Teachers Adjustment : ब्रेकिंग…अतिशेष शिक्षकों का समायोजन शुरू…! कोरबा में कलेक्टर की मौजूदगी में पारदर्शी प्रक्रिया…शिक्षिका ने जताई संतुष्टि

Spread the love

कोरबा, 31 मई। Teachers Adjustment : राज्य शासन के निर्देशानुसार कोरबा जिले में अतिशेष प्रधान पाठकों और सहायक शिक्षकों की काउंसिलिंग प्रक्रिया शुक्रवार को राजीव गांधी ऑडिटोरियम, ट्रांसपोर्ट नगर में शुरू हुई। कलेक्टर अजीत वसंत की उपस्थिति में चल रही इस प्रक्रिया का उद्देश्य शिक्षकविहीन और एकल शिक्षकीय विद्यालयों में नियमित शिक्षकों की पदस्थापना सुनिश्चित करना है।

वरिष्ठता के आधार पर हो रही है काउंसिलिंग

प्रथम चरण में वरिष्ठ प्रधान पाठकों की काउंसिलिंग की गई, जिन्होंने सूचीबद्ध रिक्त स्कूलों में से अपनी पसंद का विद्यालय चुना। इसके बाद सहायक शिक्षकों की काउंसिलिंग प्रक्रिया जारी रही, जिसमें वे भी निर्धारित सूची से विद्यालयों का चयन कर रहे हैं।

पारदर्शिता और त्वरित पदस्थापना

कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने कहा कि काउंसिलिंग पूरी पारदर्शिता के साथ संचालित की जा रही है और चयन के साथ ही नवीन पदस्थापना आदेश तत्काल जारी किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि इससे दूरस्थ क्षेत्रों के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सकेगी।

शिक्षकों की प्रतिक्रिया

प्राथमिक शाला जेंझरा की शिक्षिका (Teachers Adjustment) देकुमारी साहू ने नवीन विद्यालय ढेलवाडीह में स्थानांतरण को लेकर संतोष जताते हुए कहा, ‘मैं खुश हूं कि मुझे अपनी पसंद का विद्यालय मिला। अब मैं बच्चों को और अच्छे से पढ़ा सकूंगी।’ इस प्रक्रिया से न केवल शिक्षकों का सही समायोजन हो रहा है, बल्कि लंबे समय से खाली पड़े स्कूलों को भी स्थायी शिक्षक मिलने जा रहे हैं, जिससे जिले की शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार होगा।