Spread the love

नोएडा, 12 मार्च| Thar Wreaks Havoc In Heavy Traffic Video : दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर में तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला सामने आया है। नोएडा के सेक्टर 16 में एक थार चालक ने लापरवाही की हदें पार कर दी हैं।

थार के चालक ने जानलेवा स्टंट करते हुए बाइक-स्कूटी को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया है। इस पूरी घटना का हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है।

क्या है पूरा मामला?

नोएडा के सेक्टर 16 स्थित कार मार्केट में एक थार चालक ने सड़क पर रॉन्ग साइड गाड़ी चलाते हुए जानलेवा स्टंट किया। जानकारी के मुताबिक, गाड़ी में स्टीकर लगाने के बाद (Thar Wreaks Havoc In Heavy Traffic Video)हुए विवाद में थार चालक ने ये जानलेवा स्टंट किया और बाइक-स्कूटी को टक्कर मारकर फरार हो गया।

इस घटना का डरा देने वाला वीडियो सामने आया है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि चालक लापरवाही में तेजी से कार चला रहा है और बाइक-स्कूटी को टक्कर मारकर तेज रफ्तार में फरार हो जाता है।

पुलिस की टीम रवाना

नोएडा के सेक्टर 16 इस हैरान कर देने वाले और जानलेवा मामले के सामने आने के बाद पुलिस ने भी कार्रवाई शुरू कर दी है। वीडियो वायरल… इस घटना को लेकर थाना फेस 1 में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले के आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए थाना फेस वन की टीम रवाना हो गई (Thar Wreaks Havoc In Heavy Traffic Video)है। पुलिस ने कहा है कि जल् हीदी इन आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा और उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

You missed