Five Teachers Suspended: This was how they were committing fraud in advance, five teachers including the Principal were suspendedFive Teachers Suspended
Spread the love

अभनपुर, 04 दिसम्बर|Teachres Suspended In Abhanpur :  महिला बीईओ पर फाइल फेंकने और गाली गलौच करने वाले प्रधान पाठक, शराब के नशे में स्कूल आने शिक्षक और एक लापरवाह महिला शिक्षिका को निलंबित (Teachres Suspended In Abhanpur) कर दिया है। प्रधान पाठक को सस्पेंड करने का मामला रायपुर जिले के अभनपुर ब्लाक का है तो वहीं शराब शिक्षक व लापरवाही महिला शिक्षिका का मामला धमतरी जिले का है।

अभनपुर विकासखंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) धनेश्वरी साहू से मारपीट के मामले में पूर्व माध्यमिक स्कूल ग्राम परसदा में पदस्थ प्रधान पाठक राजन बघेल को शिक्षा विभाग ने निलंबित कर दिया है। यह निर्देश संभागीय संयुक्त संचालक राकेश कुमार पांडेय ने जारी किया (Teachres Suspended In Abhanpur) है।

बीईओ धनेश्वरी साहू की शिकायत पर पुलिस प्रधान पाठक को गिरफ्तार भी कर चुकी है। उन्होंने पुलिस को बताया था कि सोमवार को प्रधान पाठक राजन कुमार बघेल ने प्राचार्य पद पर पदोन्नति के संबंध में गोपनीय प्रतिवेदन में की गई ‘ख’ मार्किंग को ‘क’ करने के लिए दबाव बनाया। बीईओ ने मना किया तो उनसे बहसबाजी शुरू कर दी। अपशब्दों का प्रयोग करते हुए कक्ष में रखी कुर्सियों को पटक (Teachres Suspended In Abhanpur) दिया। बीईओ पर हाथ उठाने की कोशिश की।

गोपनीय प्रतिवेदन फाइल पकड़कर उनके सिर पर मार दिया। हाथ पकड़कर मरोड़ा। धक्का देकर टेबल से गिरा दिया। इतना ही नहीं गला दबाकर जान से मारने की कोशिश भी की गई। घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा और मुख्यालय कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कसडोल, जिला बलौदाबाजार-भाटापारा है।

वहीं धमतरी जिला शिक्षा अधिकारी टीआर जगदल्ले ने बताया कि शासकीय प्राथमिक शाला अरौद लीलर में पदस्थ सहायक शिक्षक मिलन सिंह धु्रव की शिकायत गंभीर थी। शराब सेवन कर स्कूल आकर अध्यापन कार्य से दूर रहने के कारण बच्चे, ग्रामीण व अन्य स्कूल स्टाफ परेशान थे। बिना बताए स्कूल से गायब रहने, अनाधिकृत अनुपस्थिति की संख्या अधिक थी। मिली शिकायत पर जब जांच की गई, तो शिक्षक की लापरवाही व शिकायत सही पाया गया। जांच रिपोर्ट के आधार पर जिला शिक्षा अधिकारी टीआर जगदल्ले ने शिक्षक मिलन सिंह धु्रव को निलंबित कर दिया है।

वहीं स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कंडेल में पदस्थ लावनी साहू सहायक शिक्षक प्रयोगशाला अपने शिक्षकीय कार्य से विमुख हो गई थी। शालेय आचरण नियमों के प्रतिकूल कृत्य करने निर्धारित समय पर विद्यालय में उपस्थित नही होने, उच्चाधिकारियों के आदेश की अवहेलना करने तथा कारण बताओ नोटिस का जवाब नहीं देने जैसे कई अन्य शिकायतों की जांच की गई।

जांच में लगे आरोप सही पाये जाने पर डीईओ टीआर जगदल्ले ने कड़ी कार्रवाई करते हुए शिक्षिका लावनी साहू को भी तत्काल निलंबित (Teachres Suspended) कर दिया है। निलंबन अवधि में दोनों शिक्षक-शिक्षिका का मुख्यालय कार्यालय-विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय धमतरी होगा।

You missed