Tragic Suicide : अकलतरा में दुखद आत्महत्या…! बच्चे को गोद में लेकर ट्रेन के आगे लगाई छलांग मां…मौके पर ही मौत…शव से लिपटकर रोता रहा मासूम

Spread the love

जांजगीर-चाम्पा, 22 जून। Tragic Suicide : अकलतरा क्षेत्र की एक महिला ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना कल्याणपुर रेलवे फाटक के पास की है। इसका सबसे दुखद पहलू यह है कि महिला अपने एक साल के बच्चे के साथ ट्रेन के आगे कूद गई। इस घटना में महिला की कटकर मौत हो गई। लेकिन सौभाग्य से उसका बच्चा सुरक्षित है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और बच्चे को अकलतरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।

घरेलू विवाद के कारण उठाया यह कदम

मिली जानकारी अनुसार, मृतका की पहचान कल्याणपुर के पास ग्राम पंचायत दर्री टांडे की शिवकुमारी के रूप में हुई है, जिसके पति मंतराम बताया जा रहा है। महिला घर से बाहर दूसरे शहर में रहकर काम करती थी, दो तीन दिन पहले बाहर से वापस लौटी थी। रात में संभवतः घरवालों के साथ विवाद हुआ होगा। जिसके बाद वह अपने लगभग 1 साल के बच्चे को लेकर घर से निकल गई।

बच्चे को नहीं आई खरोच

बता दें कि महिला कल्याणपुर और कोटमी सोनार को जोड़ने वाली रेलवे ट्रैक पर आई और जान देने की नीयत से ट्रेन के नीचे आ गई। महिला का साल भर का बेटा ट्रैक में गिरा रोता रहा। बच्चे के रोने की आवाज सुनकर किसी ने इस घटना की सूचना अकलतरा रेलवे स्टेशन में दी और बच्चे को अकलतरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। बच्चा पूरी तरह सुरक्षित है। आस-पास के लोगों का ऐसा मानना है कि बच्चे के ऊपर और अगल-बगल से दो -तीन ट्रेनें गुज़री हैं लेकिन बच्चे को कुछ नहीं हुआ। देखने वालों ने इसे भगवान का चमत्कार बताया।

जानकारी के अनुसार, शिवकुमारी का पहले विवाह हो चुका है और पहले पति से उसके दो बच्चे हैं। यह बच्चा उसके दूसरे पति मंतराम से है। मंतराम की पहली पत्नी ने भी आग लगाकर आत्महत्या (Tragic Suicide) कर ली थी। फिलहाल पति घर में नहीं है। रेलवे पुलिस ने इस पूरे घटना की सूचना अकलतरा थाना पुलिस को दे दी है।