Spread the love

नई दिल्ली, 17 फरवरी। Train Accident Video : आज भी जब कभी लोगों को कहीं दूर सफर करना होता है तो वो ट्रेन का ही चयन करते हैं। आप भी शायद ऐसा ही करते होंगे। मगर कई बार ऐसा होता है कि किसी कारण से लोग रेलवे स्टेशन पर देर से पहुंचते हैं और ऐसा स्थिति में कई बार लोग चलती ट्रेन में भी चढ़ने की कोशिश करने लगते हैं।

ऐसा करना खुद की जान के साथ खिलवाड़ करने जैसा होता है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ऐसे कई वीडियो वायरल हुए हैं जिसमें नजर आया है कि चलती ट्रेन में चढ़ने के कारण कई लोगों की जान खतरे में गई है। अभी भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है और उसमें भी कुछ ऐसा ही नजारा दिखाई दे रहा है।

वायरल वीडियो में क्या दिखा?

अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आ रहा है उसमें नजर आता है कि एक ट्रेन प्लेटफॉर्म से चलने लगी है और तभी एक शख्स अपना बैग लिए वहां पहुचंता (Train Accident Video)है। वो चलती ट्रेन में ही चढ़ने की कोशिश करने लगता है मगर वो गिरकर ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच में आ जाता है।

उसकी किस्मत अच्छी थी कि वहां पर उस समय एक RPF अधिकारी मौजूद था जिसने यह सब देख लिया। उसकी मदद के लिए वो तुरंत भागा और उसे पकड़कर बाहर निकालने लगा। कुछ ही सेकंड में वो उस आदमी को सही सलामत बाहर निकाल लेता है।

यहां देखें वायरल हो रहा वीडियो

क्या है यह पूरा मामला?

आपको बता दें कि यह मामला मुंबई के अंधेरी रेलवे स्टेशन का है। स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 8 से लोक शक्ति ट्रेन रवाना हो रही थी और तभी राजेंद्र मांगीलाल नाम का यात्री चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास करने लगता है। मगर वो प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच में आ जाता (Train Accident Video)है। यह घटना वहां मौजूद मुंबई रेलवे के सहायक उप निरीक्षक पहुप सिंह देखते हैं और तुरंत उसकी जान बचा लेते हैं।

उस यात्री ने बताया कि वो अंधेरी सात बंगला बेस्ट में रहता है और उसे अहमदाबाद जाना था मगर जब वो प्लेटफार्म पर पहुंचा तो गाड़ी चलने लगी थी। इस कारण उसने चलती गाड़ी में चढ़ने की कोशिश की और संतुलन बिगड़ने से गिर गया। उसने अपनी जान बचाने वाले RPF कर्मियों का धन्यवाद किया। उसके बाद उस शख्स को अरावली गाड़ी से अहमदाबाद भेज दिया गया।