Spread the love

नई दिल्ली, 18 मार्च। There Is No Theft Here : चोरी की घटनाएं इतनी आम है कि आए दिन देश-दुनिया में हर रोज चोरी के लाखों रिपोर्ट दर्ज होते हैं। अधिकतर लोगों का मन इतना मैला हो चुका है कि लोग महंगे समान देखते ही उसे चुराने के बारे में सोचने लगते हैं।

ऐसे लोगों की नजरों के सामने अगर सोना-चांदी के जेवर दिख जाए फिर तो उन्हें चुराने से कोई नहीं रोक सकता। लेकिन ऐसा हर देश में संभव नहीं है, कुछ देशों में चोरी को लेकर इतने सख्त कानून हैं कि इंसान चोरी करने का ख्याल अपने मन में ला भी नहीं सकता। ऐसे देशों में खाड़ी के देश सबसे अव्वल हैं। इन देशों में चोरी को लेकर बेहद ही सख्त कानून हैं।

इन खाड़ी देशों में से ही एक देश है UAE, जहां चोरी करने पर आरोपी को कड़ी सजा दी जाती है, इसलिए खाड़ी के कुछ देश दुनिया के सबसे सुरक्षित देशों में से एक माने जाते (There Is No Theft Here) हैं और उनमें UAE का नाम भी शुमार है।

आखिर दुबई कितना सुरक्षित है?

UAE देश कितना सुरक्षित हैं, इसकी जांच करने के लिए एक लड़की ने एक प्रयोग किया। जहां उसने UAE के सबसे बड़े शहर दुबई में अपने सोने के जेवर एक BMW गाड़ी पर बाहर ही छोड़ दिए।

सिर्फ यह देखने के लिए कि दुबई में इन गहनों को कोई चुराता है भी या नहीं। लड़की तब हैरान रह जाती (There Is No Theft Here)है, जब वह देखती है कि आधे घंटे तक उसके सोने के गहने-जेवरात वैसे ही BMW गाड़ी पर खुले में पड़े रहे और उन्हें किसी ने छुआ तक नहीं।

दुबई में जो कुछ भी लड़की ने देखा वह देख हैरान रह गई 

वीडियो में एक लड़की को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि, “आइए देखते हैं कि आखिर दुबई कितना सुरक्षित है?” इसके बाद वह अपने गले में पड़े सोने के नेकलेस के साथ-साथ अपनी सोने की अंगूठी भी रख देती है और लड़की वहां से बगल के एक ज्वैलरी शॉप में चली जाती है।

अब लड़की यहां से BMW गाड़ी पर रखे सोने के जेवर को लेकर लोगों के नजरिए को ध्यान से देखती है। करीब आधे घंटे तक इंतजार करने के बाद लड़की बोलती (There Is No Theft Here)है कि, “आधे घंटे से इन सोने के गहनों को किसी ने छुआ तक नहीं। लोग वहां से सोने के गहनों को ऐसे नजरंदाज करके वहां से निकल रहे हैं, जैसे उन्हें इस चीज से कोई फर्क ही नहीं पड़ता।”