Balodabazar News : सैकड़ों की संख्या में भाजपा जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव कर दिया। रात 3 बजे तक जमकर हंगामा हुआ। बढ़ते विवाद को देखते हुए जिला मुख्यालय समेत अन्य थानों से पुलिस बल मंगाना पड़ा। वहीं इस हंगामे के आधे घंटे बाद ही पुलिस अधीक्षक ने टीआई व दो आरक्षकों को सस्पेंड (TI Suspended) कर दिया। पुलिस व भाजपा के बीच विवाद का ये मामला बलौदाबाजार जिले का है।
जानकारी के मुताबिक बलौदाबाजार जिले के पलारी थाने के टीआई केसर पराग को सूचना मिली थी कि नपं अध्यक्ष यशवर्धन उर्फ मोनू वर्मा अपने कुछ साथियों के साथ बस स्टैंड में शराब के नशे में तेज गाना सुन रहे हैं।
जिस पर थाना प्रभारी केसर पराग ने आरक्षक मनीष बंजारे और मोहन राय को मौके पर भेजा। यहां पुलिस के जवानों और वर्मा के लोगों के बीच जमकर विवाद हुआ। विवाद के बाद जिला अध्यक्ष सनम जांगड़े सहित बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पलारी थाने का घेराव कर दिया।
कार्यकर्ताओं ने दोनों कांस्टेबल और थानेदार पर कार्रवाई की मांग करने लगे। मामला बढ़ता देख एसपी विजय अग्रवाल ने घंटे भर के भीतर ही टीआई और दोनों कांस्टेबल सस्पेंड (TI Suspended) कर दिया। जिसके बाद जाकर मामला शांत हुआ।
वहीं इस संबंध में नगर पंचायत अध्यक्ष यशवर्धन का कहना है कि वे अपने कार्यालय के बाहर खड़े थे। घर जाने के लिए निकल ही रहे थे, इस दौरान उनकी कार में म्यूजिक कम साउंड में बज रहा था। इसी बीच पलारी पुलिस के दो सिपाही आए। मैं और मेरे साथी कुछ समझ पाते इससे पहले ही उन्होंने हाथापाई शुरू कर दी।
जबकि पुलिस का आरोप है कि नगर पंचायत अध्यक्ष शराब के नशे में थे। उनके कार में बज रही गाने की आवाज कम करने कहने पर विवाद करने लगे और उनसे हाथापाई की। बहरहाल इस मामले की जांच के लिए पुलिस अधीक्षक ने बलौदाबाजार डीएसपी को छानबीन कर एक सप्ताह में रिपोर्ट देने कहा है।