नागपुर, 02 जनवरी| Thieves Beat Him Death : महाराष्ट्र के नागपुर में चलती ट्रेन में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। यह वारदात दक्षिण एक्सप्रेस ट्रेन में हुई, जो हैदराबाद से दिल्ली जा रही थी। तभी नागपुर में हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया गया। नागपुर रेलवे पुलिस ने इस मामले में 4 युवकों को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।
जानकारी के अनुसार, मोबाइल और 1700 रुपये चोरी कर 4 युवको ने चलती ट्रेन में यात्री की हत्या कर दी। यात्री ने मोबाइल चोरो का विरोध किया तो चोरों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। आरोपियों ने युवक को इतना मारा कि उसने मौके पर ही दम तोड़ (Thieves Beat Him Death)दिया। मृतक की पहचान 30 साल के शशांक रामसिंह राज के रूप में की गई है।
जब चोरों ने युवक का मोबाइल फोन और पैसे चुरा लिया तो दोनो के बीच विवाद हो गया। ट्रेन की जनरल बोगी में मौजूद 4 युवकों ने 30 वर्ष के शशांक रामसिंह राज की पीट-पीटकर हत्या कर दी और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।
रेलवे पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों के नाम मोहमद फैयाज ,सय्यद समीर, मोहमद अमात और मोहमद खैसर बताए जा रहे (Thieves Beat Him Death) हैं। ये सभी हैदराबाद के रहने वाले हैं और दिल्ली जा रहे थे।
पुलिस ने बताया कि दक्षिण एक्सप्रेस ट्रेन जब नागपुर से गुजर रही थी तभी ट्रेन में हंगामा हुआ और हंगामा इतना बढ़ा की चार युवकों ने शशांक रामसिंह राज को हाथ और लात से मरना शुरू किया। चार लोगों ने इस कदर शशांक को पीटा की उसकी मौके पर मौत हो गई।