महासमुंद, 1 जनवरी| Teacher Cheated : महज एक हजार रुपये मासिक पाने के लालच में एक सरकारी स्कूल की शिक्षिका ने सरकार के साथ धोखाधड़ी की। फर्जी रूप से महतारी वंदन योजना का लाभ ले रही ग्राम केशवा में पदस्थ शिक्षिका नीलम गोस्वामी के विरुद्ध महिला बाल विकास विभाग की पर्यवेक्षक ने सिटी कोतवाली में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। वहीं मामले में पत्नी को फर्जी ढंग से हितग्राही बनाने वाले घोडारी पंचायत सचिव रमाकांत गोस्वामी को जिपं सीइओ ने निलंबित कर दिया है।
पत्नी के मोटे वेतन के बावजूद एक हजार मासिक लेने के फेर में सचिव रमाकांत ने गलत तरीके से महतारी वंदन योजना का फार्म पत्नी के नाम पर भर कर योजना का हितग्राही बना दिया। इधर 10 महीने से शिक्षिका गोस्वामी सरकारी नौकरी में होने के बावजूद महतारी वंदन योजना का लाभ ले रही थी।
मामले का खुलासा इंटरनेट मीडिया में होने के बाद कलेक्टर की फटकार ले बाद महिला बाल विकास विभाग ने मामले में संज्ञान लेते हुए फर्जी तरीके से महतारी वंदन योजना का लाभ लेने वाली शिक्षिका के विरुद्ध सिटी कोतवाली पुलिस में एफआइआर दर्ज कराया। सिटी कोतवाली पुलिस ने महिला बाल विकास विभाग पर्यवेक्षक की रिपोर्ट पर नीलम गोस्वामी शिक्षिका के विरुद्ध बीएनएस के तहत धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया (Teacher Cheated)है।
कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने मामला संज्ञान में आते ही इसे गंभीरता से लिया। सीइओ को निर्देशित किया गया जिस पर सोमवार शाम सचिव को निलंबित किया गया। इधर महिला बाल विकास अधिकारी समीर पांडे को फटकार लगाई गई। इसके बाद पर्यवेक्षक को भेजकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को दी थी गलत जानकारी
ग्राम पंचायत घोड़ारी के सचिव रमाकांत गोस्वामी ने घोडारी की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को गलत जानकारी देकर अपनी पत्नी के नाम पर महतारी वंदन योजना का फार्म भरा व इसे स्वीकृत (Teacher Cheated)कराया। योजना की शुरुआत से ही नीलम गोस्वामी के खाते में हर माह राशि जमा होने लगी। 10 माह में उसे 10 हजार रुपये योजना के तहत हर महीने मिले।