Teacher Reinstated After Molestation Allegation : 4 दिन में ‘पवित्र’ कैसे हो गया हेडमास्टर…? छात्रा से छेड़छाड़ के आरोपी शिक्षक की चौंकाने वाली बहाली…सीएम के निर्देशों की खुली उड़ाई जा रही धज्जियाँ…

Spread the love

बिलासपुर, 22 मई| Teacher Reinstated After Molestation Allegation : छत्तीसगढ़ में नाबालिग छात्राओं से अश्लील हरकत और छेड़छाड़ जैसे गंभीर आरोपों में निलंबित किए गए शिक्षकों को सिर्फ चार दिन में बहाल किया जा रहा है। सरकारी स्कूलों में बेटियों की सुरक्षा को लेकर जिस संवेदनशीलता की अपेक्षा की जाती है, वह फाइलों की चालाकी में दम तोड़ती नजर आ रही है।

मुख्य खुलासे:

रामकिशोर निर्मलकर, हेडमास्टर को “बैड टच” केस में 15 मई को निलंबित किया गया था, लेकिन 4 दिन में ही बहाल कर नए स्कूल में भेज दिया गया। डीईओ ऑफिस ने आरोपों की गंभीरता को दरकिनार कर, जांच लंबित रहने के बावजूद बहाली और पदस्थापना का आदेश जारी कर (Teacher Reinstated After Molestation Allegation)दिया। अशोक कुमार कुर्रे, एक अन्य शिक्षक, जिन पर एफआईआर दर्ज है, उन्हें भी बहाल कर स्कूल भेजा गया है।

सीएम के निर्देशों की अनदेखी?

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पहले स्पष्ट रूप से कहा था कि बेटियों के साथ छेड़खानी के मामलों में सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, लेकिन इस घटनाक्रम से प्रशासनिक तंत्र की मनोवृत्ति और लापरवाही सामने आई है।

बेटियों के लिए डर का माहौल

इस बहाली ने बच्चों के अभिभावकों में आक्रोश भर दिया (Teacher Reinstated After Molestation Allegation)है। परिजन सवाल कर रहे हैं – “क्या स्कूल अब सुरक्षित नहीं बचे?”

सोशल मीडिया पर विरोध

“4-Day Cleansing?”, “Betiyon ka kya hoga?” जैसे हैशटैग ट्विटर और फेसबुक पर ट्रेंड करने लगे हैं। कई महिला संगठनों ने डीईओ पर कार्रवाई की मांग की है।