Teacher Come To School Drunk: Master came to school drunk! Then slept in the office…Teacher Come To School Drunk
Spread the love

Raigarh News : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के कांशीचुंआ के माध्यमिक और प्राथमिक स्कूल के 2 शिक्षकों (Teacher Come To School Drunk ) की मनमानी से स्कूल प्रबंधन परेशान है। शराब पीकर नशे में स्कूल आने से लेकर स्कूल में ही सो जाने और कई शिकायतों को लेकर शाला विकास समिति के अध्यक्ष ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा है। शिक्षकों को स्कूल से हटाए जाने की मांग की है।

रायगढ़ शहर से करीब 10 किमी की दूरी पर कांशीचुंआ गांव है। यहां एक ही परिसर में माध्यमिक स्कूल और प्राथमिक स्कूल लगते हैं। जहां माध्यमिक स्कूल के शिक्षक (Teacher Come To School Drunk ) भास्कर भूषण सिदार और प्राथमिक शाला के शिक्षक हेमसुंदर सिदार के खिलाफ कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा गया है।

शाला विकास समिति के अध्यक्ष रामभगत निषाद ने बताया कि प्राथमिक शाला और मीडिल स्कूल के दोंनो शिक्षक अक्सर शराब के नशे में स्कूल पहुंचते हैं। इसके अलावा आए दिन बच्चों को पढ़ाने की जगह स्कूल में सो जाते हैं और कई बार स्कूल के समय में घूमते फिरते रहते हैं।

उनका कहना है कि दोनों शिक्षकों के शराब के नशे में रहने की वजह से स्कूली बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। उनकी वजह से स्कूल के बाकी शिक्षक और कर्मचारी परेशान हैं। उन्होंने बताया कि कलेक्टर के नाम डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर दोनों ही शिक्षकों को स्कूल से हटाने की मांग की गई है।