Three Tier Panchayat Elections : त्रिस्तरीय पंचाय चुनाव…33 जिला पंचायत में से होंगे 16 जिला पंचायत अनुसूचित जनजाति… 13 जिला पंचायत अनारक्षित… ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षित नहीं…देखें List…

Spread the love

रायपुर, 11 जनवरी| Three Tier Panchayat Elections : छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनावों के साथ सरकार त्रिस्तरीय पंचाय चुनाव कराने की तैयारी कर रही है। जिसके लिए नगरीय निकायों के बाद अब जिला पंचायत अध्यक्ष के पदों के आरक्षण की प्रक्रिया पूरी हो गई है।

33 जिला पंचायत में से 16 जिला पंचायत अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित किया गया है। 4 अनुसूचित जारी और 13 जिला पंचायत अनारक्षित होंगे। वहीं एक भी जिला पंचायत को ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षित नहीं किया गया है।