रायपुर, 05 अक्टूबर। Top Naxalite Leader Killed : नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिले के सीमा पर हुए नक्सली हमले में जहां जवानों ने बिना किसी हानि के नक्सलियों के 31 लाल लड़ाकू को मार गिराया है। वहीं नक्सल रणनीति को लेकर नक्सलियों के टॉप लीडर भी आये हुए थे।
अब पुलिस शिनाख्ती के बाद ही पता चलेगा कि कौन कितने लाख रुपये का इनामी था। इस बीच चर्चा है कि नक्सलियों के टॉप लीडर कमलेश, नीति उर्फ उर्मिला इन 31 नक्सलियों में से शामिल थे, जिन्हें जवानों ने मार गिराया है। फिलहाल, पुलिस शवों की शिनाख्ती के बाद ही क्लीयर करेगी कि टॉप लीडर कमलेश, नीति उर्फ उर्मिला मारे गये हैं या नहीं।
नक्सलियों की कंपनी नंबर 6 ध्वस्त
बताया जा रहा है कि नारायणपुर और दंतेवाड़ा के सीमा से लगे नेदुर और थुलथुली गांव में सीनियर नक्सलियों की टीम जिसमें प्लाटून नंबर 6, प्लाटून नंबर 16, ईस्ट बस्तर डिवीजन के साथ ही इंद्रावती एरिया कमेटी के दर्जनों नक्सलियों के साथ ही नक्सलियों के टॉप लीडर जिसमें कमलेश, नीति उर्फ उर्मिला के अलावा अन्य बड़े नक्सली बैठक में शामिल होने आये थे। अचानक से नक्सलियों की इस हाई लेवल मीटिंग की जानकारी लगते ही पुलिस ने अपने जवानों को उनकी मांद में घुसाकर 31 नक्सलियों को मार गिराया।
कई घंटों की पैदल यात्रा के बाद पुलिस जवान नक्सलियों के माद में घुसे। अचानक से पुलिस जवानों को देख जब तक नक्सली कुछ समझ पाते दोनों ओर से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू हो गई। जवानों ने नक्सलियों का मुंहतोड़ जवाब दिया। इस फायरिंग में 31 नक्सली मारे गए। वहीं 25 नक्सली घायल हुए हैं। 94 नक्सली पुलिस को भारी पड़ता देख भाग निकले।
जवानों ने नक्सलियों के मंसूबों पर फेरा पानी
बताया जा रहा है कि जिस जगह नक्सलियों के टॉप लीडरों की बैठक चल रही थी, उसे काफी सुरक्षित इलाका माना जा रहा था, नक्सलियों ने कभी भी नहीं सोचा था कि पुलिस इस जगह तक पहुंचने के साथ ही 31 नक्सलियों को मार गिराएगी।
इस सफलता को लेकर ये बात सामने आ रही है कि नक्सलियों के प्लाटून नंबर 6 को काफी नुकसान पहुंचा है, हालांकि बस्तर से नक्सलियों की पूरी बटालियन अभी खत्म नहीं हुई है। उनके खिलाफ लड़ाई अभी बाकी है।
वहीं नक्सल रणनीति को लेकर नक्सलियों के टॉप लीडर भी आये हुए थे। अब पुलिस शिनाख्ती के बाद ही पता चलेगा कि कौन कितने लाख रुपये का इनामी था। इस बीच चर्चा है कि नक्सलियों के टॉप लीडर कमलेश, नीति उर्फ उर्मिला इन 31 नक्सलियों में से शामिल थे, जिन्हें जवानों ने मार गिराया है। फिलहाल, पुलिस शवों की शिनाख्ती के बाद ही क्लीयर करेगी कि टॉप लीडर कमलेश, नीति उर्फ उर्मिला मारे गये हैं या नहीं।