Spread the love

धमतरी, 15 मई। Tragic Accident : धमतरी जिले के सिद्ध बाबा पहाड़ी क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ है, जिसमें एक मालवाहन वाहन खाई में गिरने से छह महीने के मासूम की कुचल कर मौत हो गई। यह घटना उस समय हुई जब परिवार के सदस्य मुंडन संस्कार के बाद लौट रहे थे।

दरअसल, गौरेला के सिंगल टोला में रहने वाले परिवार के कई लोग बच्ची का मुंडन कराने अमरकंटक गए थे। सभी मालवाहक ने सवार होकर गए थे। मुंडन संस्कार कराने के बाद लौटने के दौरान मालवाहक अमरकंटक गौरेला मार्ग पर स्थित सिद्ध बाबा पहाड़ी के पास अनियंत्रित होकर लगभग 20 फीट गहरी खाई में जा गिरा। इस दर्दनाक हादसे में मुंडन के लिए लाई गई मासूम बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वाहन में सवार अन्य लोग घायल हो गए।

हादसा इतना भयावह था कि बच्ची का सिर धड़ से अलग हो गया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी जान चली गई। सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कुछ घायलों को बिलासपुर रेफर किया जा रहा है। मालवाहक चालक को हिरासत में ले लिया गया है।