Spread the love

कल्याण, 18 जनवरी| Teen Talaak For Compromising : महाराष्ट्र के कल्याण से शर्मसार करने देने वाला मामला सामने आया है| यहां रहने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर पति ने अपनी पत्नी को ऑफिस के बॉस के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए कहा, और जब पत्नी ने उसे मना किया तो वह नाराज हो गया| इसके बाद आरोपी ने सबके सामने उसे तीन तलाक दे दी |

क्या है पूरा मामला?

छत्रपति संभाजी नगर में रहने वाली पीड़िता की शादी जनवरी 2024 में कल्याण में रहने वाले एक शख्स से हुई थी| शुरुआती कुछ महीने उसका रिश्ता ठीक-ठाक रहा| लेकिन, कुछ वक्त बाद उसके पति ने उसे मायके से पैसे लाने के लिए परेशान करना शुरू कर दिया| आरोपी की एक शादी पहले भी हो चुकी (Teen Talaak For Compromising) थी|

दूसरी पत्नी पर बना रहा था प्रेशर

रिपोर्ट्स के मुताबिक आरोपी अपनी दूसरी पत्नी पर प्रेशर बना रहा था. उसका कहना था कि वह उसके साथ ही रहना चहता है और पहली पत्नी को तलाक देना चाहता है| इसके लिए उसे 15 लाख की जरूरत होगी| आरोप के मुताबिक शख्स ये पैसे वह मायके से मांगने का प्रेशर बना रहा था| महिला ने ऐसा करने से इनकार किया तो दोनों के बीच काफी विवाद भी हुआ|

बॉस से बनाओ शारीरिक संबंध

इसके साथ ही आरोपी पति अपने पत्नी पर ऑफिस पार्टी में बॉस के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए कह रहा था| लेकिन, दूसरी पत्नी ने मना कर दिया| जिससे वह नाराज हो गया और उसकी पिटाई कर दी. मामला इतना बढ़ गया कि आरोपी ने तीन बार तलाक कह (Teen Talaak For Compromising)दिया|

पाड़िता ने दर्ज कराई शिकायत

पीड़िता ने 19 दिसंबर को संभाजी नगर पुलिस थाने में जाकर मामला दर्ज करवाया और 20 दिसंबर को यह मामला कल्याण के बाजारपेठ पुलिस थाने में स्थानांतरित कर दिया गया| पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि जुलाई में वह उसे एक पार्टी में ले गया था और इस दौरान उसने उसे बॉस के साथ सोने की पेशकश की| हालांकि उसने इस बात से इनकार कर दिया| बाद में उसने घर पर लौटने के बाद अपने रिश्तेदारों के सामने तीन तलाक दे दिया|

पहली पत्नी से नहीं हुआ था पूरी तरह तलाक

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक दूसरी पत्नी को शादी के वक्त उसने यह नहीं बताया था कि उसकी पहली तलाक की कार्यवाही अभी तक लंबित है| शादी के बाद जब महिला को इस बारे में पता लगा तो इसको लेकर काफी विवाद भी हुआ|