Spread the love

मुंबई, 10 जनवरी| Struggle To Board The Train : आप अगर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव रहते हैं तो आपका मनोरंजन होने के साथ ही देश के अलग-अलग हिस्सों से जुड़ी कई जानकारियां भी आपको सोशल मीडिया पर मिल जाती हैं।

वहां की खूबी के साथ ही वहां के लोगों के लिए जो समस्याएं या फिर स्ट्रगल है, वो भी आपको सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पता चल जाता है क्योंकि कोई न कोई उस पर वीडियो बनाकर पोस्ट कर ही देता (Struggle To Board The Train)है। आप अगर सोशल मीडिया पर हैं तो फिर आपने अब तक ऐसे कई वीडियो देखे होंगे। अभी भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो आपको देखने चाहिए।

वायरल वीडियो में क्या दिखा?

अभी जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वो मुंबई लोकल ट्रेन का है। ट्रेन अभी प्लेटफॉर्म पर पहुंची है मगर अभी पूरी तरह से रुकी नहीं है। लेकिन ट्रेन में खाली जगह पकड़ना या फिर खाली सीट को पकड़ने के लिए लोग धीमी रफ्तार में चलती हुई ट्रेन ही चढ़ने लगते हैं।

पहले एक शख्स ऐसा करता है, फिर दूसरा, फिर तीसरा और इस तरह कई लोग बारी-बारी चलती ट्रेन में ही चढ़ते हुए नजर आते हैं और ट्रेन के रुकने के बाद तो लोग फटाफट चढ़ने लगते (Struggle To Board The Train)हैं ताकि उन्हें ट्रेन में जगह मिल जाए और वो अपने ऑफिस या काम पर समय से पहुंच सके।

आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @DealsDhamaka नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘भारत में जीवन कैसा दिखता है, दिन के अंत तक थाली में रोटी सब्जी परोसने के (Struggle To Board The Train)लिए। यह असली स्ट्रगल है।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को 2 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है।

वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- दो वक्त की रोटी थाली पर लाने के लिए, जान हथेली पर लेकर चल रहा है आम आदमी। दूसरे यूजर ने लिखा- ये अब रोटी सब्जी की बात नहीं रही, ये अब मकान, EMI और लोन के बारे में है। एक अन्य यूजर ने लिखा- पीक समय पर इससे भी बुरा होता है।