Threat to Journalist : ठेकेदार की दबंगई…! पत्रकार को जान से मारने की धमकी…पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग

Spread the love

राजिम/नवापारा, 20 अगस्त। Threat to Journalist : पत्रकारों पर बढ़ते हमलों की फेहरिस्त में एक और चिंताजनक मामला जुड़ गया है। गोबरा नवापारा में स्थानीय यूट्यूब पत्रकार नागेन्द्र निषाद को जान से मारने की धमकी दी गई है। वजह, उन्होंने वार्ड क्रमांक 03 में बन रही घटिया डामर सड़क निर्माण की सच्चाई उजागर की थी।

ठेकेदार को नहीं भाया सच

दरअसल, 18 अगस्त को एक यूट्यूब चैनल पर एक रिपोर्ट प्रकाशित की थी, जिसमें मोहल्लेवासियों की शिकायत के आधार पर निर्माणाधीन सड़क की निम्न गुणवत्ता को उजागर किया गया। रिपोर्ट में स्थानीय लोगों की नाराज़गी और प्रतिक्रिया भी दिखाई गई थी।

खबर के वायरल होते ही संबंधित ठेकेदार रजत बंगानी ने नागेन्द्र निषाद को 18 अगस्त की शाम करीब 6:57 बजे कॉल कर जान से मारने की धमकी दी। पत्रकार के मुताबिक, ठेकेदार ने धमकी भरे लहजे में कहा, “तुम्हें नहीं पता मैं कौन हूं… वीडियो डिलीट नहीं किया तो गाड़ी में घूमते-घूमते कुछ भी हो सकता है…हमारे 8-10 लोग मिलकर मारेंगे तो कैमरे में अच्छा रिकॉर्डिंग आएगा।” इसके अलावा उसने अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल किया और डराने की कोशिश की।

परिवार में दहशत

इस धमकी से नागेन्द्र और उनका परिवार सदमे में है। नागेन्द्र ने बताया कि पत्रकारिता के दौरान उन्हें फील्ड में अक्सर अकेले जाना पड़ता है, जिससे किसी भी अनहोनी की आशंका बढ़ गई है। उन्होंने गोबरा नवापारा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए ठेकेदार के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

कार्रवाई की मांग

घटना के विरोध में क्षेत्र के पत्रकार, सामाजिक कार्यकर्ता और बुद्धिजीवी भी एकजुट हो गए हैं। सभी ने इस हरकत की कड़े शब्दों में निंदा की और चेतावनी दी कि यदि दोषी ठेकेदार पर त्वरित और कठोर कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा।

यह घटना न सिर्फ एक पत्रकार को धमकाने (Threat to Journalist) की है, बल्कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर सीधा हमला है। अब देखना यह है कि पुलिस और प्रशासन पत्रकार की सुरक्षा और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की रक्षा में कितनी तत्परता और सख्ती दिखाते हैं।