Tragic Accident: Car mounted on footpath in front of Red Cross Hospital...3 killed...painful VIDEO revealedTragic Accident
Spread the love

भोपाल, 01 दिसंबर। Tragic Accident : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां लिंक रोड नंबर एक पर रेडक्रॉस हॉस्पिटल के सामने कार अनियंत्रित होकर फुटपाथ पर चढ़ गई। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए।

इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को हमीदिया हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक, कार सवार लोग न्यू मार्केट से बोर्ड ऑफिस की ओर कार से जा रहे थे। उसी दौरान रेडक्रॉस हॉस्पिटल के सामने शिवाजी नगर चौराहा पर हादसा हो गया।

तेज रफ्तार कार ब्रेकर पर उछलकर फुटपाथ पर चढ़ गई। हादसे में कार सवार विक्रम गुप्ता और अभिराज सिंह की मौत हो गई। वहीं कार में सवार अन्य तीन लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि, नसरुल्लागंज (सीहोर) के रहने वाले विक्रम गुप्ता और अभिराज सिंह अपने दोस्तों के साथ भोपाल घूमने आए थे। कार की रफ्तार तेज होने की वजह से हादसा (Tragic Accident) हुआ।