Teacher Catches Student Viral Video : लेडीज फर्स्ट कहता तो पिटाई न होती…! क्लास बंक का फनी क्लाइमैक्स वायरल…देखिए हंसी रोक पाएंगे क्या…?

Spread the love

नई दिल्ली,  26 मई| Teacher Catches Student Viral Video : इंटरनेट की दुनिया में हर दिन कुछ न कुछ ऐसा जरूर वायरल होता है जो या तो चौंकाता है या हँसाकर लोटपोट कर देता है। इस बार जो वीडियो वायरल हुआ (Teacher Catches Student Viral Video)है, उसमें क्लास बंक, मास्टरजी का गुस्सा और ‘लेडीज फर्स्ट’ का सबक तीनों एक साथ देखने को मिलते हैं।

क्या है वीडियो में?

वीडियो में एक स्कूल का नज़ारा है। एक लड़का दीवार के ऊपर चढ़ा हुआ है और एक लड़की उसके बराबर टीनशेड पर खड़ी है। दोनों शायद क्लास से छुपकर बाहर निकलने की तैयारी में हैं। लड़का बहादुरी दिखाता है और रस्सी पकड़कर नीचे उतरता है।

लेकिन जैसे ही वह जमीन पर पहुंचता है, मास्टरजी पहले से वहां मौजूद रहते (Teacher Catches Student Viral Video)हैं — और फिर क्या, छम-छम होती है ताबड़तोड़ पिटाई।

अगर कहा होता लेडीज फर्स्ट‘?

वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया यूज़र्स ने मज़ेदार कमेंट्स की बारिश कर दी।

किसी ने लिखा: “भाई पहले लड़की को उतरने देता, खुद बच जाता!”

एक यूज़र बोला: “अब तो समझ आ गया लेडीज फर्स्ट क्यों ज़रूरी है!”

हंसी से भरपूर सोशल मीडिया रिएक्शन

वीडियो पर हज़ारों लाइक्स और शेयर हो चुके हैं। लोग इसे “2025 का सबसे मज़ेदार स्कूली पल” कह रहे हैं।

ह्यूमर, हैरानी और होशियारी का यह मिक्स वीडियो यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर ट्रेंड कर रहा (Teacher Catches Student Viral Video)है।

View this post on Instagram

A post shared by 𝗛𝘂𝗺𝗼𝘂𝗿𝘀𝗵𝘂𝘆𝗮𝗮𝗿 | 𝗔𝗹𝘁𝗮𝗮𝗳 𝗣𝗶𝗻𝗷𝗮𝗿𝗶… (@humourshubb)