नई दिल्ली, 25 अप्रैल। Train Ka Safar Video : ट्रेन का सफर सुकून से कट जाए, इसके लिए लोग कम से कम थर्ड एसी में अपना टिकट करवाते हैं। लेकिन क्या आप ये सोच सकते हैं कि ट्रेन के जनरल कोच में सुकून से आप यात्रा कर पाएं। जनरल कोच में भीड़ ही इतनी होती है कि लोगों का पैर तक रखना मुश्किल हो जाता है।
लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने इस बात को गलत साबित कर दिखाया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ट्रेन के जनरल कोच में लोग ना सिर्फ सुकून से यात्रा कर रहे बल्कि उसके अंदर ही बेड लगाकर आराम फरमाते भी दिख रहे हैं|
ट्रेन को होटल बना दिया
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक पैसेंजर ट्रेन के जनरल कोच में कुछ लड़के बेड लगाकर सोते दिख रहे हैं। वहीं पास में दो तीन साइकिल भी खड़ी की गईं (Train Ka Safar Video)हैं। देखने से नजारा बिहार के तरफ का लग रहा है। ट्रेन में लोगों को ऐसे बेड लगाकर आराम फरमाते देख लोग हैरान रह गए। लेकिन नेटिजन्स ने ये भी माना कि बिहार में कुछ भी हो सकता है, इसलिए ये भी संभव है।
यूं तो ट्रेन में आप अलग-अलग जगहों के लोगों को यात्रा करते देखेंगे। लेकिन इन सबमें बिहार के लोगों की बात ही अलग है। कुछ ऐसे ही अलग अंदाज से अपनी पहचान उजागर करने वाले बिहार के लोगों को बड़ी ही आसानी से पहचाना जा सकता है।
वीडियो पर लोगों ने ऐसे किया रिएक्ट
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @altu.faltu नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग कमेंट कर अपनी तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। जहां कुछ यूजर्स ने इसे मजेदार बताते हुए कहा कि बिहार में ट्रेनों के अंदर इस तरह के नजारे दिखने बेहद ही आम बात हैं।
बेड छोड़िए वहां लोग घास ढोने के लिए भी ट्रेन का इस्तेमाल करते (Train Ka Safar Video)हैं। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, “भारत के लोग जुगाड़ में माहिर होते हैं लेकिन प्रो जुगाड़ी सिर्फ एक बिहारी ही हो सकता है। दूसरे ने लिखा- इन्होंने तो ट्रेन को ही होटल बना दिया।”