Ticket Cancellation: The pain of ticket cancellation was reflected on the face...! He said - New sheets are spread for the guests coming from outside...The people of the house sleep on the old sheets only...KnowTicket Cancellation
Spread the love

नई दिल्ली, 03 मार्च। Ticket Cancellation : लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की। इस लिस्ट में दिल्ली से पांच उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं जिसमें से चार मौजूदा सांसदों के टिकट काटकर नए चेहरों को मौका दिया गया है। जिन सांसदों का टिकट कटा है उनमें दक्षिणी दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी भी शामिल हैं।

टिकट कटने का दर्द बिधूड़ी के चेहरे पर साफ देखा गया। जब मीडिया ने बिधूड़ी से बात की तो उन्होंने इशारों- इशारों में नए उम्मीदवार पर निशाना साधते हुए कहा कि कई बार बाहर से आए मेहमानों के लिए नई चादर बिछाई जाती है जबकि घर के लोग पुरानी चादर पर ही सोते हैं।

रमेश बिधूड़ी ने कहा, ‘पार्टी हाईकमान ने क्या सोचा होगा ये उसकी नॉलेज में होगा। बड़ी पार्टी है, परिवारों की पार्टी नहीं है। हम लोग विचार के लिए लड़ने वाले लोग हैं। कार्यकर्ता हैं हम लोग। पार्टी में लोग आते हैं बाहर से तो उनके लिए जैसे मेहमान घर में आता है उसी तरह नई चादर बिछाई जाती है। परिवार के लोग पुरानी पर सोते कि आज मेहमान आया है। इसलिए परिवार के लोगों को मजबूत दिल करके मान सम्मान करके रखना होता है।’

बिधूड़ी ने आगे कहा, ‘कभी-कभी मेहमान के लिए साफ सुथरी सफेद चादर बिछानी पड़ती है। ये तो मेहमान हैं. हम तो घर के लोग हैं। घर की इज्जत रखनी है, घर के विचार को आगे बढ़ाना है, घर के मान सम्मान को बढ़ाना है, उसके लिए काम करना है और हम उसके लिए काम (Ticket Cancellation) करने वाले लोग हैं।’