में ऑनलाइन मंगाए गए। और खास बात ये है कि ये केवल ब्लिंकिट के आंकड़े हैं।

दूसरे प्लेटफॉर्म से ये सेल 10 मिलियन से भी ज्यादा हुई होगी। ऐसे दौर में आपको वर्जिन लड़की खोजने के लिए गुड लक।’ यूजर के इस पोस्ट को देख चिन्मयी श्रीपदा भी भड़क गईं। चिन्मई ने इस पोस्ट के जवाब में लिखा, ‘तब तो पुरुषों को बिना शादी के सेक्स नहीं करना चाहिए। जब तक कि वे बकरियों और कुत्तों के पीछे न पड़ जाएं।’

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ चिन्मयी का पोस्ट

बता दें कि चिन्मयी के इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर हंगामा काट दिया। चिन्मई के इस पोस्ट पर न केवल लोगों ने प्रतिक्रिया दी बल्कि इस पोस्ट को वायरल कर दिया। अब इस पोस्ट के स्क्रीनशॉट भी लोग अपने अकाउंट से पोस्ट कर रहे हैं। चिन्मयी श्रीपदा के कमेंट के समर्थन में भी कुछ लोग कूदे हैं। तो वही कुछ लोगों ने चिन्मयी के विचारों की आलोचना भी की है।