Term Ended List : बड़ी खबर…! अकादमी और पीठों में मनोनित अध्‍यक्ष व सदस्‍यों का कार्यकाल समाप्‍त…देखें जारी आदेश

Spread the love

रायपुर, 25 नवंबर। Term Ended List : छत्‍तीसगढ़ में विभिन्‍न अकादमी और पीठों में पदस्‍थ करीब दो दर्जन से ज्‍यादा लोगों की सरकारी कुर्सी चली गई है। नियुक्ति के 2 वर्ष पूरा होने के साथ ही उनका कार्यकाल समाप्‍त होने का आदेश जारी कर दिया गया है।

संस्‍कृति एवं राजभाषा संचालनालय से जारी आदेश के अनुसार छत्‍तीसगढ़ संस्‍कृति परिषद के अधीन गठित विभिन्‍न अकादमी और पीठों में मनोनित अशासकीय अध्‍यक्ष व सदस्‍यों का 2 वर्ष का कार्यकाल पूरा हो गया है।

इनमें साहित्‍य अकादमी के अध्‍यक्ष ईश्‍वर सिंह दोस्‍त, आदिवासी लोक कला अकादमी के अध्‍यक्ष नवल शुक्‍ल, कला अकादमी के अध्‍यक्ष योगेंद्र त्रिपाठी, पदुमलाल पुन्‍नाला बक्‍शी पीठ के अध्‍यक्ष ललित वर्मा, श्रीकांत वर्मा पीठ के अध्‍यक्ष रामकुमार तिवारी सहित अन्‍य (Term Ended List) शामिल हैं।