पटना, 28 मार्च| Train Ka Viral Video : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म अपने यूजर्स को हर कुछ पोस्ट के बाद एक ऐसा पोस्ट जरूर ही दिखा देता है जिसे देखने के बाद वो यूजर्स हैरान हो जाते हैं। सोशल मीडिया पर ऐसे एक से बढ़कर एक पोस्ट वायरल होते हैं और उसमें कुछ ऐसा नजर आता है जो लोगों ने पहले कभी नहीं देखा होता है या फिर ऐसा कभी सोचा तक नहीं होता है।
आप अगर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हैं और रेगुलर एक्टिव रहते हैं तो फिर आपने भी तमाम ऐसे पोस्ट देखे ही होंगे। अभी भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आइए आपको बताते हैं कि उस वीडियो में क्या नजर आया।
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसकी शुरुआत में तो बंदा चलती ट्रेन के दरवाजे पर खड़े होकर बाहर का नजारा दिखाता है। अब यह देखकर समझ में नहीं आता है कि इसमें हैरान होने लायक क्या है। मगर जैसे ही वो आदमी कैमरे को ट्रेन के अंदर करता है, तो हैरान करने वाला नजारा दिख ही जाता है।
वीडियो में दिखता है कि उस पैसेंजर ट्रेन में दो साइकिल और एक चौकी रखा हुआ (Train Ka Viral Video)है। जिन लोगों को चौकी के बारे में नहीं पता है उन्हें बता दें कि यूपी और बिहार में चौकी का चलन बहुत है जो बैठने और सोने के लिए इस्तेमाल होता है। ट्रेन के अंदर चौकी होने के कारण ही वीडियो वायरल हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर sigmamen65 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘बिहार बिगनर्स के लिए नहीं है।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को 38 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है।
वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- खुद की सीट खुद लेकर चलो। दूसरे यूजर ने लिखा- भाई मैंने तो बकरी ले जाते हुए देखा (Train Ka Viral Video)है। तीसरे यूजर ने लिखा- सीट कन्फर्म। चौथे यूजर ने लिखा- भाई जनरल से होगा न तो सीट नहीं मिली होगी।