Tiger: This area was shaken by the roar of the tiger, people got scared after hearing the roar, the forest department also got the evidence…!tiger
Spread the love

Balrampur News : छत्तीसगढ़ के बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में पिछले कुछ दिनों से बाघ (Tiger) ने आतंक मचा रखा है। वह आए दिन मवेशियों को मारकर खा रहा है। बाघ की लगातार दहाड़ से यह इलाका थर्रा उठा है। वहीं ग्रामीणों को जंगल की ओर न जाने की समझाइश दी जा रही है।

रामानुजगंज और बलरामपुर फॉरेस्ट रेंज में बीते कुछ दिनों से बाघ की मूवमेंट को वन विभाग ट्रैक कर रहा है। शुक्रवार को बाघ के फुट प्रिंट दिखाई देने के बाद हड़कंप मच गया है, जिसके बाद वन विभाग अलर्ट हो गया। फॉरेस्ट की टीम फुट प्रिंट को ट्रैक कर टाइगर की मूवमेंट को ट्रैक करने की कोशिश कर रही है।

रामानुजगंज रेंजर संतोष पांडेय ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि पिछले तीन-चार दिनों से हमारे वन पी 979 जंगल में बाघ (Tiger) के फुट प्रिंट मिल रहे हैं। ये पलगी सुरहर और त्रिकुंडा गांव के आसपास का क्षेत्र है। वन विभाग की टीम लगातार बाघ के पैरों के निशान की मॉनिटरिंग कर रही है।

वहीं आसपास के गांव के लोगों को जंगल में ना जाने को कहा गया है। जंगल से लगे कई गांवों में अलर्ट जारी करते हुए बाघ के मूवमेंट की मुनादी कराई गई है। रेंजर ने बताया कि वन विभाग की टीम सुबह से लेकर शाम तक जंगल में नजर रख रही है। लगातार गश्त भी किया जा रहा है। लोगों को समझाइश दी जा रही है वे घरों में ही रहे, शाम के बाद जंगल की तरफ न जाएं।

You missed