पंचमहल, 15 जून। Terrible Lightning : गुजरात में पंचमहल जिले के गांव में हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां बारिश के बीच अचानक आकाशीय बिजली गिरने की घटना हो गई। जिससे पूरे गांव में दहशत फैल गई। दरअसल, एक घर पर आकाशीय बिजली गिरी, जिसके बाद पूरा घर आग से धधकने लगा। गनीमत रही कि परिवार के लोग चपेट में नहीं आए, लेकिन फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही पूरा सामान जलकर खाक हो गया।
जानकारी के अनुसार, यह घटना गुजरात में पंचमहल जिले के हालोल तालुका के कंटेली गांव में स्थित डभान फलिया गांव की है। गांव के रहने वाले नटूभाई बारिया का कहना है कि वे अपने परिवार के साथ घर में खाना खा रहे थे, तभी तेज गरज के साथ बिजली सीधे उनके घर पर गिर गई। बिजली गिरने से अचानक जोरदार धमाके के साथ घर में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही पलों में पूरा घर धू-धू कर जलने लगा।
घर में मौजूद नटूभाई बारिया और उनके परिजन किसी तरह बाहर भागे और जान बचाई। घर में आग की सूचना मिलते ही आस-पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बाल्टी व पाइप की मदद से आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग इतनी ज्यादा थी कि उनका प्रयास असफल रहा।
घटना की जानकारी मिलते ही हालोल फायर ब्रिगेड की टीम मौके (Terrible Lightning) पर पहुंची, लेकिन तब तक घर पूरी तरह जलकर खाक हो चुका था। आग की चपेट में आकर घर में रखा अनाज, पशु चारा, फर्नीचर, कपड़े और अन्य घरेलू सामान जलकर राख हो गया। पीड़ित परिवार का काफी नुकसान हुआ है। गनीमत रही कि इस भयानक अग्निकांड में परिवार का कोई सदस्य चपेट में नहीं आया। प्राकृतिक आपदाओं के प्रति सतर्कता और सुरक्षा इंतजाम बेहद जरूरी हैं।