TIGER TERROR IN SURAJPUR: Tiger camp in Kudargarh, villagers living under the shadow of fear, now trying to catch the tiger in this way…TIGER TERROR IN SURAJPUR
Spread the love


SURAJPUR NEWS : छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के कुदरगढ़ वन परिक्षेत्र में बाघ की दहशत है. बाघ (TIGER TERROR IN SURAJPUR) को ट्रेस करने के लिए वन विभाग की टीम मुस्तैदी से जुटी हुई है. इस दौरान बाघ के मूवमेंट वाले क्षेत्रों से आम लोगों को दूर रहने की हिदायत दी गई है. संयुक्त वन मण्डलाधिकारी ओड़गी के नेतृत्व में चार टीमों का गठन किया गया है. वनपरिक्षेत्र अधिकारी कुदरगढ़ , परिक्षेत्र के सभी कर्मचारी, उड़नदस्ता सूरजपुर वन मण्डल और परिक्षेत्र अधिकारी बिहारपुर को मिलाकर चार टीमें बाघ को तलाश रही हैं

इस दौरान सभी उपस्थित सदस्यों को वन मण्डल अधिकारी सूरजपुर एवं प्रभात दुबे वन्यप्राणी विशेषज्ञ द्वारा संबोधित कर बाघ की ट्रेकिंग हेतु आवश्यक जानकारियां दी। साथ ही बरतने वाली सावधानियों से भली भांति अवगत कराया गया। “एण्टी स्नेअर वाक” का प्रशिक्षण दिया गया। सभी चारों दलों द्वारा विगत दिवस बाघ द्वारा मवेशियों के शिकार स्थल के आस-पास वनक्षेत्रों का सघन भ्रमण कर बाघ के आने तथा जाने के मार्ग को ट्रेस करने का प्रयास किया गया।

बाघ के लोकेशन पता करने के लिए ड्रोन कैमरे की सहायता भी ली जा रही है, ट्रेप कैमरा भी लगाया गया। विभिन्न दलों के द्वारा गश्ती करके बाघ की लोकेशन की जानकारी एकत्र करने की कोशिस की जा रही है, साथ साथ जंगल क्षेत्र में चरवाहों को मवेशी चराने के लिए न ले जाने हेतु समझाइस दिया गया तथा आस-पास के गांव से लगे वनक्षेत्रों में बाघ का विचरण हो रहा है, कोई भी जंगल में न जाने की मुनादी कराई गई।

अलग-अलग दल गश्ती करके बाघ (TIGER TERROR IN SURAJPUR) का लोकेशन खोज रहे हैं. गश्ती करके बाघ की लोकेशन की जानकारी इकट्ठा करने की कोशिश की जा रही है. साथ साथ जंगल क्षेत्र में चरवाहों को मवेशी चराने के लिए ना ले जाने के लिए समझाइस वन विभाग दे रहा है. आस-पास के गांव से लगे वनक्षेत्रों में बाघ का विचरण कर रहा है.इसलिए कोई भी गलती से भी जंगल के अंदर ना जाए इस बात को लेकर मुनादी कराई जा रही है.