Train Accident: Rumor of fire in the express...! People jumped off the train to save themselves...another train coming from the opposite direction crushed 11 people...see the video hereTrain Accident
Spread the love

जलगांव, 22 जनवरी। Train Accident : महाराष्ट्र के जलगांव के परांडा रेलवे स्टेशन पर एक दर्दनाक हादसा हो गया है। पुष्पक एक्सप्रेस के यात्रियों को कर्नाटक एक्सप्रेस ने कुचल दिया। दरअसल, पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह फैल गई थी, इससे यात्रियों में हड़कंप मच गया और उन्होंने आननफानन में ट्रेन से छलांग लगा दी। उसी समय कर्नाटक एक्सप्रेस विपरीत दिशा से आ रही थी। लिहाजा पुष्पक एक्सप्रेस के कई यात्री कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए।

इस भीषण हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई है। करीब 6-7 घायलों को पाचोरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि ये हादसा जलगांव से 20 किलोमीटर दूर हुआ। जिला प्रशासन के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। शुरुआती जानकारी के मुताबिक पुष्पक एक्सप्रेस के कई यात्री बोगी से कूद गए और दूसरी तरफ से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए। पुष्पक एक्सप्रेस लखनऊ से मुंबई जा रही थी।

एक एजेंसी के मुताबिक जहां घटना हुई उस जगह पर शार्प टर्न था। इस वजह से दूसरे ट्रैक पर बैठे पैसेंजर्स को ट्रेन के आने का अंदाजा नहीं लगा। यही वजह है कि कर्नाटक एक्सप्रेस से इतने यात्री कुचल गए।

ट्रेन के पहियों से धुआं निकलने पर फैली अफवाह

पुष्पक एक्सप्रेस को उस समय रोका गया था, जब B4 बोगी के पहियों से धुआं निकलने लगा। इसी बीच ये अफवाह फैल गई कि ट्रेन में आग लग गई है, इसीलिए ट्रेन को रोका गया है। आननफानन में लोग ट्रेन से कूदकर ट्रैक पर आ गए। उसी वक्त मनमाड से चलकर भुसावल की ओर जा रही कर्नाटक एक्सप्रेस दूसरे ट्रैक से गुजरी। कर्नाटक एक्सप्रेस ने इन यात्रियों को कुचल दिया। इसमें 11 लोगों की मौत हो गई।

CM योगी ने जताया दुख

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुष्पक एक्सप्रेस दुर्घटना (Train Accident) पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने घायलों के लिए पर्याप्त चिकित्सा उपचार के आदेश दिए हैं, साथ ही यात्रियों की मौत पर भी शोक व्यक्त किया है।

इसी बीच रेलवे अधिकारियों के अनुसार ये हादसा तब हुआ जब पुष्पक एक्सप्रेस में सवार यात्री ट्रेन के पहियों से धुआं निकलने के बाद आग लगने की आशंका से बचने के लिए जल्दबाजी में पटरियों पर कूद गए। यात्रियों के अचानक पटरियों पर आ जाने से यह हादसा हुआ।