Tragic Accident : कोरबा से दुखद खबर…! भारी बारिश के कारण कुआं धंसा…मलबे में एक ही परिवार के 3 लोग दबे…यहां देखिए VIDEO

Spread the love

कोरबा, 29 जुलाई। Tragic Accident : छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में भारी बारिश के चलते एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। कटघोरा थाना क्षेत्र के बनवार गांव में एक पुराना कुआं अचानक जमींदोज हो गया, जिसमें एक ही परिवार के तीन लोग छेदू राम श्रीवास उम्र 65 वर्ष, कंचन बाई श्रीवास उम्र 53 वर्ष और गोविंद श्रीवास उम्र 30 वर्ष मलबे में दब गए। हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, बारिश के बीच तीनों सदस्य कुएं में लगे मोटर पंप को निकालने का प्रयास कर रहे थे, तभी अचानक कुएं की जमीन धंस गई और तीनों लोग गड्ढे में समा गए। आशंका जताई जा रही है कि तीनों की मौत हो चुकी है, हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

युद्धस्तर पर जारी रेस्क्यू ऑपरेशन

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और आपदा बचाव दल मौके पर पहुंच गया है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और मलबे को हटाने का काम तेजी से किया जा रहा है। गांव में मातम का माहौल है और बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर एकत्र हो गए हैं।

भारी बारिश बनी हादसे की वजह

प्राथमिक जानकारी के अनुसार, पिछले कई दिनों से हो रही लगातार बारिश के चलते जमीन कमजोर हो गई थी, जिससे कुएं की मिट्टी बैठ गई और यह हादसा हो गया। प्रशासन की ओर से अब आसपास के पुराने कुओं और अन्य जोखिम भरे स्थानों का भी निरीक्षण किया जाएगा।

कटघोरा टीआई धरम नारायण तिवारी (Tragic Accident) ने कहा कि बीती रात परिवार के लोग 10 बजे रात तक टीवी देख रहे थे और सुबह धंसे कुआं के पास उनके चप्पल तैर रहे है। इससे अंदेशा लगाया जा रहा कि मलबे में धंस गए है।हादसे की जानकारी मिलते ही रेस्क्यू की जा रही है।