Tiger Seen In Chhattisgarh: Tourists saw tiger here in Chhattisgarh, captured it in their mobile, watch videoTiger Seen In Chhattisgarh
Spread the love

Bilaspur News : छत्तीसगढ़ के अचानकमार टाइगर रिजर्व एरिया (ATR) में पर्यटकों को बाघ (Tiger Seen In Chhattisgarh) नजर आया है। अंबिकापुर के कुछ पर्यटक अपने परिवार के साथ ATR घूमने के लिए आए थे। उन्होंने पाली में शिवतराई से जिप्सी बुकिंग कराई थी। उनके अलावा दो और जिप्सी बुक कराई गई थी। दोपहर तीन से छह बजे तक पर्यटक एटीआर के अलग-अलग कोर एरिया में घूम रहे थे। इसी दौरान पर्यटकों ने बाघ को विचरण करते देखा।

अचानकमार टाइगर रिजर्व में बाघ को लेकर किरकिरी होती रही है। पर्यटकों को हमेशा यह शिकायत रहती है कि, एटीआर बाघ संरक्षित क्षेत्र है। इसके बाद भी, जब भी जाओ, बाघ दिखाई नहीं देता।

ऐसे में पर्यटकों की नजर जैसे ही बाघ (Tiger Seen In Chhattisgarh) पर पड़ी वो घबरा गए। उन्होंने चालक को जिप्सी रोकने के लिए बोला। फिर खुशी से झूम उठे और बाघ का वीडियो बनाना शुरू कर दिया। इस दौरान गाइड ने उन्हें जिप्सी से उतरने के लिए मना किया। इस बीच दूसरी जिप्सी में सवार पर्यटक भी वहां पहुंच गए, जिन्होंने बाघ को देखा।

एटीआर प्रबंधन के रिकार्ड में 10 से 11 बाघ हैं। फोर फेस मॉनिटरिंग के दौरान दल को इनके पद चिन्ह भी मिले हैं। साथ ही ट्रैप कैमरे भी उनकी तस्वीर कैद हुई है। कुछ शावक भी हैं, जिनकी संख्या प्रबंधन ने अब तक उजागर नहीं किया है।

प्रबंधन का दावा है कि आने वाले दिनों में अचानकमार टाइगर रिजर्व में बाघ हर दिन पर्यटकों को नजर आएगा। प्रबंधन कुनबा बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इसके लिए पेट्रोलिंग टीम भी बनाई गई है, जो केवल बाघों की मॉनिटरिंग करती है।