मुर्शिदाबाद, 25 अगस्त। Teacher Recruitment Scam : पश्चिम बंगाल में बहुचर्चित शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच कर रही प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सोमवार को बड़ा एक्शन लेते हुए तृणमूल कांग्रेस (TMC) के विधायक जीवन कृष्ण साहा को गिरफ्तार कर लिया है।
फिल्मी अंदाज़ में भागे विधायक
ईडी की टीम जब मुर्शिदाबाद जिले के बुरवान स्थित उनके आवास पर तड़के छापेमारी करने पहुंची, तो विधायक दीवार कूदकर फरार होने की कोशिश करने लगे। कुछ ही दूरी पर खेत में भागते समय उन्हें ईडी अधिकारियों ने दौड़ाकर पकड़ लिया। ईडी अधिकारियों के मुताबिक, “उन्हें खेत में पकड़ा गया, उस वक्त उनके कपड़े और शरीर मिट्टी से सने हुए थे।

सबूत मिटाने तालाब में फेंके मोबाइल
रेड के दौरान विधायक ने महत्वपूर्ण सबूत नष्ट करने की कोशिश की। उन्होंने अपने दोनों मोबाइल फोन घर के पास बने तालाब में फेंक दिए, लेकिन ईडी टीम ने तालाब से दोनों फोन बरामद कर लिए हैं। अब इन्हें फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जा रहा है।
तीन जगहों पर छापेमारी
- मुर्शिदाबाद में विधायक का घर
- रघुनाथगंज में उनका ससुराल
- बिरभूम जिले में पर्सनल असिस्टेंट के घर पर एक साथ छापेमारी कर रही है।
किस आधार पर हुई कार्रवाई
यह रेड बिरभूम निवासी एक मुखबिर की जानकारी (Teacher Recruitment Scam) पर की गई, जिसने भर्ती घोटाले से जुड़े लेन-देन का खुलासा किया था। वही व्यक्ति ईडी की टीम को लेकर टीएमसी विधायक के घर भी गया।
पहले भी हो चुकी है पूछताछ और गिरफ्तारी
अप्रैल 2023 में सीबीआई ने भी जीवन कृष्ण साहा को भर्ती घोटाले में गिरफ्तार किया था। मई 2023 में उन्हें जमानत मिली थी। इससे पहले ईडी उनकी पत्नी और परिजनों से पूछताछ कर चुकी है।
अब क्या होगा?
ईडी विधायक को कोलकाता ले जा रही है, जहां उन्हें ईडी कोर्ट में पेश किया जाएगा। एजेंसी मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही है, जबकि सीबीआई भर्ती घोटाले के आपराधिक पहलुओं की तह में जा रही है।
यह गिरफ्तारी पश्चिम बंगाल की राजनीति में फिर हलचल पैदा कर सकती है। टीएमसी विधायक के भागने की कोशिश और सबूत मिटाने की कोशिश ने गंभीर सवाल खड़े किए हैं।