Spread the love

सीधी, 10 मार्च। Tragic Road Accidents : जिले के उपनी गांव में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई और 14 लोग घायल हो गए। यह हादसा देर रात करीब 2:30 बजे हुआ। एक तूफान वाहन, जिसमें लगभग 22 लोग सवार थे, मैहर शारदा देवी मंदिर में मुंडन कराने जा रहा था। यह वाहन मटिहानी गांव से आ रहा था। सीधी से बहरी की ओर जा रहे एक बल्कर से इसकी सीधी टक्कर हो गई। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।

एक ही परिवार के थे सभी सदस्य

तूफान वाहन में सवार लोग एक परिवार के थे, जो बच्चे का मुंडन कराने मैहर जा रहे थे। अचानक सामने से आ रहे बल्कर से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि तूफान वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 14 लोग घायल हो गए।

प्रशासन ने शुरु किया राहत और बचाव

सूचना मिलते ही जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। 9 गंभीर रूप से घायलों को रीवा रेफर कर दिया गया। 5 घायलों का सीधी जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

परिजनों को आर्थिक सहायता का ऐलानडी

एसपी के अनुसार, ‘रात्रि 2:30 मिनट पर जानकारी प्राप्त हुई कि सीधी की ओर से जा रहा बल्कर और बहरी तरफ से आ रहे तूफान में भिड़ंत हुई है, जिसमें 14 लोग घायल हुए हैं, 7 की मौत हुई है। अन्य लोगों के उपचार जिला अस्पताल में कराया जा रहा है।’ हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की (Tragic Road Accidents) घोषणा की है।