रायपुर, 04 फरवरी। Tomorrow CG Assembly : छत्तीसगढ़ सरकार में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कांग्रेस पर छत्तीसगढ़ को खोखला बनाने का आरोप लगाया है। वित्तमंत्री का आरोप है कि कांग्रेस ने पिछले 5 साल में छत्तीसगढ़ को खोखला बना दिया है।
कांग्रेस की सरकार ने हर सिस्टम को बिगाड़ा ताकि उनके नेताओं की जेब में पैसा पहुंचे। इतना ही नहीं उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ राज्य को दिवालियापन की कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है। इसके बावजूद थोड़ा इंतजार करें, छत्तीसगढ़ सरकार ऐतिहासिक बजट पेश करेगी।
आपको बता दें छत्तीसगढ़ की नई सरकार का पहले बजट सत्र कल यानी सोमवार से शुरू होने वाला है। 9 फरवरी को वित्त वर्ष 2024-2025 के लिए राज्य का बजट पेश किया जाएगा। वित्त मंत्री ओपी चौधरी दोपहर 12.30 बजे बजट पेश करेंगे। छत्तीसगढ़ की दिशा इस बजट से तय होगी। राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा की जाएगी। दिवंगतों को सदन में श्रद्धाजली देंगे। सत्र में पक्ष और विपक्ष के विधायकों ने 2262 प्रश्न लगाए हैं। विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि सत्र के दौरान कुल 20 बैठकें होंगी। सत्र का समापन 1 मार्च को होगा। इस बजट सत्र (Tomorrow CG Assembly) से जनता को भी काफी उम्मीदें हैं।