Spread the love

चेन्नई। साउथ स्टार राम चरण और उनकी पत्नी उपासना कामिनेनी ने 20 जून को उपासना और राम चरण ने अपने पहले बेबी का स्वागत किया है. एक्ट्रेस ने हैदराबाद के अस्पताल में बेबी गर्ल को जन्म दिया है. अस्पताल से साउथ सुपरस्टार राम चरण का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.

RRR स्टार राम चरण और उपासना 11 साल पहले 14 जून 2012 में शादी के बंधन में बंधे थे. साउथ स्टार और उनकी पत्नी के बेबी के स्वागत की खबर हैदराबाद के अपोलो अस्पताल ने शेयर की, जिसे राम चरण के एक फैन क्लब ने भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसमें लिखा है, “मिस उपासना कामिनेनी और मिस्टर राम चरण की बेबी गर्ल का जन्म 20 जून 2023 को अपोलो हॉस्पिटल जुबली हिल्स-हैदराबाद में हुआ है. बेबी और मां दोनों बिल्कुल सुरक्षित हैं.

पिता चिरंजीवी ने बीते साल दी थी गुड न्यूज
बता दें इससे पहले राम चरण के पिता और साउथ सिनेमा के सुपरस्टार चिरंजीवी ने अपनी बहू उपासना की प्रेग्नेंसी की न्यूज फैंस के साथ शेयर की थी. उन्होंने अपने ट्वीट पर परिवार की खुशी एक्स्प्रेस करते हुए लिखा था, “हनुमान जी की कृपा से, हम ये शेयर करते हुए बहुत खुश हैं कि उपासना और राम चरण जल्द ही अपने पहले बेबी का स्वागत करने वाले हैं. ढेर सारा प्यार और आभार”.

You missed