Teachers Suspended: 'Master Saab' reached girls hostel drunk, suspendedTeachers Suspended
Spread the love

Mahasamund News : छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के पिथौरा ब्लॉक के मिडिल स्कूल छिबर्रा में शराब पीकर स्कूल पहुंचे शिक्षक को संचालक रायपुर ने निलंबित (Teachers Suspended) कर दिया है। घटना बीते 29 अक्टूबर की है।

मामले में अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए संचालक रायपुर के पास प्रकरण भेजा गया था। जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। वहीं शिक्षक को महासमुंद के जिले के बजाए गरियाबंद जिले के देवभोग के बीईओ कार्यालय में अटैच कर दिया गया है।

दरअसल, कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका छात्रावास लाखागढ़ पिथौरा में हुमेश्वरी बिसेन छात्रावास अधीक्षिका के पद पर पदस्थ हैं। वहीं उनके पति राजेन्द्र मारकण्डे विकासखंड पिथौरा के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला छिबर्रा में
शिक्षक (एलबी) है। पत्नी के अधीक्षिका होने की वजह से छात्रावास में उनका आना जाना लगा रहता था।

वहीं 29 अक्टूबर को कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका छात्रावास लाखागढ़ पिथौरा के औचक निरीक्षण के दौरान छात्रावास परिसर के अंदर छात्रावास अधीक्षिका हुमेश्वरी बिसेन के पति राजेन्द्र मारकण्डे शिक्षक अत्यधिक शराब सेवन की स्थिति में छात्रावास में मिले। शिक्षक की हरकतों के कारण बच्चे शिक्षक पढ़ाई की स्थिति में नहीं थे। संबंधित शिक्षक का डॉक्टरी मुलाहिजा कराया गया। जिसमें शराब सेवन की पुष्टि हुई थी।

इसके बाद अनुशासनात्मक कार्रवाई की अनुशंसा की गई थी। इसके बाद लोक शिक्षण संलानालय के संचालक रायपुर ने शिक्षक को तत्काल निंलबित (Teachers Suspended)करते हुए पड़ोसी जिले के ब्लाक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में अटैच कर दिया है।

You missed