Terrible Accident : बलौदाबाजार में पेट्रोल-डीजल से भरे टैंकर में लगी आग…! ड्राइवर-हेल्पर और लिफ्ट लेने वाला युवक बाहर नहीं निकल पाए…सिर्फ हड्डियां मिली

Spread the love

बलौदाबाजार, 06 जनवरी। Terrible Accident : छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में पेट्रोल-डीजल से भरा टैंकर कोयला लोड हाइवा से टकरा गया। हादसे के बाद टैंकर में आग लग गई। ड्राइवर और हेल्पर जिंदा जल गए। गाड़ियां भी जलकर राख हो गई हैं। मामला पलारी थाना क्षेत्र के गोंडा पुलिया मोड़ का है।

हादसे में चालक और हेल्पर जिंदा जले

मिली जानकारी के मुताबिक मरने वालों में शिवरीनारायण निवासी ड्राइवर छेदी पटेल और चांपा के उमरेली निवासी हेल्पर कान्हा वैष्णो शामिल हैं। ये दोनों टैंकर के ड्राइवर और हेल्पर थे। गाड़ी से दोनों की हड्डियां बरामद हुईं। इसमें ड्राइवर और हेल्पर के साथ लिफ्ट लेने वाला एक एक युवक भी जिंदा जल गया। लिफ्ट लेकर चढ़ा युवक बलराम कश्यप पकरिया थाना जिला जांजगीर का रहने वाला था। इसकी जानकारी सिर्फ बलराम के परिजनों को ही थी। मीडिया में खबर आने के बाद बलराम के परिजन घटना स्थल पहुंचे।

टैंकर ने खराब हाइवा को टक्कर मारी

जानकारी के अनुसार, टैंकर रायपुर के मंदिर हसौद डिपो से जांजगीर चांपा जा रहा था। टैंकर में 20 हजार लीटर पेट्रोल-डीजल भरा हुआ था। शनिवार रात करीब 9 बजे पलारी पहुंचा, तो गोंडा पुलिया मोड़ पर सड़क किनारे खराब हाइवा खड़ा था, जिससे टैंकर टकरा गया। टक्कर के तुरंत बाद टैंकर में आग लग गई।

बाहर नहीं निकल सके ड्राइवर-हेल्पर

बताया जा रहा है कि आग इतनी भीषण थी कि, कुछ ही मिनटों में पूरे टैंकर को अपनी चपेट में ले लिया। टैंकर के केबिन में फंसे ड्राइवर और हेल्पर बाहर नहीं निकल सके। आग के विकराल रूप और संभावित विस्फोट की आशंका के चलते कोई भी टैंकर के पास जाने की हिम्मत नहीं कर पाया।

कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

सूचना मिलते ही दमकल और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। आग पर काबू पाने में करीब 3 घंटे का समय लगा। जब आग बुझाई गई, तब टैंकर के अंदर से ड्राइवर और हेल्पर की हड्डियां बरामद हुईं। वहीं, दमकल की 4 गाड़ियों ने 10 टैंकर पानी और 700 लीटर फोम की मदद से आग पर काबू पाया।