इंदौर, 16 जुलाई। इंदौर की एक पॉश कॉलोनी में बीती रात चोरों का आतंक देखने को मिला। बदमाशों ने कॉलोनी में स्थित रिटायर्ड आईएएस अधिकारी के घर को निशाना बनाया और जेवर और नकदी चुराकर रफूचक्कर हो गए। घटना सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई है और पुलिस ने चड्डी बनियानधारी गिरोह पर शक जताया है, हालांकि ये अभी स्पष्ट नहीं है की ये किस गैंग का काम है।
अपर कलेक्टर के घर चोरी
चोरी की घटना इंदौर के बिचौली स्थित संपत फॉर्म में देखी गई। शहर में अपर कलेक्टर के पद पर रही रेणु पंत के बंगले में घुसे बदमाशों ने खिड़की का सरिया काटा और रुपए-जेवर लेकर फरार हो गए। जिस वक्त यह घटना हुई परिवार घर में सो रहा था और आवाज आने पर जब सभी की नींद खुली, तो बदमाश जो हाथ आया वो मौके से लेकर भाग निकले।