Theft in Ex CM : पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खेत में चोरी…पीतल के नल और मोटर की वायर काटकर ले गए

Spread the love

रायपुर, 14 फरवरी। Theft in Ex CM : छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के दुर्ग जिले के ग्राम कुरुदडीह स्थित खेत में चोरी की घटना सामने आई है। चोरों ने खेत में बने कमरे का ताला तोड़कर पीतल के नल और मोटर की वायर काटकर चुरा ली। जिनकी कुल कीमत लगभग 15000 रुपए आंकी गई है।

अमलेश्वर थाने में शिकायत दर्ज

इस घटना की शिकायत के आधार पर अमलेश्वर थाने में मामला दर्ज किया गया है। वहीं पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है। दुर्ग जिले के ग्रामीण एएसपी अभिषेक झा ने बताया कि चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

आरोपियों को जल्द किया जाएगा गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक खेत के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। ताकि चोरों की पहचान की जा सके. साथ ही स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। जिससे किसी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिल सके। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।