Theft in Govt Bungalow: Shiv Dahria is a man of tremendous character...! What else did MLA Ajay Chandrakar say...? listen to the videoTheft in Govt Bungalow
Spread the love

रायपुर, 5 जनवरी। Theft in Govt Bungalow : पूर्व मंत्री शिव डहरिया के बंगला खाली करते वक्त शासकीय सामानों को ले जाने का मामला गरमा गया है। इस मुद्दे पर विधायक अजय चंद्राकर ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि शिव डहरिया जबरदस्त चरित्र के धनी है। वहां सब कुछ भी संभव हो सकता है। उसके ऊपर व्यक्तिगत आरोप नहीं लगा सकते है लेकिन वहां सब कुछ भी संभव है। 

गौरतलब है कि शिव डहरिया का बंगला स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल को आबंटित किया गया है। बंगला खाली करने के बाद स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी बंगले के निरीक्षण पर पहुंचे थे, लेकिन बंगले के अंदर का नजारा देखकर मंत्रीजी का माथा चकरा गया। बंगले में लगे सरकारी बिजली के सामान, लाईट के पोल, एसी-टीवी, बाथरूम के फिटिंग्स, शीशा सहित बड़े पैमाने पर सामान उखाड़ कर ले जाया गया। इस नजारे को देखने के बाद स्वास्थ्य मंत्री जमकर नाराज हुए और उन्होने तत्काल मौके पर पीडब्लूडी के अधिकारियों को बुलाकर बंगले में लगे सामानों की लिस्ट से मिलान करने का निर्देश दिया गया। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने आरोप लगाया है कि शिव डहरिया के बंगला खाली करने के साथ ही लाखों का सामान गायब हो गया है।

मंत्री मुझे बदनाम करने की कौशिश : डहरिया

वहीं पूर्व मंत्री शिवकुमार डहरिया ने बंगले में हुई चोरी के आरोप में बयान दिया है। उन्होंने कहा कि PWD से NOC लेने के बाद ही मकान छोड़ा है। जो समान मैंने लगाया था वही निकाला है। मंत्री मुझे बदनाम करने की कौशिश कर रहे हैं। मैं मंत्री से बात करूंगा। पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने इस मामले को लेकर कहा कि, भाजपा मुझे बदनाम करने की साजिश कर रही है। भाजपा की सोच अनुसूचित जाति के प्रति ठीक नहीं है। मैं मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल से बात करूंगा, उन्हें मुझसे माफी मांगना चाहिए।

जांच के दिए निर्देश

इस मामले को लेकर मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने कहा कि, यह मुगलों की तरह बर्ताव है, मैं इससे बेहद व्यथित हूं। जैसे मुगल मंदिरों से हीरे सोने लूट लेते थे, ऐसा किया गया है। बंगले से कई सामान गायब है, टेलिफोन तक नहीं छोड़ा, मैंने इस संबंध में जांच के निर्देश दिए हैं। जांच के बाद जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उससे सामान की रिकवरी भी की जाएगी।

लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से इस बारे में जानकारी ली गई है। उनका आरोप है कि एसी, कांच के दरवाजे, मॉड्यूलर किचन, टाइल्स, बिजली के महंगे सामान समेत काफी सामग्री यहां से गायब मिली है। उनका कहना है कि, पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को हमने जांच करने और इस संबंध में आगे की कार्रवाई के लिए निर्देश दिए हैं।

इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ

छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने (Theft in Govt Bungalow) बताया कि, जो बंगला मुझे मिला है, उसमें जमकर लूट खसोट हुई है। राज्य के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ कि बंगला खाली करने के साथ सामान गायब हुआ हो। पूरे मामले की जांच कराएंगे, जितना भी सामान गायब हुआ, सबकी रिकवरी की जाएगी। जांच के आदेश दिए है, जो भी दोषी पाया जाएगा, उससे वसूली की जाएगी और कुर्की भी की जाएगी।

You missed