Teachers Suspended: Assistant teacher who fell asleep in school after getting drunk suspended, recommendation for suspension of othersTeachers Suspended
Spread the love

Raigarh News : छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी के गृह जिले रायगढ़ में शराब के नशे में स्कूल आने और टल्ली होकर स्कूल में ही सो जाने वाले सहायक शिक्षक को निलंबित (Teachers Suspended) कर दिया है। वहीं एक शिक्षक के खिलाफ निलंबन करने की अनुशंसा की गई है।

कलेक्टर जनदर्शन में गत दिवस शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राम भगत निषाद, हाई स्कूल कांशीचुवा के द्वारा माध्यमिक शाला कांशीचुवा में पदस्थ भास्कर भूषण सिदार, शिक्षक एलबी एवं प्राथमिक शाला कांशीचुवा में पदस्थ हेमसुन्दर सिदार, सहायक शिक्षक एलबी के विरुद्ध अध्यापन कार्य सही ढंग से नहीं कराए जाने एवं नशे की हालत में विद्यालय आने, विद्यालय में ही नशे की हालत में सो जाने, बिना अनुमति विद्यालय छोडऩे, विद्यालयीन कार्यों में सहयोग नहीं करने, विद्यालय नियमों के विपरीत हरकत करने, बच्चों एवं सहकर्मियों से अनर्गल बातें करने, ग्राम वासियों एवं शाला विकास एवं प्रबंधन समिति के सदस्यों द्वारा शिक्षक के द्वारा दुव्र्यवहार करने जैसी विभिन्न शिकायत कलेक्टर जन दर्शन में प्राप्त हुए थे।

कलेक्टर के द्वारा जनदर्शन में प्राप्त आवेदन के अनुक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी को कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये। निर्देश उपरांत जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा सत्यता की जांच कर पश्चात हेमंत सुंदर सिदार, सहायक शिक्षक एलबी, शासकीय प्राथमिक शाला कांशीचुवा, विकासखंड रायगढ़ को तत्काल प्रभाव से निलंबित (Teachers Suspended) करते हुए उनका मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय रायगढ़ नियत किया गया है।

साथ ही दूसरे शिक्षक भारत भूषण सिदार, शिक्षक एलबी शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला काशीचुवा, विकासखंड रायगढ़ चूंकि वे शिक्षक पद पर पदस्थ हैं और इन्हें निलंबन का अधिकार संयुक्त संचालक, शिक्षा को होता है, इसलिए इनके ऊपर अनुशासनात्मक कार्रवाई हेतु प्रस्ताव संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बिलासपुर को प्रेषित की गई है।

कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के निर्देश एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव के मार्गदर्शन में जिलों की स्कूलों में कसावट लाने के निर्देश दिए गए हैं। उक्त निर्देश के परिपालन में जिला शिक्षा अधिकारी डॉ.के.वेंकट राव ने सभी प्राचार्यो, प्रधान पाठकों, व्याख्याताओं, शिक्षकों, सहायक शिक्षकों, कार्यालयीन लिपिक, भृत्यों को नियत समय पर स्कूल में उपस्थित होने और सही तरीके से अध्यापन कार्य करने को कहा है अन्यथा आगे भी इसी तरह की कार्यवाही की जाएगी।

You missed