नई दिल्ली, 30 जून। Tatkal Ticket Booking : 1 जुलाई 2025 से भारतीय रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग से जुड़े एक अहम नियम में बदलाव किया है। अगर आप भी भारतीय रेलवे की टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए जरूरी सूचना है।
अब IRCTC के जरिए Tatkal टिकट सिर्फ उन्हीं यूजर्स को मिल पाएंगे, जिन्होंने अपने IRCTC अकाउंट को Aadhaar नंबर से ऑथेंटिकेट (सत्यापित) कराया है। इससे न केवल आपकी पहचान की पुष्टि आसान होगी, बल्कि रेलवे की कई सुविधाओं का लाभ उठाने में सहूलियत भी होगी। यहां हम बता रहे हैं इस प्रक्रिया को पूरा करने का स्टेप-बाय-स्टेप तरीका।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पहले ही X (पूर्व ट्विटर) प्लेटफॉर्म पर इस बदलाव की जानकारी साझा कर चुके हैं। अब यह सूचना IRCTC की वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर भी फ्लैश हो रही है।
नया नियम क्यों लाया गया?
रेलवे का यह कदम फर्जी बुकिंग, दलालों और टिकट ब्लॉकिंग जैसी समस्याओं को रोकने के लिए है। आधार से जुड़ा ऑथेंटिकेशन सिस्टम पारदर्शिता को बढ़ाएगा और वास्तविक यात्रियों को प्राथमिकता देगा।
IRCTC अकाउंट को Aadhaar से कैसे लिंक करें?
- सबसे पहले IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर लॉगिन करें।
- टॉप राइट साइड पर आपको “My Account” का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
- अब “Authenticate User” का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करें।
- स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा, जहां आपके नाम और जेंडर की डिटेल्स होंगी।
- नाम के ऊपर वाले फील्ड में अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें।
- नीचे दिए गए OTP ऑप्शन पर क्लिक करें।
- आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP आएगा। इस OTP को IRCTC पोर्टल पर दर्ज करें।
- अंत में, दिए गए कंडिशन चेकबॉक्स को सेलेक्ट करें और “Submit” बटन पर क्लिक करें।
ऑथेंटिकेशन पूरा होने के बाद My Account > Authenticate User के आगे ग्रीन टिक मार्क दिखने लगेगा, जो यह दर्शाता है कि आपका IRCTC अकाउंट आधार से सफलतापूर्वक लिंक हो गया है।
साइबर ठगी से बचाव जरूरी
IRCTC ने यूजर्स को चेताया है कि आधार से जुड़ी कोई भी प्रक्रिया केवल आधिकारिक IRCTC पोर्टल या ऐप के माध्यम से ही करें। ऑनलाइन फ्रॉड बढ़ने के चलते कई फेक वेबसाइट और ऐप सामने आए हैं, जो यूजर्स की जानकारी चुराकर बैंक खातों में सेंधमारी कर सकते हैं। किसी अनजान लिंक पर क्लिक करने या अपनी निजी जानकारी साझा करने से बचें।
नोट: आधार लिंकिंग की सुविधा ऐच्छिक है लेकिन इससे आपको एक महीने में अधिक टिकट बुकिंग (12 टिकट तक) करने की सुविधा मिलती है, जो बिना आधार लिंक किए केवल 6 टिकट (Tatkal Ticket Booking) होती है।